बीजेपी ने उड़ाया मजाक
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है. खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं. कांग्रेस नेता लवली ने स्वीकार किया है कि ये तस्वीर आज सुबह 8 बजे से पहले की है. उन्होंने कहा कि ये एक सांकेतिक उपवास था. यह पूरे दिन का नहीं था. उपवास सुबह 10.30 बजे के बाद शुरू होना था. हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं.
अनशन का मजाक
अनशन के अंतराल को लेकर सोशल साइट्स पर मजाक उड़ रहा है. अनशन ऐसा था, जितना नाश्ते और खाने के बीच होता है या खाने और शाम के नाश्ते के बीच. यह अनशन नहीं, अनशन का मज़ाक था. इस ढंग से तो पूरा हिंदुस्तान अनशन करता है. कुछ लोग तो रोज़ इससे भी लंबा उपवास रखते हैं. इस मजाक से जुड़ी त्रासदी को समझना हो तो याद करना उचित होगा कि कुछ को उनकी जीवन स्थितियां दिन भर के अनशन के लिए मजबूर करती हैं. इस देश के करोड़ों बच्चे रोज़ रात को भूखे सोते हैं.
दलितों पर कथित अत्याचार को लेकर राजघाट पर उपवास पर बैठे कांग्रेस नेता विवादों में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हरीश खुराना ने सोमवार (अप्रैल 9) को एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में उपवास पर बैठने से पहले कांग्रेस नेता दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में नाश्ता करते दिखे। तस्वीर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ सहित अन्य कांग्रेस नेता नजर आ रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दलितों पर अत्याचार के खिलाफ राजघाट पर अपने पांच घंटे के अनशन पर बैठे हैं। भाजपा नेता खुराना ने दावा किया कि कांग्रेस को इस तस्वीर पर सफाई देनी चाहिए। खुराना ने कहा कि अजय माकन इस तस्वीर से इंकार नहीं कर सकते।
इस तस्वीर के सामने आने पर कांग्रेस पार्टी मुश्किलों में घिर गई है। इस घटना पर कांग्रेस नेताओं को सफाई देती नहीं बन पा रही है। तस्वीर सामने आने पर कांग्रेस में घर वापसी करने वाले अरविंदर सिंह लवली कैमरे के सामने तो जरूर आए लेकिन वे इस मामले को तूल देने से बचते नजर आए। लवली ने कहा, 'यह तस्वीर सुबह 8 बजे से पहले की है। राजघाट पर होने वाला उपवास प्रतीकात्मक है जो सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक होनी है। यह कोई भूख हड़ताल नहीं है।' लवली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को ठीक से चलाने पर अपना ध्यान केंद्रित करने की जगह भाजपा के नेता यह देख रहे हैं कि हम खा क्या रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस नेताओं की नाश्ते वाली तस्वीर सामने आने पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरापन सामने आ गया है। कांग्रेस नेता उपवास पर बैठने से पहले उपवास तोड़ रहे हैं। यह केवल और केवल राजनीति है। तस्वीर सामने लाने वाले भाजपा नेता खुराना ने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी का दोमुंहापन खुलकर सामने आ गया है। एक तरफ वे उपवास रखने की बात कह रहे हैं दूसरी तरफ रेस्तरां में बैठकर नाश्ता भी कर रहे हैं। यह तस्वीर प्रामाणिक है और वे इससे इंकार नहीं कर सकते।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांप्रदायिक सद्भाव के लिए सोमवार को राजघाट पर उपवास पर बैठे। राजघाट पहुंचकर राहुल ने सबसे पहले महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस का ये एक दिन का उपवास है। राहुल गांधी के राजघाट पहुंचने से पहले यहां हाई ड्रामा हुआ। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को जब राजघाट पहुंते तो उन्हें मंच से जाने को कहा गया। जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार 1984 सिख दंगों के आरोपी हैं। राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस द्वारा देशभर में एक दिन के अनशन का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के नेताओं को समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में उपवास आयोजित करने का निर्देश दिया था।
Comments