Skip to main content

डेंगू को व्यापार बनाते प्राइवेट अस्पताल

city hospital new delhiनयी दिल्ली में डेंगू से मरीजों की लगातार मौत हो रही है। एक हफ्ते में दो बच्चों की मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि दोनों बच्चे इलाज ना होने की वजह से मरे हैं। पिछले हफ्ते दिल्ली के लाडो सराय में एक बच्चे की मौत के बाद उसके माँ बाप ने भी चार मंजिला इमारत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस बच्चे की जान बचाने के लिए उसके माँ बाप ने कई अस्पतालों के चक्कर काटे थे लेकिन बड़े अस्पतालों जैसे मूलचंद और मैक्स हॉस्पिटल ने भी उसका इलाज करने से मना कर दिया था। थक हारकर माँ बाप बच्चे को बत्रा अस्पताल लेकर गए थे लेकिन वहां भी करीब 3-4 घंटे के बाद ही बच्चे का इलाज शुरू हुआ था। इलाज में देरी की वजह से बच्चे ने माँ बाप की आँखों के सामने ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया था। बच्चे की मौत के गम में उसके माँ बाप ने भी अपनी जान दे दी थी। मरने से पहले बच्चे के पिता ने सुसाइड नोट में प्राइवेट अस्पतालों  की असलियत बयान की थी।
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि डेंगू का आयुर्वेद एवं होमिओ के सिवा किसी अन्य पद्दति में कोई दवा नहीं। आज देश में इतने एनजीओस हैं, क्या कोई एनजीओ किसी भी अस्पताल के आगे पपीते के पत्तों का रस निकाल कर नहीं दे सकता?  इन विषम परिस्थितियों में बाबा रामदेव को आगे आना चाहिए। 
दिल्ली में इलाज ना होने से एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे का नाम अमन बताया जा रहा है। बच्चों के माँ बाप उसे दिल्ली के 7 अस्पतालों में लेकर गए लेकिन सभी ने उसका इलाज करने से मना कर दिया। बड़े निजी अस्पताल मूलचंद और मैक्स ने भी बिस्तर ना होने का बहाना बनाकर बच्चे का इलाज करने से इनकार कर दिया। सरकारी अस्पताल सफदरजंग और होली फैमिली ने भी बच्चे के स्वास्थय को हल्के में लिया और समय से इलाज नहीं किया। आज उस बच्चे की भी जान चली गयी।
प्राइवेट अस्पतालों की हकीकत
बीमारी बढ़ने और महामारी जैसे हालातों में प्राइवेट अस्पतालों की चांदी हो जाती है। ऐसे समय में प्राइवेट अस्पताल केवल मोटी पार्टी वाले मरीजों को ही भर्ती करते हैं और डरा डरा कर दो तीन हप्ते तक उनसे जमकर कमाई करते हैं। डेंगू के मरीजों से प्राइवेट अस्पताल जमकर कमाई करते हैं। ऐसे मरीजों को प्लेटलेट्स की कमी दिखाकर डराया जाता है और दो तीन हप्ते तक प्लेटलेट्स की संख्या घटा बढाकर दिखाया जाता है और इलाज के बाद लम्बा चौड़ा बिल बनाकर पैसे वाले मरीजों और इंश्योरेंस कंपनियों को लूट लिया जाता है।
मेडिक्लेम वालों को और लूटते हैं प्राइवेट अस्पताल
प्राइवेट अस्पताल डेंगू जैसे मरीजों को भर्ती करते समय उनकी जेब टटोल लेते हैं। अगर मरीज के पास किसी अच्छी कंपनी का मेडिक्लेम या हेल्थ इंश्योरेंस होता है तब तो अस्पतालों वालों की और चांदी हो जाती है। ऐसे मरीजों को प्राइवेट अस्पताल हाथों हाथ लेते हैं। अस्पतालों को भी पता होता है कि मरीज का मेडिक्लेम होने के कारण उससे 1-2 दो लाख आसानी से कमाए जा सकते हैं। भर्ती करने के बाद अस्पताल के डाक्टर मरीज के शरीर का सारा टेस्ट कर डालते हैं। जिन टेस्टों का मरीज की बीमारी से कोई लेना देना नहीं होता वे भी कर डालते हैं। कमाई के चक्कर में अगर मरीज के शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम नहीं होती तो भी रिपोर्ट में कमी दिखाकर डाक्टर उन्हें डराते हैं और बाजार से मंहगे दामों में 8-10 पैकेट खरीदकर प्लेटलेट्स चढ़ा डालते हैं। डर की वजह से मरीज भी कुछ नहीं बोलते और अस्पताल के डाक्टरों की हरकत देखते हुए भी अपना मुंह बंद रखते हैं। अस्पतालों की कमाई के चक्कर में कभी कभी मरीज बीमार ना होकर भी बीमार हो जाते हैं और कुछ मरीजों की मौत भी हो जाती है। ऐसे मरीजों को अस्पताल क्रिटिकल बताकर छुटकारा पा लेते हैं।
दिल्ली साकेत के सिटी हॉस्पिटल का आँखों देखा हाल
मीडिया ने कुछ दिन पहले प्राइवेट अस्पतालों की हरकत को अपनी आँखों से देखा। दिल्ली के साकेत के सिटी हॉस्पिटल में एक नौजवान लड़के को डेंगू की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया। भर्ती करते समय मरीज के खून में 80 हजार प्लेटलेट्स थीं और वह अच्छी खासी हालत में अपने पैरों पर चलकर अस्पताल आया था। मरीज के पास दो लाख का मेडिक्लेम होने की वजह से वह सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। मरीज के पास मेडिक्लेम देखकर सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर खुश हो गए और भर्ती होने ही उसके शरीर का सारा टेस्ट कर डाला। डेंगू बीमारी में उसके शरीर का सिटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड जैसे टेस्ट भी कर डाले जिसकी डेंगू में जरूरत भी नहीं होती। भर्ती होने के बाद ही मरीज को प्लेटलेट्स की कमी दिखाकर डराया जाने लगा।  खून की जांच में उसके शरीर की प्लेटलेट्स दिनों दिन घटती जा रही थीं। उसके परिवार वालों को O पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले तीन चार डोनर लाने को कहा गया। अस्पताल के डाक्टरों ने सोचा कि मरीज ऐसी हालत में डोनर का इंतजाम शायद ना कर सके और डर जाए ताकि वे उससे और पैसे कमा सकें। जब अस्पताल के डाक्टरों ने देखा कि मरीज को प्लेटलेट्स देने वाले डोनर मिल गए हैं तो उनकी चाल फेल होने लगी। अस्पताल के डाक्टर तरह तरह के बहाने बनाने लगे और अंत में बाजार से खरीदा हुआ प्लेटलेट्स ही चढ़ाया। बाजार से खरीदे हुए प्लेटलेट्स से मरीज ठीक नहीं हुआ और बाद में अस्पताल के ही किसी आदमी ने उसे प्लेटलेट्स डोनेट करके उसकी जान बचाई। मरीज के परिवार वाले अस्पताल की नीयत समझ चुके थे। मरीज के दोस्त ने यह बात देशी मीडिया को बताई। मरीज के दोस्त ने अस्पताल के डाक्टरों से देसी मीडिया सच खबर का दोस्त होने बात बताई तब जाकर अस्पताल के डोक्टरों ने मरीज का सही इलाज किया।
मरीज बाहर आकर यही बोला ‘भगवान प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर में किसी को ना फंसायें’।
ये तो सिर्फ एक अस्पताल की कहानी बताई गयी है। यही हालत मूलचंद हॉस्पिटल और मैक्स हॉस्पिटल की भी है। ऐसे अस्पतालों का एक ही मकसद होता है ‘लूट सको तो लूट लो’।
अस्पतालों में आईसीयू एक ऐसा कक्ष है, जहाँ मरीज़ के परिवारजनों एवं रिश्तेदारों के प्रवेश पर अंकुश रहता है और मरीज़ के वेन्टीलेटर पर होने के कारण पता नहीं चलता कि मरीज़ जीवित अथवा मृतक। यह सच्चाई केवल डॉक्टर को मालूम होती है। इस तरह के समाचारों की भी आज कमतायी नहीं कि मरीज़ के परिवारजनों से अधिक से अधिक धन खींचने के चक्कर में मृतक को वेन्टीलेटर पर जीवित रखा जाता है।  

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...