आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा है कि जब वह विवादों में रही फिल्म पद्मावत देख रही थीं तो सिनेमा के खलनायक खिलजी को देखकर उन्हें समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याद आ गई। बता दें कि इससे पहले अमर सिंह ने भी आजम खान की तुलना खिलजी से की थी, तब अमर सिंह ने जया प्रदा को रानी पद्मावती बताया था। अब जया प्रदा ने भी फिर ऐसी ही तुलना की है। जया प्रदा ने कहा, “जब मैं पद्मावत देख रही थी तो, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी।” आजम खान के साथ खिलजी की तुलना करने की जया प्रदा ने वजह भी बताई। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं और समाजवादी पार्टी की पूर्व नेता जया प्रदा ने कहा, “जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने मुझे इसी तरह से परेशान किया था।”
आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। बता दें कि आजम खान ने एक बार पार्टी से निकाले जाने का आरोप जया प्रदा पर लगाया था। आजम खान ने कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। आजम खान एक और विवादित बयान में कहा था कि हम नाचनेवाली को भी सांसद बना देते हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद रह चुकीं जया प्रदा ने कहा था कि आजम खान की दबंगई की वजह से ही उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहना पड़ता है।
बीते 26 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया था। अमर सिंह ने अखिलेश को औरंगजेब और आजम खान को खिलजी कहा था। अमर सिंह ने मुगल शासन का उदाहरण देते हुए कहा था, “राजा दशरथ ने भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया, लेकिन अखिलेश ने औरंगजेब की तरह अपने पिता को ही उम्रकैद दे दी।” अमर सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “ये (अखिलेश) औरंगजेब ही हैं और उनकी राजनीति मुगलवी अंदाज की राजनीति है।”
जया नाचने वाली हैं और वह उनके मुंह लगना पसंद नहीं करते हैं।--आज़म खान
अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और पूर्व लोकसभा सांसद जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। सपा नेता ने कहा है कि जया नाचने वाली हैं और वह उनके मुंह लगना पसंद नहीं करते हैं। आजम की ओर से यह बयान जया की प्रतिक्रिया के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए सपा नेता को खिलजी कहा था। आपको बता दें कि शनिवार (10 मार्च) को जया रायपुर में थीं। उन्होंने कहा था, “रामपुर में लोकसभा चुनाव के वक्त आजम ने खिलजी की तरह मुझे परेशान किया था। उन्हें देखकर मुझे खिलजी याद आ जाते हैं।” अभिनेत्री के इस बयान आने के बाद आजम के समर्थकों ने जया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यहां धरनास्थल पर सपा कार्यकर्ताओं ने कई घंटों तक जया के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया था।
अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा है कि जब वह विवादों में रही फिल्म पद्मावत देख रही थीं तो सिनेमा के खलनायक खिलजी को देखकर उन्हें समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की याद आ गई। बता दें कि इससे पहले अमर सिंह ने भी आजम खान की तुलना खिलजी से की थी, तब अमर सिंह ने जया प्रदा को रानी पद्मावती बताया था। अब जया प्रदा ने भी फिर ऐसी ही तुलना की है। जया प्रदा ने कहा, “जब मैं पद्मावत देख रही थी तो, खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान जी की याद दिला दी।” आजम खान के साथ खिलजी की तुलना करने की जया प्रदा ने वजह भी बताई। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकीं और समाजवादी पार्टी की पूर्व नेता जया प्रदा ने कहा, “जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो उन्होंने मुझे इसी तरह से परेशान किया था।”
आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। बता दें कि आजम खान ने एक बार पार्टी से निकाले जाने का आरोप जया प्रदा पर लगाया था। आजम खान ने कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। आजम खान एक और विवादित बयान में कहा था कि हम नाचनेवाली को भी सांसद बना देते हैं। उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद रह चुकीं जया प्रदा ने कहा था कि आजम खान की दबंगई की वजह से ही उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र से दूर रहना पड़ता है।
बीते 26 फरवरी को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया था। अमर सिंह ने अखिलेश को औरंगजेब और आजम खान को खिलजी कहा था। अमर सिंह ने मुगल शासन का उदाहरण देते हुए कहा था, “राजा दशरथ ने भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया, लेकिन अखिलेश ने औरंगजेब की तरह अपने पिता को ही उम्रकैद दे दी।” अमर सिंह ने तंज कसते हुए कहा, “ये (अखिलेश) औरंगजेब ही हैं और उनकी राजनीति मुगलवी अंदाज की राजनीति है।”
जया नाचने वाली हैं और वह उनके मुंह लगना पसंद नहीं करते हैं।--आज़म खान
अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और पूर्व लोकसभा सांसद जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। सपा नेता ने कहा है कि जया नाचने वाली हैं और वह उनके मुंह लगना पसंद नहीं करते हैं। आजम की ओर से यह बयान जया की प्रतिक्रिया के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए सपा नेता को खिलजी कहा था। आपको बता दें कि शनिवार (10 मार्च) को जया रायपुर में थीं। उन्होंने कहा था, “रामपुर में लोकसभा चुनाव के वक्त आजम ने खिलजी की तरह मुझे परेशान किया था। उन्हें देखकर मुझे खिलजी याद आ जाते हैं।” अभिनेत्री के इस बयान आने के बाद आजम के समर्थकों ने जया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यहां धरनास्थल पर सपा कार्यकर्ताओं ने कई घंटों तक जया के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया था।
आजम ने जया की इसी टिप्पणी पर हैरान करने वाला जवाब दिया। उन्होंने जया को एक नाचने वाली बताया। वह देर रात एक मुशायरे में पहुंचे हुए थे, जहां उन्होंने भरे मंच पर कहा, “नाचने वाली के मैं मुंह नहीं लगता।”
बकौल आजम, “पद्मावत बनी। सुना है खिलजी का रोल बहुत बुरा है। सुना है पद्मावत ने खिलजी के आने से पहले दुनिया छोड़ दी। मगर अभी एक औरत ने। एक नाचने वाली ने खादिम के बारे में कुछ कहा है। अब बताओ, नाचने-गाने वालों के मुंह लगेंगे तो सियासत कैसे करेंगे। ऐसी मिसाल पेश करो कि लोग तुम्हें अपना बनाने के लिए मजबूर हों।”
2004 और 2009 में उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा सदस्य रहीं जया ने आजम पर 2009 में कई आरोप लगाए थए। उन्होंने तब कहा था कि सपा नेता ने उनकी अश्लील तस्वीरें बंटवाईं। उनकी यही पीड़ा फिल्म पद्मावत देखने के दौरान सामने निकल कर आ गई थी।

Comments