Skip to main content

Posts

Showing posts with the label demonitisation

‘नोटबंदी और जीएसटी’ की मार से अर्थव्‍यवस्‍था की चाल हुई धीमी

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अप्रैल 27 को भारत की दीर्घकालिक विदेशी मुद्रा जारीकर्ता डिफाल्ट रेटिंग (आईडीआर) को बीबीबी- (माइनस) कर दिया है, जबकि दृष्टिकोण को स्थिर रखा है. फिच ने देश को बीबीबी – रेटिंग 11 साल पहले दी थी. रेटिंग एजेंसी फिच ने अनुमान लगाया है कि वित्तीय साल 2018-19 में देश की जीडीपी का रेट 7.3 फीसदी रहेगी, जबकि वित्तवर्ष 2019-20 में यह बढ़कर 7.5 फीसदी हो जाएगी. रेटिंग एजेंसी ने मौजूदा अर्थव्यवस्था की रफ्तार में आई गिरावट की मुख्य वजह नवंबर 2016 में नोटबंदी और जुलाई 2017 में लागू जीएसटी को बताया है. अगले वित्तवर्ष जीडीपी रेट में कुछ सुधार होने का अनुमान जताया है. बता दें कि फिच ने देश को बीबीबी – रेटिंग 11 साल पहले दी थी. बता दें कि फिच ने यह कदम तब उठाया है, जबकि मूडीज ने 14 साल बाद देश की रेटिंग को बेहतर किया है. हालांकि, एसएंडपी ने भी भारत की स्वायत्त रेटिंग को बरकरार रखा था. कारोबार में सुधार पर अब कठिनाइयां अभी भी फिच ने कहा है कि भारत की स्वायत्त साख को इस दर्जे में इस लिए रखा गया है , क्योंकि एक तरफ जहां देश की मध्यकालिक आर्थिक वृद्धि का परिदृश्य मजबूत है औ...

क्या आरबीआई ने एक ही सीरियल नंबर के कई नोट छापे हुए हैं?

कांग्रेस की सरकार में वैसे तो कई घोटाले हो चुके हैं मगर नोटबंदी के बाद अब तक का सबसे बड़ा घोटाला सामने आ रहा है, कहा जा रहा है कि इस घोटाले से पर्दाफ़ाश होते ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी जेल जा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो इसके खुलने से कांग्रेस के कई अन्य नेता भी सलाखों के पीछे जा सकते हैं। हाल ही में आयी एक खबर के मुताबिक़ आरबीआई ने अब तक कुल 14 लाख करोड़ रुपये के ही 1000 और 500 के नोट छापे थे। नोटबंदी के बाद से सिर्फ 30 दिनों में बैंकों में अबतक 12 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा हो भी चुके हैं। हजारों करोड़ रुपये के पुराने नोटों को नदी-नालों में भी बहाया जा चुका है और आग लगाई जा चुकी है। खबर आयी थी की बोरी में भरकर भी लोग पुराने नोट कूड़े में फेक आये थे। सूत्रों के मुताबिक़ अगले 20 दिनों में लाखों करोड़ रुपये बैंकों में आने की संभावना है। इतना ही नहीं, नोटबंदी के बाद ट्रक भर-भर कर नोटों से भरे बोरे और बड़े-बड़े नोटों से भरे डिब्बों को नोएडा एवं गाज़ियाबाद के कब्रिस्तानों में फेंका गया। कब्रिस्तान मुर्दों को दफ़नाने के लिए होते हैं या नोटों को दफ़नाने के ...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)