‘डायरेक्टर के साथ सोने की डिमांड नहीं पूरी करने के कारण कई प्रोजेक्ट हाथ से निकल गए’: पूर्व पोर्न स्टार नरगिस फाखरी
बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने कहा है कि पूर्व एडल्ट स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी और करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से पता था कि मुझे किस चीज की भूख है। मुझे शोहरत की भूख नहीं है। इसलिए कुछ भी करने के लिए सहमत नहीं हो सकती। मैं न्यूड नहीं हो सकती या फिर डायरेक्टर के साथ नहीं सो सकती। इसी कारण मुझसे कई प्रोजेक्ट छूट गए।” उन्होंने पूर्व एडल्ट स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इस राज का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने कहा, “यह काफी दिल तोड़ने वाला है, लेकिन मैं हाई स्टैंडर्ड पर टिके रहने की कोशिश कर रही हूँ।” नरगिस का कहना है कि जब उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट्स छूटे थे तो उन्हें बहुत बुरा लगा था, लेकिन वह खुद से हमेशा यह कहती थीं अपनी वैल्यूज को बनाए रखने वाले लोग ही आखिर में जीतेंगे। अभिनेत्री ने कहा, “मेरे लिए मेरी मॉरल वैल्यूज (नैतिक मूल्यों) से अधिक कुछ भी नहीं है। मैं हमेशा खुद के लिए ईमानदार रहती हूँ और किसी चीज के लिए मुझे किसी को मनाने की आवश्यकता नहीं है।” बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल को लेकर उनक...