भगवा कुर्ता, शिखा… पैसे लेकर बना देता है IPS: मिथिलेश मांझी की जिस कहानी को बिहार पुलिस ने पाया फर्जी, उस पर बनी फिल्म में विलेन ‘चोटीवाला’
फर्जी आईपीएस की फर्जी कहानी में सनातन को किया गया बदनाम पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक मिथलेश मांझी नाम के लड़के के फर्जी आईपीएस बनकर घूमने का मामला का खूब वायरल हुआ था। मिथलेश मांझी आईपीएस की वर्दी पहन जगह-जगह घूमता था। जब एक दिन उसे पुलिस ने पकड़ा तो उसने थाने में बताया कि किसी ने उससे 2.5 लाख रुपए लिए थे और उसे ये कह दिया था कि वो अब आईपीएस बन गया है। शुरू में लोगों को उस लड़के पर दया आई कि किस तरह कोई गाँव के एक लड़के ठग सकता है। हालाँकि बाद में जब पुलिस ने इस मामले की छानबीन की तो पता चला कि मिथलेश मांझी ने पूरी कहानी फर्जी गढ़ी थी और वो खुद ही पुलिस की यूनिफॉर्म सिलवाकर घूमता था। फर्जी आईपीएस की फर्जी कहानी पर छपी थी रिपोर्टें इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलीं। पहले जहाँ लोग उसपर तरस खा रहे थे व...