आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक
बॉलीवुड में कुछ सेलेबस ऐसे भी हैं, जो स्टार किड्स या किसी सेलेब्रिटी की संतान होने के बावजूद आज तक अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पायें हैं। कुछ ऐसे ही सेलेबस के बारे में जिन्होंने कई मूवीज में काम किया है। जानते हैं उनकी कुछ चुनिन्दा फिल्मों के बारे में…

कुमार गौरव ने अपने पिता "जुबली कुमार" यानि राजेन्द्र कुमार द्वारा निर्मित 'लव स्टोरी' के अतिरिक्त कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए। 'नाम ' का सारा श्रेय संजय दत्त ले गए। 'रोमांस', 'लवर बॉय' आदि फिल्मों को अपने दम पर लेकर चलने में असफल रहे।
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वे ‘दम’, ‘युवा’, ‘क्यों… हो गया ना’, ‘मस्ती’, ‘काल’, ‘प्यारे मोहन’, ‘प्रिंस’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ सहित कई फिल्मों में काम किया. विवेक भी अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए. ‘क्यों… हो गया ना’ फिल्म में ऐश्वर्या के साथ काम करने के बाद वे सुर्ख़ियों में आए। वहीँ इस साल आई फिल्म ‘बैंक चोर’ में भी वे नजर आए थे. फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
ईशा देओल ने फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘कुछ तो है’, ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘धूम’, ‘काल’, ‘दस’, जस्ट मैरिड सहित कई फिल्मों में काम किया। ईशा भी अपने दम पर कोई हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं हो पाई। स्टार पुत्री होने की वजह से उनकी तुलना हेमा मालिनी से होती थी।
फरदीन खान ने फिल्म ‘प्रेम अगन’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘फिदा’, ‘देव’, ‘ऑल द बेस्ट’, हम हो गये आपके सहित अन्य फिल्मों में काम किया। लेकिन वे अपने दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए उनको आखिरी बार ‘दुल्हा मिल गया’ फिल्म में देखा गया।
गुजरे जमाने के सुपर स्टार रहे जितेंद्र के बेटे तुषार ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वे कोई भी फिल्म हिट नहीं दे पाए। तुषार ने में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘गायब’, ‘खाकी’, ‘क्या कूल है हम’, गोलमाल सहित कई फिल्मों में काम किया। हालाँकि गोलमाल सीरिज की सभी फिल्में हिट रहीं। लेकिन ये मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस साल अक्टूबर में गोलमाल 4 में तुषार नजर आये हैं।
शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘फरेब’, ‘जहर’, ‘बेवफा’ , ‘मोहब्बत हो गई है तुमसे’ के साथ कई फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘कैश’ देखा गया. शमिता भी अपने दम पर कोई हिट मूवी नहीं दी है। एक नायिका की बजाए फिल्मों में मात्र सेक्स सिम्बल बन कर रह गयीं। जबकि शिल्पा अपने ग्लैमर और अभिनय से दर्शकों को आकृषित करने में सफल रही। उनमे अभिनय की क्षमता भी है, लेकिन शमिता में उतनी क्षमता नहीं।
रितेश देशमुख ने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘मस्ती’, ‘क्या कूल है हम’, ‘मालामाल विकली’ , ‘कैश’ , ‘धमाल’ , ‘हाउसफुल’, धमाल सहित कई फिल्मों में काम किया है. इसी साल आई उनकी फिल्म ‘बैंक चोर’ सुपरफ्लॉप हो गई थी. वो अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए. है। वैसे रितेश के परिवार में किसी का फिल्मों से वास्ता नहीं रहा, वह तो एक राजनीतिज्ञ परिवार से फिल्मों से आये हैं।
एक्ट्रेस तनुजा और सुपरस्टार काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी भी खुद के दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दे है. तनिषा ने ‘श्श’ फिल्म से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘नील एन निक्की’, ‘सरकार’, ‘सरकार राज’, ‘तुम मिलो तो सही’ सहित कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 7 में हिस्सा लिया था. आखिरी बार उनको फिल्म ‘आन’ में देखा गया था। जबकि तनूजा और काजोल ने अपने ग्लैमर के साथ-साथ अपने अभिनय में कोई कमी नहीं आने दी। उन्होंने हर तरह के अभिनय से दर्शकों को मन्त्रमुक्त कर सकने की क्षमता है, और उसमे सफल भी रहीं।
विश्व चर्चित पहलवान एवं अभिनेता, निर्माता-निर्देशक दारा सिंह के पुत्र प्रदुमन और बिदु भी फिल्मों में अपना प्रभाव नहीं दिखा पाए, नायक तो दूर सहनायक में भी प्रभावी नहीं रहे। प्रदुमन फिल्म 'गंगा तेरा पानी अमृत' में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ तो प्रभावी रहे, लेकिन अन्य किसी फिल्म में नहीं।
90 के दशक में आई फिल्म मोहरा की एक्ट्रेस पूनम झावर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि वह अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि बोल्ड तस्वीरों के लेकर। जी हां, हाल ही भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें तो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं तो वहीं कुछ पर भद्दे कमेंट्स आ रहे हैं। पूनम की इस तस्वीर पर फैंस बेहद भद्दे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फैंस का गुस्सा उनके क्लीवेज दिखाने को लेकर है। गौरतलब है कि इससे पहले गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल और ईशा गुप्ता भी अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो चुकी हैं। ये वही पूनम हैं जो फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी के अपोजिट में दिखाई दी थीं। फिल्म मोहरा के गाने न 'कजरे की धार' के जरिए पूनम को बॉलीवुड में पहचान मिली थी।
बॉलीवुड में कुछ सेलेबस ऐसे भी हैं, जो स्टार किड्स या किसी सेलेब्रिटी की संतान होने के बावजूद आज तक अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पायें हैं। कुछ ऐसे ही सेलेबस के बारे में जिन्होंने कई मूवीज में काम किया है। जानते हैं उनकी कुछ चुनिन्दा फिल्मों के बारे में…
कुमार गौरव ने अपने पिता "जुबली कुमार" यानि राजेन्द्र कुमार द्वारा निर्मित 'लव स्टोरी' के अतिरिक्त कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए। 'नाम ' का सारा श्रेय संजय दत्त ले गए। 'रोमांस', 'लवर बॉय' आदि फिल्मों को अपने दम पर लेकर चलने में असफल रहे।
विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वे ‘दम’, ‘युवा’, ‘क्यों… हो गया ना’, ‘मस्ती’, ‘काल’, ‘प्यारे मोहन’, ‘प्रिंस’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ सहित कई फिल्मों में काम किया. विवेक भी अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए. ‘क्यों… हो गया ना’ फिल्म में ऐश्वर्या के साथ काम करने के बाद वे सुर्ख़ियों में आए। वहीँ इस साल आई फिल्म ‘बैंक चोर’ में भी वे नजर आए थे. फिलहाल उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
ईशा देओल ने फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘कुछ तो है’, ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘धूम’, ‘काल’, ‘दस’, जस्ट मैरिड सहित कई फिल्मों में काम किया। ईशा भी अपने दम पर कोई हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं हो पाई। स्टार पुत्री होने की वजह से उनकी तुलना हेमा मालिनी से होती थी।
गुजरे जमाने के सुपर स्टार रहे जितेंद्र के बेटे तुषार ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वे कोई भी फिल्म हिट नहीं दे पाए। तुषार ने में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘गायब’, ‘खाकी’, ‘क्या कूल है हम’, गोलमाल सहित कई फिल्मों में काम किया। हालाँकि गोलमाल सीरिज की सभी फिल्में हिट रहीं। लेकिन ये मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस साल अक्टूबर में गोलमाल 4 में तुषार नजर आये हैं।
रितेश देशमुख ने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘मस्ती’, ‘क्या कूल है हम’, ‘मालामाल विकली’ , ‘कैश’ , ‘धमाल’ , ‘हाउसफुल’, धमाल सहित कई फिल्मों में काम किया है. इसी साल आई उनकी फिल्म ‘बैंक चोर’ सुपरफ्लॉप हो गई थी. वो अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए. है। वैसे रितेश के परिवार में किसी का फिल्मों से वास्ता नहीं रहा, वह तो एक राजनीतिज्ञ परिवार से फिल्मों से आये हैं।
विश्व चर्चित पहलवान एवं अभिनेता, निर्माता-निर्देशक दारा सिंह के पुत्र प्रदुमन और बिदु भी फिल्मों में अपना प्रभाव नहीं दिखा पाए, नायक तो दूर सहनायक में भी प्रभावी नहीं रहे। प्रदुमन फिल्म 'गंगा तेरा पानी अमृत' में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ तो प्रभावी रहे, लेकिन अन्य किसी फिल्म में नहीं।
90 के दशक में आई फिल्म मोहरा की एक्ट्रेस पूनम झावर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि वह अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि बोल्ड तस्वीरों के लेकर। जी हां, हाल ही भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें तो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं तो वहीं कुछ पर भद्दे कमेंट्स आ रहे हैं। पूनम की इस तस्वीर पर फैंस बेहद भद्दे कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, फैंस का गुस्सा उनके क्लीवेज दिखाने को लेकर है। गौरतलब है कि इससे पहले गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल और ईशा गुप्ता भी अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो चुकी हैं। ये वही पूनम हैं जो फिल्म मोहरा में सुनील शेट्टी के अपोजिट में दिखाई दी थीं। फिल्म मोहरा के गाने न 'कजरे की धार' के जरिए पूनम को बॉलीवुड में पहचान मिली थी।
Comments