Skip to main content

शाने दिल्ली लंच पैक में कीड़ा



Displaying thumbnail of video Video from N
[21:10, 5/1/2017] Nitesh: Video from Ndrive.google.com[21:10, 5/1/2017] Nitesh: https://drive.google.com/file/d/0By0AFNT5-14dMjFTb0VON2s1emM/view?usp=drivesdk
एक कहावत है, “ऊँची दुकान फीका पकवान” जो चरितार्थ होती है सिन्धिया हाउस, नई दिल्ली स्थित शाने दिल्ली रेस्टोरेंट पर। जिसका पकवान में नाम भी है। लोग जब कनॉट प्लेस या सिन्धिया हाउस के कहीं आस पास होते हैं, जो भूख लगने पर किसी और जगह खाने की बजाए शाने दिल्ली रेस्टोरेंट में जाकर अथवा पैक करवाकर अपने गंतव्य पर पहुँच इस रेस्टोरेंट के भोजन का आनंद लेते है। लेकिन इस रेस्टोरेंट की लापरवाही का भी कोई जवाब नहीं।
आजकल बाराखंबा रोड स्थित कोटक मोहिंद्रा में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जहाँ प्रशिक्षार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था इसी रेस्टोरेंट से की जाती है। लेकिन अप्रैल 26 को इस रेस्टोरेंट के एक भोजन पैक में जीवित कीड़ा निकल आया। भोजन आते ही प्रशिक्षक सबको भोजन करने की आज्ञा देते है, जिससे स्पष्ट होता है, भोजन में कीड़ा कोटक मोहिंद्रा में नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट की पैकिंग में ही था। 4/5 लंच पैक एक पॉलिथीन में होते हैं। यानि कोटक मोहिंद्रा से किसी भी तरह से कीड़ा आने की कोई सम्भावना नहीं। जिसकी सूचना रेस्टोरेंट को देने उपरान्त किसी में इतनी भी दया नहीं आयी कि इतनी गर्मी में वह प्रशिक्षणार्थी भूखा होगा, चलो एक लंच बॉक्स भेज दो। लेकिन रेस्टोरेंट द्वारा मई 1 तक उस प्रशिक्षणार्थी से खेद तक प्रकट नहीं किया गया। जो दर्शाता है की इस रेस्टॉरेंट के स्वामियों में कितना अहंकार है। क्या रेस्टोरेंट में कीड़ों की भरमार है? यदि नहीं, फिर पैक में कीड़ा कहाँ से आया? क्या यह ग्राहकों के जीवन से खिलवाड़ नहीं?
जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का अधिकार इस रेस्टोरेंट को किसने दिया?
Kotak Royal Ambitious Team पर हलचल मचाती खबर
[21:35, 5/1/2017] Punit: Jabardassst 👏🏽👏🏽👏🏽 [21:44, 5/1/2017] +91 99113 26324: Better if we get packed thali from haldiram in M block. I also take my own lunch from that day onwards [21:46, 5/1/2017] +91 92129 99960: I also agree with mahesh sir and nigam g [21:47, 5/1/2017] Punit: 👏🏽

Comments

Oh that's really an serious issue that I had been unaware since that incident happened. As per the reports says it must be reported to the higher authorities or the food and supplies department for the further action as this kind of complaints must not arise in future. The Shan-E Delhi restaurant must be shut down to immediate effect if the government authorities take action against the said restaurant. We also need to make awareness among other people that they must not eat from this Shan-E Delhi restaurant at Sindhya house K.G marg, Connaught place, New Delhi.

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...