भारत से पंगा लेकर और उरी में आतंकी हमला करवाकर पाकिस्तान बड़ी मुसीबत में फंस गया है क्योंकि भारत ने उसे दुनिया में अलग थलग करना शुरू कर दिया है, भारत को इसमें सफलता भी मिलनी शुरू हो गयी है क्योंकि भारत के इस्लामाबाद सार्क सम्मलेन का बहिस्कार करने के बाद पडोसी देशों बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और भूटान ने भी इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मलेन का बहिष्कार कर दिया है। अभी तक पाकिस्तान इस मुगालते में था कि भारत की पिछली सरकारों की भांति वर्तमान सरकार भी शायद गीदर भभकियाँ दे कर अपनी जनता को भ्रमित कर देगी, परन्तु दांव उल्टा ही पड़ गया। पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारत के पास दो रास्ते थे, एक तो तुरंत हमला कर देना और दूसरा उसे अलग थलग करके और उसे आतंकी राष्ट्र साबित करके सभी लोगों को इकठ्ठा करके उसे पिटवाना, आपने देखा होगा जब कोई चोर चोरी करता है तो उससे बदला लेने के लिए सभी पडोसी लोगों में उसे पहले चोर साबित करना पड़ता है, जब वह चोर साबित हो जाता है तो सभी पडोसी उसे चोर चोर बोलने लगते हैं और एक दिन सभी लोग मिलकर उसे कूट देते हैं। भारत ने भी यही रास्ता अपनाया है। ...