ममता सरकार के तुष्टिकरण के बावजूद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि दशहरे के दिन वो शस्त्र पूजा जरूर करेंगे। पश्चिम बंगाल सरकार एक बार फिर सुर्खियों में है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक फैसला विवादों में है। सीएम ममता बनर्जी ने दशहरे के दिन राज्य में शस्त्र पूजा पर रोक लगा दी है। ममता सरकार का कहना है कि आरएसएस और दूसरे हिंदू संगठन वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं जिसे देखते हुए शस्त्र पूजा की इजाजत नहीं दी जा सकती। हालांकि सरकार का ये फैसला भाजपा-आरएसएस के गले नीचे नहीं उतर रहा। इस वीडियो को देखिये और मन्थन करें:-- https://www.facebook.com/akhand.bharat.times/videos/1640049849400649/ सरकार के इस फैसले के बावजूद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि दशहरे के दिन वो शस्त्र पूजा जरूर करेंगे। इस बीच 12 सितंबर को कोलकाता के एक इंडोर स्टेडियम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की एक सभा होनी थी लेकिन कहा जा रहा है कि ममता सरकार के इशारे पर बुकिंग का हवाला देकर एप्लीकेशन को रिजेक्ट कर दिया गया। वास्त...