Skip to main content

ईमानदार एवं चरित्रवान केजरीवाल ???

Related imageपूरी दुनिया को बेइमान और खुद को सबसे ईमानदार बताने वाले अरविंद केजरीवाल के चरित्र का सबसे काला पहलू उजागर हुआ है। कभी अरविंद के बेहद करीबी रहे पत्रकार कपिल बजाज ने कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिनसे केजरीवाल को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। कपिल ने एक ब्लॉग लिखकर बताया है कि शुरुआती दिनों से ही केजरीवाल के एक नौजवान लड़की से अवैध रिश्ते थे। जब वो मुख्यमंत्री बने तो इस लड़की को उन्होंने एक संवैधानिक संस्था के प्रमुख का पद दे दिया। कपिल बजाज ने अपनी पोस्ट में इस लड़की का नाम उजागर नहीं किया है। उसके असली नाम के बजाय उन्होंने ‘शिल्पा’ नाम का इस्तेमाल किया है। कपिल बजाज ने यह ब्लॉग 5 अक्टूबर को लिखा था, इसके बाद उन्होंने सभी मीडिया संस्थानों को ईमेल के जरिए इसे भेजा, लेकिन शायद दिल्ली सरकार के विज्ञापनों के दबाव में सभी ने इस खबर पर चुप्पी साधे रखी।

जूनियर से केजरीवाल के अवैध संबंध!

Image result for arvind kejriwal's ngoअपनी पोस्ट में कपिल बजाज ने बताया है कि बिजनेस टुडे में नौकरी छोड़कर उन्होंने अरविंद केजरीवाल का एनजीओ ज्वाइन किया था। ये शुरुआती दिन थे, जब उनके साथ मनीष सिसोदिया और 3-4 और लोग काम करते थे। उन्हीं में से एक शिल्पा (बदला हुआ नाम) भी थी। उसकी उम्र 20 साल के आसपास रही होगी। उसकी उम्र काफी कम थी, लेकिन केजरीवाल के साथ उसके संबंध बेहद हल्के-फुल्के थे। वो उनको प्यार से ‘आलू’ बोला करती थी। शिल्पा अक्सर दिल्ली से बाहर के शहरों में होने वाली मीटिंग्स में अरविंद के साथ जाया करती थी। कपिल बजाज ने 18 नवंबर 2008 की एक घटना का जिक्र किया है। तब वो केजरीवाल और शिल्पा केरल की लेफ्ट सरकार के एक प्रोजेक्ट पर तिरुवनंतपुरम गए थे। वहां पर तीनों सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरे। लेकिन यहां पर जो कुछ हुआ उसे देखकर केजरीवाल के बारे में कपिल की राय बदल गई। कपिल ने लिखा है कि “जिस व्यक्ति को सामाजिक कार्यों के लिए मैगसेसे अवॉर्ड मिला हो और जो जीवन में ऊंचे आदर्शों की बातें करता हो, उसे अपनी पत्नी को छोड़ अपनी जूनियर सहयोगी के साथ चोरी-छिपे हमबिस्तर होते देखकर मैं सन्न रह गया।” यह वो वक्त था जब जनलोकपाल आंदोलन की तैयारी चल रही थी।

‘केजरीवाल चेहरा बदलने में माहिर’

Image result for arvind kejriwal sex scandalsकपिल ने तिरुवनंत उस घटना के बारे में काफी विस्तार से बताया है। वो लिखते हैं कि “केजरीवाल ने मुझे कुछ काम बताकर ट्रांसलेटर के पास जाने को बोला। मैं वो काम लेकर चला गया। काम जल्दी हो गया और मैं वापस गेस्ट हाउस लौट आया। मैं सीधे उनके कमरे में पहुंचा ताकि बता सकूं कि क्या हुआ। दरवाजा अंदर से बंद था। मुझे कुछ शक हुआ तो मैंने दरवाजे को खटखटाया। काफी देर तक अंदर से कोई आवाज़ नहीं आई। फिर मैंने दरवाजे की पतली दरार से अंदर झांक कर देखा। अंदर शिल्पा और अरविंद बिना कपड़ों में हड़बड़ी में बिस्तर से उतर रहे थे। केजरीवाल ने शिल्पा को बायीं तरफ बनी एक आलमारी में छिपने का इशारा किया। थोड़ी देर बाद जब दरवाजा खुला तो वो कपड़े पहन चुके थे। बाहर आकर उन्होंने ऐसे दिखाया मानो वो सो रहे थे। यह सब देखकर मेरा कलेजा जोर से धड़कने लगा था। मुझे लगा कि ये मेरी गलती है और मैं दो लोगों की प्राइवेसी में दखलंदाजी कर रहा हूं। मैंने किसी तरह अपनी भावनाओं को काबू किया और उन्हें ट्रांसलेटर से हुई बातचीत की जानकारी दे दी। इस दौरान मुझे यह देखकर हैरत हुई कि केजरी वाल इतना सधा हुआ नाटक कर रहे थे कि कोई यकीन ही नहीं कर पाएगा कि दरअसल वो क्या कर रहे थे और उसी कमरे में एक लड़की छिपी हुई है।” इसके बाद सहज दिखने का नाटक करते हुए उन्होंने पूछा- “शिल्पा कहां है?” इस पर कपिल यह कहते हुए बाहर चले गए कि मैं नहीं जानता।

केजरीवाल को अमेरिकी फंडिंग का जिक्र

कपिल बजाज ने अपने ब्लॉग में कुछ अमेरिकी एजेंसियों से केजरीवाल के एनजीओ को फंडिंग का भी जिक्र किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे केजरीवाल शिल्पा पर खुलकर पैसे उड़ाया करते थे। कपिल बजाज ने एक जगह लिखा है कि केजरीवाल ने ‘गलत हरकत’ करने पर मंत्री संदीप कुमार को निकाल दिया था। जबकि वो खुद भी वैसी ‘गलत हरकतें’ करते रहते हैं।
कपिल बजाज का कहना है कि “पहले मैं भी उनको ईमानदार और साहसी माना करता था, लेकिन केरल यात्रा में जो कुछ हुआ उसने उनकी छवि को बदलकर रख दिया था।” दिसंबर 2009 तक उन्होंने केजरीवाल के साथ काम किया और उसके बाद वो मीडिया में वापस लौट गए। अप्रैल 2011 में अन्ना आंदोलन शुरू होने पर फिर से इन लोगों के साथ जुड़े, लेकिन केजरीवाल के पार्टी बनाने के साथ ही फिर से अलग हो गए।
कपिल बजाज के ब्लॉग को पूरे विस्तार से इस लिंक पर पढ़ा जा सकता है- My Stint with Kejriwal: Wising up to ‘Democracy’ and ‘Social Activism’

अरविंद केजरीवाल के चरित्र पर पहले से सवाल!

Related image
इससे पहले दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और केजरीवाल के करीबी रहे देवेंद्र सहरावत भी केजरीवाल के चरित्र पर सवाल उठा चुके हैं। सेहरावत ने कुछ दिन पहले ट्वीट करके एक महिला का जिक्र किया था। उन्होंने यहां तक बताया था कि केजरीवाल बेहद रंगीनमिजाज किस्म के आदमी हैं। बाहर से चेहरा ऐसा रखते हैं जिससे किसी को शक न हो, लेकिन अंदर-अंदर उनकी कहानियां तमाम सहयोगियों को पता हैं। केजरीवाल की शुरुआती सहयोगी संतोष कोली से भी केजरीवाल के करीबी रिश्तों की बातें कही जाती रही हैं। संतोष कोली की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। खुद संतोष की मां ने तब आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को केजरीवाल ने मरवाया है।
ये तमाम दावे और आरोप इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आखिर केजरीवाल फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं को कॉम्प्रोमाइज करने की सलाह देते रहते हैं। वैसे भी किसी व्यक्ति की पहचान उसकी संगत से होती है। यह महज इत्तेफाक नहीं कि केजरीवाल के सबसे करीबी ज्यादातर लोग चरित्र के मामले में हमेशा शक की नज़र से देखे जाते हैं।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...