Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Manohar Parrikar

गोवा में बहुमत कांग्रेस को लेकिन सरकार BJP बनाएगी

गोवा के चुनावी नतीजों में भले ही भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर रही हो, लेकिन प्रदेश में उसकी सरकार बन सकती है। राज्य में 13 सीटें जीतने वाली भाजपा, आज(मार्च 12) सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। सूत्रों का दावा है कि बीजेपी को छोटी पार्टियों और कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिल गया है। इसके साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की गोवा के सीएम के रूप में वापसी हो सकती है। शायद राजनीतिखोर यह नहीं जानते कि  मनोहर मोदी और अमित शाह से दस कदम आगे है। यदि चुनाव घोषित होते ही इस आदमी ने मंत्रालय छोड़ गोवा में डेरा डाल दिया होता, उत्तर प्रदेश की भांति गोवा की भी स्थिति होती। फिर भी मनोहर ने आम आदमी पार्टी को धूल चटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो सबसे बड़ी सफलता है।   आज गोवा के बीजेपी नेता राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने का समय मांगेंगे. इसके साथ ही वो राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी भी सौंप सकते हैं। चुनाव में तीन-तीन सीट हासिल करने वालीं महाराष्ट्रवादी गोमंटक पार्टी और गोवा फॉर्वर्ड फ्रंट के अलावा 2 निर्दलीय के समर्थन का बीजेपी दावा पेश कर सकत...

ममता की political frustration -- मनोहर पर्रिकर

पश्चिम बंगाल में राज्य सचिवालय नबन्ना भवन के पास स्थित टोल प्लाजा पर सेना के जवान तैनात होने का मुद्दा थमता नजर नहीं आ रहा। गुरुवार (1 दिसंबर) की रात से ही यह मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। ट्विटर पर #MamataBanerjee ट्रेंड में था जिस पर लोग नबन्ना के मुद्दे पर अपनी राय रख रहे थे। इसमें से ज्यादातर लोग ममता के खिलाफ बोलने वाले थे। एक ने लिखा, ‘सचिवालय के पास इंडियन आर्मी को देखकर आपको इतना डर क्यों लग रहा है ? आप कुछ बांग्लादेशियों के साथ ही सुरक्षित महसूस करती हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘ममता बनर्जी केजरीवाल का उग्र और भयानक रूप हैं। वह अलगाववादी नेता बनने की कगार पर हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘बंग्लादेशी बंगाल में आसानी से आ सकते हैं लेकिन इंडियन आर्मी को वहां जाने के लिए ममता बनर्जी से वीजा चाहिए होगा।’ अगले ट्वीट में कहा गया, ‘ममता ने अपने आपको ऑफिस में बंद कर लिया है और आर्मी के हटने तक निकलने को तैयार नहीं हैं। इस महिला को क्या हो गया है। यह तो एक रुटीन एक्सरसाइज है।’ दूसरे ट्वीट में कहा गया, ‘मारने की कोशिश, सेना का तख्तापलट यह सब किसी खाली दिमाग में ही आ सकता है। ममता बनर्जी ने दिखा ...

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)