‘तुम्हारे पास $ब्स हैं, अच्छा करोगी घबराओ मत… बहुत नंगी लड़कियाँ देखी हैं’ – मॉडल ने फोटोग्राफर समेत 9 के खिलाफ किया केस
मुंबई के अधेरी में रहने वाली 28 वर्षीय मॉडल अपर्णा ने हाल ही में Metoo का विवाद खड़ा करने के बाद जाने-माने फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन के अलावा एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता के बेटे, एक बॉलीवुड टैलेंट मैनेजर समेत आठ लोगों के खिलाफ बांद्र पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। रेप केस की पुष्टि करते हुए मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डिप्टी पुलिस कमिश्नर चैतन्य सिरिप्रोलू ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। मॉडल अपर्णा ने 12 अप्रैल 2021 को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाया था कि एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान उसे शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया गया था। उसने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को इस मामले में पत्र लिखकर आरोपित फोटोग्राफर के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मारपीट का केस दर्ज करने की माँग की। बांद्रा पुलिस ने 26 मई को मामले में एफआईआर दर्ज की। View this post on Instagram A post shared by अपर्णा: ♾ “вє thє chαngє” (@apernahofficial) पुलिस सूत्रों के अनुसार, मॉडल ने अपनी शिकायत में कहा कि फोटोग्राफर जूलियन ने उसका फायदा उठाते हुए 2014 से 2018 के बीच ...