भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन जिस प्रकार भारत को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। उसको देखते हुए भारत को जल्द से जल्द अपने रक्षा बेड़े में आधुनिक हथियारों को शामिल करना अत्यंत आवश्यक है। जून 1 को व्लादिमीर पुतिन से उनकी मुलाकात हुई। इस दौरान कई समझौते हुए, सबसे अहम रहा- एस-400 डिफेंस सिस्टम को लेकर रहा। इस पर डील पक्की हो गई है और जल्द ही ये भारत को मिल सकता है। यह डिफेंस सिस्टम एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। खासकर पाकिस्तान और चीन से हमले की स्थिति में भारत इस सिस्टम का उत्तम प्रयोग कर सकेगा। जब से नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमन्त्री बने हैं, तब से आज तक भारत को सुदृढ़ बनाने का कोई अवसर नहीं गँवा रहे। जो शायद अबसे पूर्व देखने को नहीं मिला। इतना ही नहीं, सेना का मनोबल बनाने के साथ सेना को आत्मशक्ति देने में लेशमात्र भी गुरेज नहीं कर रहे। चुनाव पूर्व अपने भाषणों में पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जो कहते थे, आज उसी बात को अपनाए हुए हैं। उनको मालूम है, कि भारत में पाकिस्तानी पक्षधरों की कमतायी नहीं, इसलिए उनका मुँह बंद करने के ...