कड़े कानून के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जैसे बड़े पदों पर बैठे लोगों की अपील के बाद भी देशभर में दुष्कर्म जैसे अपराध पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के सारण से आया है, यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा का शिक्षक और छात्र सात महीने से गैंगरेप कर रहे थे. आरोप है कि सात महीने पहले एक छात्र ने क्लास में ही छात्रा का रेप किया था. लोकलाज के चलते उसने किसी को नहीं बताया, वहीं आरोपी छात्र ने यह बात दूसरे छात्रों को यह बात बता दी. आरोप है कि इसके बाद कई छात्र मिलकर पिछले छह महीने से छात्रा का रेप कर रहे थे. पुलिस के सामने मामला आने पर प्राचार्य सहित दो शिक्षकों और 2 आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार 13 आरोपी छात्रों की तलाश में पुलिस दबिश देने में जुटी है. पीड़िता ने एकमा थाना में दिए शिकायत में कहा है कि दिसंबर 2017 में पहली बार एक छात्र ने क्लास में ही उसका रेप किया था. इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा कि अगर वह दोबारा ऐसा नहीं करने देगी तो वह यह बात पूरे स्कूल में फैला देगा. बदनामी के डर से छात्रा अपनी रेप की बात किसी से नहीं ...