Skip to main content

राजनाथ का पाकिस्तान को करारा जवाब, कहा- आतंकवाद आखिर आतंकवाद ही होता है


पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक दिवसीय सार्क का गृह मंत्री सम्मेलन अगस्त 4 को शुरू हुआ। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सम्मेलन का आगाज करते हुए कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद, सार्क ने दक्षिण एशिया में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने काबुल, ढाका और पठानकोट में हुए आतंकी हमलों का भी जिक्र किया।
पाकिस्तान का कश्मीर मामले पर हस्तक्षेप करने का राजनाथ सिंह ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का शहीदों के रूप में महिमामंडन या प्रशंसा नहीं की जानी चाहिए।
राजनाथ ने पठानकोट, काबुल और ढाका जैसे हमलों का जिक्र करते हुए कहा, ''आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। सिर्फ आतंकवाद को क्रिटिसाइज करना ही काफी नहीं है।"
उन्होंने कहा कि "केवल आतंकियों पर ही नहीं आतंकी संगठनों और उन्हें सपोर्ट करने वाले देशों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।"
सार्क सम्मलेन में जब राजनाथ सिंह बोल रहे थे तो पाकिस्तान ने मीडिया कवरेज पर प्रतिबन्ध लगवा दिया. इसके बावजूद भी भारत के शेर राजनाथ ने सार्क देशों के प्रमुखों के सामने पाकिस्तान को खूब लताड़ा. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकत सुधार ले नवाज साहब वर्ना कश्मीर भी होगा और हिन्दुस्तान  भी होगा लेकिन पाकिस्तान नही होगा . 
पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के भाषण के प्रसारण पर रोक लगा दी है। वहीं राजनाथ सिंह लंच में भी शामिल नहीं हुए।
साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का ‘शहीदों’ की तरह महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए। दक्षेस के गृह मंत्रियों की बैठक में राजनाथ ने कहा, “केवल आतंकवादियों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि इसका समर्थन करने वाले संगठनों, व्यक्तियों तथा देशों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “आतंकवादी अच्छे और खराब नहीं होते। आतंकवाद बस आतंकवाद है। आतंकवादियों का शहीदों की तरह महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए।”

आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाकर राजनाथ सिंह वापस लौट आये, उन्होंने पाकिस्तानी खाने का भी त्याग कर दिया और पांच घंटे पहले ही भारत रवाना हो गए, समय के मुताबिक उन्हें शाम पांच बजे भारत के लिए उड़ान भारती थी लेकिन वे 1 बजे ही भारत वापसी के लिए रवाना हो गए।
राजना‍थ सिंह का गुस्सा कश्मीर में जारी अशांति के बीच भारत के गृह मंत्री ने इस्लामाबाद का दौरा किया है। इस अशांति के लिए भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। आठ जुलाई को पाकिस्तान समर्थक हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसात्मक विरोध-प्रदर्शनों का दौर जारी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वानी को ‘शहीद’ करार 
दिया था। उन्होंने कहा था कि वह जम्मू एवं कश्मीर की ‘आजादी’ के लिए शहीद हो गया।
प्राप्त जानकारियों के अनुसार सार्क सम्मेलन  ‘बहस’ का मैदान बन गया। यहां भारतीय गृहमंत्री राजना‍थ सिंह का गुस्सा देखने लायक रहा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सार्क देशों के सामने आतंकवाद की पोल खाेली, तो पाकिस्तान परेशान हो गया।
हालात को संभालने के लिए देशी और विदेशी मीडिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई।
राजनाथ ने इस सम्मेलन में रखे गए लंच में भी हिस्सा नहीं लिया और पाकिस्तान को उसी की धरती पर खूब सुनाया।

राजना‍थ सिंह का गुस्सा

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुलेआम आतंकियों को लम्बे समय से पनाह दे रहा है।
सिंह ने कहा, आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता। इसे कोई रंग नहीं दिया जा सकता है।
आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताने पर उन्होंने पाकिस्तान से पूछा कि आतंकवाद का महिमामंडन कैसे किया जा सकता है।
राजानाथ सिंह ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भी आतंकी हमलों का जिक्र किया।
यहां अफगानिस्तान के विदेशमंत्री ने भी आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा।
राजनाथ सिंह का गुस्सा जब उफान पर था, तभी भारतीय अधिकारी भी पाकिस्तानी अधिकारियों पर भड़क गए।
दरअसल, भारतीय मीडिया को कवरेज से रोका जा रहा था। इस बात पर एक भारतीय अधिकारी की पाकिस्तानी अधिकारी से बहस हो गई।
वैसे राजनाथ सिंह का गुस्सा सिर्फ सम्मेलन में नहीं दिखा। राजनाथ ने सम्मेलन के दौरान पाक पीएम नवाज शरीफ से भी मुलाकात की।
यह मुलाकात भी देखने लायक थी। दोनों ही मंत्रियों ने हाथ तो मिलाए लेकिन दोनों के हाथ बस एक-दूसरे से छुए भर थे।
सार्क में जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह का अपने पाकिस्तानी समकक्ष चौधरी निसार अली खान से मिले तो वहां भी ऐसी ही दूरियां दिखीं।
जब सिंह सेरेना होटल में आयोजित सम्मेलन में पहुंचे तो खान वहां पदाधिकारियों का स्वागत करने के लिए दरवाजे पर ही खड़े थे।
एक अधिकारी ने कहा, ‘यह सामान्य शिष्टाचार भेंट थी।’ प्रतिनिधिमंडल तकरीबन 20 मिनट तक शरीफ के साथ रहा।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...