Skip to main content

Posts

Showing posts with the label saarc

पाकिस्तान के दुःख भरे दिनों का हो चुका आगाज़

भारत से  पंगा लेकर और उरी में आतंकी हमला करवाकर पाकिस्तान बड़ी मुसीबत में फंस गया है क्योंकि भारत ने उसे दुनिया में अलग थलग करना शुरू कर दिया है, भारत को इसमें सफलता भी मिलनी शुरू हो गयी है क्योंकि भारत के इस्लामाबाद सार्क सम्मलेन का बहिस्कार करने के बाद पडोसी देशों बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और भूटान ने भी इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मलेन का बहिष्कार कर दिया है। अभी तक पाकिस्तान इस मुगालते में था कि भारत की पिछली सरकारों की भांति वर्तमान सरकार भी शायद गीदर भभकियाँ दे कर अपनी जनता को भ्रमित कर देगी, परन्तु दांव उल्टा ही पड़ गया।  पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारत के पास दो रास्ते थे, एक तो तुरंत हमला कर देना और दूसरा उसे अलग थलग करके और उसे आतंकी राष्ट्र साबित करके सभी लोगों को इकठ्ठा करके उसे पिटवाना, आपने देखा होगा जब कोई चोर चोरी करता है तो उससे बदला लेने के लिए सभी पडोसी लोगों में उसे पहले चोर साबित करना पड़ता है, जब वह चोर साबित हो जाता है तो सभी पडोसी उसे चोर चोर बोलने लगते हैं और एक दिन सभी लोग मिलकर उसे कूट देते हैं। भारत ने भी यही रास्ता अपनाया है। ...

क्या पाकिस्तान को सार्क में सम्मिलित रखना उचित है ?

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सार्क देशों के गृहमंत्रियों की कान्फ्रेंस में गए तो वहां पर उनका बेहद ठंडा स्वागत हुआ। इतना खराब कि गोया पाकिस्तान को मेजबान धर्म का निर्वाह करने की तमीज ही न हो। राजनाथ ने भी पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे आतंकवाद पर नकेल कसने की नसीहत दी। अब वित्त मंत्री अरुण जेटली, सार्क देशों के वहां होने वाले एक अहम सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामबाद नहीं जा रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान जिस तरह से हमारे आंतरिक मामलों में टांग अड़ा रहा है, उससे साफ है कि उसे पड़ोसी बनना भी नहीं आता। पाकिस्तान के इसी तरह के नकारात्मक व्यवहार के चलते सार्क आंदोलन अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं कर पा रहा है।  हालांकि पूरी दुनिया परस्पर आर्थिक सहयोग के महत्व को समझने लगी है, पर इस मोर्चे पर सार्क देशों को पाकिस्तान की नकारात्मक नीतियों के कारण अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है। जाहिर है, इसी के चलते भारत-पाकिस्तान, जो सार्क सम्मेलन के सबसे बड़े देश हैं, के बीच भी आर्थिक सहयोग कम ही रहा। यह स्थिति बाकी देशों के बीच भी है। दरअसल दक्षिण एशियाई मुक्त ...

मोदी से मिलकर राजनाथ ने बताई पाकिस्तान की करतूत, कहा- बुरा बर्ताव कर रहे थे, मेरी बहस हो गई थी

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान यात्रा और इस पर मचे विवाद के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्‍तान ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ काफी बुरा बर्ताव किया और इस वजह से दोनों पक्षों के बीच एक बार बहस भी हो गई थी। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सार्क देशों के गृह मंत्रियों का सम्मेलन था जिसमें शामिल होने के लिए बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस्लामाबाद गए थे। सूत्रों के अनुसार, राजनाथ के दौरे के दौरान पाकिस्‍तानी अधिकारियों के बर्ताव से गृह मंत्रालय का प्रतिनिधिमंडल काफी नाराज था। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने बहुत खराब मेजबान की भूमिका निभाई और पाकिस्‍तान के गृह मंत्री ने हमारे गृह मंत्री के प्रति सम्‍मान नहीं दिखाया। उन्‍होंने लंच तक का बॉयकॉट किया जो बहुत गलत है।https://youtu.be/V-_kItryyec उधर, पाकिस्‍तान के गृह मंत्री चौधरी निसार ने राजनाथ द्वारा पाकिस्‍तान में लंच नहीं करने संबंधी खबरों पर अपना पक्ष रखा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उन्‍होंने कहा, 'भारतीय गृह मंत्री ने मुझसे कहा कि अगर मैं आधिकारिक लंच में शामिल होऊंगा तभी वह भी शामिल ह...

राजनाथ का पाकिस्तान को करारा जवाब, कहा- आतंकवाद आखिर आतंकवाद ही होता है

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में  एक दिवसीय सार्क का गृह मंत्री सम्मेलन अगस्त 4 को शुरू हुआ। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद, सार्क ने दक्षिण एशिया में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने काबुल, ढाका और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों का भी जिक्र किया। पाकिस्तान का कश्मीर मामले पर हस्तक्षेप करने का राजनाथ सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का शहीदों के रूप में महिमामंडन या प्रशंसा नहीं की जानी चाहिए। राजनाथ ने पठानकोट, काबुल और ढाका जैसे हमलों का जिक्र करते हुए कहा, ''आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। सिर्फ आतंकवाद को क्रिटिसाइज करना ही काफी नहीं है।" उन्होंने कहा कि "केवल आतंकियों पर ही नहीं आतंकी संगठनों और उन्हें सपोर्ट करने वाले देशों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।" सार्क सम्मलेन में जब राजनाथ सिंह बोल रहे थे तो पाकिस्तान ने मीडिया कवरेज पर प्...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)