खूंटी दुष्कर्म मामला: पुलिस ने कहा- लड़कियां गिड़गिड़ाती रहीं, फादर ने दुष्कर्मियों को नहीं रोका, सिर्फ सिस्टर्स को बचाया
स्टॉपमन स्कूल जहां लड़कियां नुकड़ नाटक करने गई थीं खूंटी (झारखंड): यहां के कोचांग में नाटक मंडली की पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो केस दर्ज किए हैं। एक केस अड़की और दूसरा खूंटी के महिला थाने में दर्ज किया गया है। स्टॉपमन मेमोरियल स्कूल के प्रभारी और सचिव फादर अल्फांसो आईंद के खिलाफ भी नामजद केस दर्ज किया गया है। फादर पर अपनी सिस्टरों को बचाने, लड़कियों को दुष्कर्मियों के साथ जाने से न रोकने अौर पुलिस को सूचना नहीं देने का आरोप है। साथ ही, पुलिस ने 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। उधर, एक पीड़िता ने दैनिक भास्कर को बताया कि हम लोग गिड़गिड़ाने लगे, माफी मांगी कि अब कभी इस गांव में नहीं आएंगे। लेकिन वे रुके नहीं। फादर ने भी हमारी मदद नहीं की। उन्होंने सिर्फ सिस्टर को बचाया। पुलिस ने कहा- फादर ने नहीं बचाया: खूंटी के एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया- " पुलिस ने शुक्रवार को कोचांग स्थित स्कूल जाकर जांच की। फादर अल्फांसो आईंद समेत तीन लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि अपराधी सिस्टर्स को ले जा रहे थे। तब फादर ने ...