यादव ने कहा है फर्स्टपोस्ट से बातचीत में कहा, ”अपने पत्र के जरिए मैंने अरविंद को सच्चाई सामने रखने की चुनौती दी है। यह वही AAP है जो अपने घोषणापत्र में दिल्ली को नशामुक्त बनाने के वादे से मुकर गई है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में दावा किया कि सिर्फ छह लाइसेंस ही जारी किए गए। 399 लाइसेंस की लिस्ट से यह झूठ साबित हो गया है।”
यादव ने यह भी आरोप लगाया कि लाइसेंस देने में स्थानीय निवासियों की राय नहीं ली गई। जबकि दिल्ली के एक्साइज कानून के अनुसार, सरकार को किसी मोहल्ले में शराब की दुकान खोलने से पहले स्थानीय नागरिकों से अनुमति लेनी पड़ती है।
Comments