मोदी ने दिसम्बर 30 को डिजिधन मेले के समापन अवसर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 'Bheem' एप लांच किया। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला, उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि आज बड़े बड़े पदों पर रहे लोग भी कहते हैं कि ये कैसे हो सकता है, देश में इतने आदमी गरीब हैं, इतने आदमी अनपढ़ हैं, मोबाइल फोन कहाँ है जो मोदी कैशलेस की बात कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि निराशा में पले बढे लोगों के लिए मेरे पास कोई औषधि नहीं है लेकिन आशावादी लोगों के लिए मेरे पास हजारों औषधि हैं। उन्होंने कहा कि Bhim एप आशावादी लोगों के लिए ऐसी औषधि है जो उन्हें बहुत लाभ देगी और सिक्कों और नोटों में होने वाला व्यापार डिजिटल पेमेंट में बदल जाएगा। मोदी ने कहा कि आज कोई धोबी और छोटी सी हजाम की दुकान चालाने वला सोच भी नहीं सकता कि बैंक उन्हें लोन भी दे सकता है। कोई अखबार बेचने वाले भी नहीं सोच सकता कि बैंक उसे पैसे देगा, इसका कारण यह है कि हमने व्यवस्था ही ऐसी बना रखी है। मोदी ने कहा कि हमारा एप भीम सामान्य चीज नहीं...