‘कियारा आडवाणी ने करवा रखा है सिद्धार्थ मल्होत्रा पर काला जादू, तुम बचा लो’: अलीजा और हुस्ना ने एक्टर की फैन से ठगे 50 लाख रुपए
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैन पेज पर 50 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगा है। अमेरिका में रहने वाली मीनू वासुदेवा नाम की यूजर ने @desi_girl334 हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि मल्होत्रा के फैन पेज की मैनेजर अलीजा और हुस्ना परवीन ने उन्हें कियारा और सिद्धार्थ की इनसाइड स्टोरी देने के नाम पर लाखों का चूना लगाया। माीनू का इस पूरे मामले पर पोस्ट वायरल होने के बाद अब अभिनेता ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “मेरी जानकारी में आया है कि कुछ फ्रॉड एक्टिविटी और स्कैम सोशल मीडिया पर मेरे नाम से चल रहे हैं जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि ये लोग मेरी फैमिली से नाता रखते हैं या फिर मेरे समर्थक हैं। इस नाम पर वो लोगों से पैसा भी माँग रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ना तो मैं, ना ही मेरे परिवार का कोई सदस्य और ना ही मेरा कोई समर्थक सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधि में लिप्त है। अगर आपके संपर्क में कोई भी ऐसा फर्जीवाड़ा आता है तो उसके लिए शिकायत करें और किसी भी तरह की झूठी जानकारी को फैलने ना दें। मेरे प्रशंसक ही मेरी सबसे ब...