लोकसभा स्पीकर ने संसद सदस्यों को पद की गरिमा का पाठ तो पढ़ाया ही साथ ही साथ सदन का डेकोरम खुद मेंटेन करने की सलाह भी दी (फोटो साभार: लोकसभा टीवी) सदन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाए जाने की घटना पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्पष्ट कहा कि जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था. लोकसभा स्पीकर ने संसद सदस्यों को पद की गरिमा का पाठ तो पढ़ाया ही साथ ही साथ सदन का डेकोरम खुद मेंटेन करने की सलाह भी दी. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि पीएम को सीट पर गले लगना और उसके बाद आंख चमकाना, यह अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि आप सदन के बाहर मिलिए लेकिन सदन की गरिमा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल जी मेरे दुश्मन नहीं बेटे जैसे हैं लेकिन मां के नाते उन्हें सिखाना भी मेरा काम है. मेरी समझ नहीं आया इसलिए इस नाटक को देखकर मैं तब चुप रही. भावनाओं का आदर करना चाहिए. अवलोकन करें:-- http://nigamrajendra28.blogspot.com/2018/…/blog-post_94.html nigamrajendra28.blogspot.com लोकतंत्र की पाठ पढ़ाने वाली कांग्रेस ...