पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिसंबर 17 की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगंज सरैया स्थित बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज पर छापा मारा। वहां कॉलेज के एक कक्ष में भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें रखी हुई थीं। पुलिस ने मौके से कुल 600 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी महेश को गिरफ्तार किया गया है। वह नारायणपुर छावनी लाइन का निवासी है। उससे पूछताछ की जा रही है। कॉलेज परिसर से दो लग्जरी टाटा सफारी व जाइलो महिंद्रा गाड़ियां भी बरामद हुईं, जिनका इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए किया जाता था। बताया गया है कि कॉलेज सपा नेता अरविंद कुशवाहा का है। जो सिद्ध करता है कि समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था का किस कदर मजाक बना रखा था और असामाजिक तत्व मौजमस्ती कर रहे थे। स्कूल-कॉलेज जहाँ छात्र/छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य बनाया जाए, उन शिक्षा संस्थानों का शराब माफिया इस्तेमाल कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने दिसंबर 18 को बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि टेनी मौर्य इंटर कॉलेज में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई गई है। शराब की खेप को बिहार ले जाने की तैयारी थी। पुलिस टीम ने छापा मारा और मौके से दो लक्जरी गाड़ियां और 45 लाख रुपये की शराब बरामद की। कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments