आर.बी.एल.निगम,वरिष्ठ पत्रकार
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जनवरी 14 को 6 दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। यह 15 साल बाद किसी इजरायली पीएम का भारत दौरा है। इससे पहले 2003 में पीएम एरियल शेरॉन भारत आए थे। यह इजरायली पीएम का किसी देश का सबसे लंबा दौरा भी बताया जा रहा है।
2008 में मुंबई में एक यहूदी केंद्र पर हुए हमले में जिंदा रह गया इजरायली मासूम मोशे होल्ट्सबर्ग भी पीएम बेंजमिन नेतन्याहू के साथ भारत दौरे पर आ रहा है. भारत दौरे के लिए मोशे काफी उत्सुक है. भारत दौरे पर रवाना होने से पहले स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए मोशे ने कहा कि वह अपनी घर वापसी के लिए काफी खुश हैं. मोशे के दादा रब्बी शिमोन रोजनबर्ग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत दौरे के दौरान वह अपने परिजनों से जुड़ी हर एक चीज को जानना चाहता है.
| 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे |
मोशे उन खुश किस्मत लोगों से हैं जो 26 नवंबर 2008 को मुंबई के नरीमन हाउस में हुए हमलों में जिंदा बच गया था. जिस वक्त आतंकवादियों ने नरीमन हाउस पर हमला किया था उस वक्त मोशे भी वहां अपने माता-पिता के साथ मौजूद था. कुछ ही देर में नरीमन हाउस में भी धुआंधार गोलियां चलने लगी, कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही वहां मौजूद कई लोग मारे जा चुके थे, इसी हमले में मोशे के माता-पिता रिवका और गैवरियल होल्ट्जबर्ग भी मारे गए. उस वक्त मोशे की नैनी सैन्ड्रा किसी तरह उसे लेकर महफूज जगह छिप गई और उसकी जान बच गई.
भारत में रहने की जताई इच्छा
पिछले साल इजरायल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने मोशे और उसके दादा-दादी से मुलाकात की थी. मोदी से मुलाकात के बाद मोशे के दादा ने मीडिया से कहा था कि जब वह 13 साल का हो जाएगा तब भारत जाएगा. मोशे ने मोदी से कहा था, ''मुझे उम्मीद है कि मैं मुंबई जा सकूंगा और जब मैं बूढ़ा हो जाउंगा, वहां रहूंगा। मैं हमारे चबाड़ हाउस का निदेशक बनूंगा''. मोशे की बात का जवाब देते हुए मोदी ने कहा था, ''भारत और मुंबई आओ और वहीं रहो. तुम्हारा तहे दिल से स्वागत है, तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को लंबी-अवधि के वीजा दिए जाएंगे जिससे कि तुम कभी भी आ सको और कहीं भी जा सको.''
मुंबई हमले में गई सैकड़ों की जान
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे. मुंबई में एक भारतीय नांव के जरिए घुसे 10 आतंकवादियों की टोली दो हिस्सों में बंटकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ऑबराय ट्राइडेंट, ताज पैलेस और टावर, लियोपार्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस में अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. मुंबई हमले के बाद जांच रिपोर्ट में यह बात सामने निकलकर आई थी कि आतंकवादियों का कनेक्शन पाकिस्तान से था.
इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आंतरिक सुरक्षा समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इजरायल के प्रधानमंत्री का यह पहला भारत दौरा है.
पिछले साल जुलाई में जब पीएम मोदी इजरायल गए थे, तब उनका बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया था. उसी अंदाज में आज पीएम मोदी इजरायल के प्रधानमंत्री का खैरमकदम करेंगे. पीएम खुद एयरपोर्ट जाकर बेंजामिन नेतन्याहू को रिसीव करेंगे.
द्विपक्षीय वार्ता 15 जनवरी को
प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू के बीच 15 जनवरी को द्विपक्षीय वार्ता हागी. दूसरे भारत इजरायल सीईओ फोरम की बैठक में दोनों राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इसके बाद नेतन्याहू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट करेंगे. नेतन्याहू की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात का भी कार्यक्रम है.
16 जनवरी को प्रधानमंत्री नेतन्याहू रायसिना डायलॉग में भाग लेंगे.
17 जनवरी को उनका गुजरात में कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र जाने का कार्यक्रम है.
18 जनवरी को नेतन्याहू मुंबई जाएंगे, जहां उनका कारोबार संबंधी बातचीत का कार्यक्रम है.
बेंजामिन नेतन्याहू अपने दौरे पर आगरा के ताजमहल भी जाएंगे. इसके बाद 19 जनवरी को नेतन्याहू वापस चले जाएंगे. बता दें कि 1992 से दोनों देशों के बीच स्थापित हुए राजनयिक संबंधों के बाद बेंजामिन नेतन्याहू का यह भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले 2003 में एनडीए सरकार के दौरान ही इजरायल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन भारत आए थे.
445 करोड़ की मिसाइल डील होगी
- नेतन्याहू आगरा, अहमदाबाद और मुंबई भी जाएंगे। वह अपने साथ सबसे बड़ा डेलिगेशन लेकर भारत आ रहे हैं। इनमें 130 बिजनेसमैन हैं।
- इस दौरे पर भारत, इजरायल के बीच 445 करोड़ रु. के जमीन से हवा में मार करने वाली 131 मिसाइलों समेत अन्य समझौते होंगे।
- इस दौरे पर भारत, इजरायल के बीच 445 करोड़ रु. के जमीन से हवा में मार करने वाली 131 मिसाइलों समेत अन्य समझौते होंगे।
करार: 3181 करोड़ रु. की एंटी टैंक मिसाइल डील हो सकती है
- कुछ दिन पहले भारत ने इजरायल के साथ 3181 करोड़ रु. की एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल डील और रॉफेल वेपंस डील निरस्त कर दी थी।
- हालांकि अब कहा जा रहा है नेतन्याहू, मोदी के साथ इस डील को दोबारा कन्फर्म कर सकते हैं। इसके तहत इजरायल, भारत को 8,000 एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल देगा।
- हालांकि अब कहा जा रहा है नेतन्याहू, मोदी के साथ इस डील को दोबारा कन्फर्म कर सकते हैं। इसके तहत इजरायल, भारत को 8,000 एंटी टैंक स्पाइक मिसाइल देगा।
बिजनेस: भारत हर साल इजरायल से 6400 करोड़ के हथियार लेता है
- दोनों देशों के रक्षा, कृषि, साइबर सिक्युरिटी, मेडिसिन, सिनेमा, जल, रक्षा, फूड इंडस्ट्री, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, व्यापार आदि क्षेत्रों में नए समझौते हो सकते हैं।
- भारत और इजरायल के बीच हर साल करीब 25,452 करोड़ रु. का कारोबार होता है। भारत हर साल करीब 6400 करोड़ रु. के हथियार इजरायल से खरीदता है।
- भारत और इजरायल के बीच हर साल करीब 25,452 करोड़ रु. का कारोबार होता है। भारत हर साल करीब 6400 करोड़ रु. के हथियार इजरायल से खरीदता है।
मदद: भारत को पाक सीमा पर चौकसी के लिए स्मार्ट बाड़ देगा
- भारत ने पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाने का फैसला किया था। इस स्मार्ट बाड़ की टेक्नोलॉजी इजरायल, भारत को दे रहा है।
- स्मार्ट बाड़ इजरायल ने अरब देशों के साथ लगती अपनी 200 किमी की सीमा पर लगा रखी है। वह हवा में खतरे की वॉर्निंग एंड कंट्रोल करने वाला सिस्टम अवाक्स दे रहा है।
- स्मार्ट बाड़ इजरायल ने अरब देशों के साथ लगती अपनी 200 किमी की सीमा पर लगा रखी है। वह हवा में खतरे की वॉर्निंग एंड कंट्रोल करने वाला सिस्टम अवाक्स दे रहा है।
दोस्ती: भारत-इजरायल रिश्तों के 25 साल
- 2017 में भारत-इजरायल की दोस्ती को 25 साल पूरे हो गए। दोनों देशों ने इसे सेलिब्रेट किया। पीएम मोदी इजरायल गए। वे इजरायल जाने वाले पहले पीएम थे।
- नेतन्याहू का यह दौरा भी इस दोस्ती को केंद्र में रखकर हो रहा है। यह दोस्ती 1999 में परवान चढ़ी, जब करगिल जंग के दौरान इजरायल ने भारत को सिर्फ एक बार कहने पर लेजर गाइडेड बम और मानवरहित प्लेन मुहैया कराया था। बड़ी मात्रा में गोला-बारूद भी दिया।
- नेतन्याहू का यह दौरा भी इस दोस्ती को केंद्र में रखकर हो रहा है। यह दोस्ती 1999 में परवान चढ़ी, जब करगिल जंग के दौरान इजरायल ने भारत को सिर्फ एक बार कहने पर लेजर गाइडेड बम और मानवरहित प्लेन मुहैया कराया था। बड़ी मात्रा में गोला-बारूद भी दिया।
Comments