नरेन्द्र मोदी के प्रधानमन्त्री मनोनीत होने से किसी न किसी लेख/रिपोर्ट में लिखता रहा हूँ कि इस आदमी को समझना लोहे के चने चबाने से कम नहीं। पाकिस्तान को सुधरने के बहुत अवसर दिए, जिसका विपक्ष ने मजाक भी खूब बनाया। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने तो पाकिस्तान चैनल पर मोदी के खिलाफ मुहिम छेड़ने तक बोल गए।
पाकिस्तान को अनेक मौके दिए सुधरने के
पाकिस्तान द्धारा अपना रवैया न बदलने पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद के मुद्दे को उछाला और विश्व में पाकिस्तान को बेनकाब करने का कोई अवसर नहीं खोया। लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया। नवाज़ शरीफ़ खुलकर भारत के कश्मीर पर बोलने पर मोदी ने मौके को लपक पाकिस्तान द्धारा कब्जाए कश्मीर के अतिरिक्त बलूचिस्तान पर भी अपना दावा ठोक कर पाकिस्तान को उसी के जाल में फ़ांस कर उसे किर्याविन्त करने की योजना पर व्यस्त हो गए हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं, कि जिस दिन अब भारत-पाक युद्ध हुआ, निश्चित रूप से पाकिस्तान की सीमाएँ छोटी हो जाएँगी। और बलोचिस्तान एवम पाक द्धारा हथियाए कश्मीर से पाकिस्तान से मुक्त हो भारत से जुड़ने की आवाज़ें बुलंदी पर हैं। जिसे भारत की धरती पर पल रहे अलगाववादी समझने में पूर्णरूप से असमर्थ है। बल्कि पाकिस्तान का गुणगान करने वाले भी सच्चाई को देखने में किसी सूरदास से कम नहीं।
पीएम मोदी के बलोचिस्तान पर दिए बयान का बलोचिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता नाएला कादरी बलोच ने स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया है। पीएम ने शुक्रवार को बलोचिस्तान पर होने वाले अत्याचार को लेकर बयान दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और बलोचिस्तान में लोगों पर होने वाले जुल्म एवं अत्याचार पर पाकिस्तान को इसका दुनिया को जवाब देना होगा।
नाएला ने एएनआई से कहा कि बलोचिस्तान के लोग मुसीबत में हैं और वे उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र में इस मसले को उठाएंगे। उन्होंने कहा, 'हम बलोचिस्तान और पीओके के लोग इस समर्थन के लिए पीएम मोदी आपका धन्यवाद करते हैं।'
बता दें कि 12 अगस्त शुक्रवार को कश्मीर पर हुई ऑल पार्टी बैठक में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। पीएम मोदी ने पाकिस्तान के कश्मीर में आतंकवादी फैलाने की बात कही। उन्होनें भारत के पड़ोसी देश बलोचिस्तान और पीओके में होने वाले 'अत्याचार' पर पाकिस्तान को लताड़ लगाई।
यह है पीएम मोदी का बयान
सामाजिक कार्यकर्ता हैदर का बयान
हैदर ने पीएम मोदी के बयान को एक महत्वपूर्ण निर्णय माना है। उन्होंने कहा पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने बलोचिस्तान के लोगों की मदद करने की बात कही है।
धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास

हम्माल का कहना है कि पाकिस्तान ने कभी विश्व शांति आधारित नियमों का पालन नहीं किया। पाक ने हमेशा से बलोच के लोगों के साथ अत्याचार किया है। हैदर ने कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखता है। सभी देशो से गुजारिश है कि वे सब हमारी मदद के लिए आगे आए।

Comments