आर.बी.एल.निगम,फिल्म समीक्षक
प्लेबॉय मैगजीन का हिस्सा रह चुकीं सुपर सेंसेशनल मॉडल शेरलिन चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शेरलिन इन दिनों वापस अपने मॉडलिंग करियर को नए लेवल पर ले जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने जिस तरह के फोटोशूट कराने शुरू किए हैं, वह भारत में कम ही देखने को मिलते हैं।
शेरलिन के नए फोटोशूट में वह एक गोल्डेन वाइट ड्रेस पहने हुए बेड पर बैठी हैं। लेकिन इस ड्रेस के निचले हिस्से में कुछ नहीं है। शूट भी कुछ इस तरह हुआ है कि शेरलिन की बॉडी का यह हिस्सा ज्यादा ज्यादा शोऑफ हो रहा है। वैसे, शेरलिन ने अपने अंदाज से फोटोशूट को जानदार बना दिया है।
फैशन स्टाइलिस्ट मानते हैं कि शेरलिन हमेशा नए ट्रेंड सेट करती हैं। उनका नया फोटोशूट भी इसी की एक कड़ी है। शेरलिन को इस लिंगरी ड्रेस में देखना उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
शेरलिन चोपड़ा देश की पहली मॉडल हैं, जिन्हें फैशन मैगजीन प्लेबॉय में जगह मिली थी। उन्होंने ‘कामसूत्र 3-डी’ जैसी फिल्में करके बॉलीवुड में काफी हलचल भी मचाई थी। वैसे, शेरलिन का मॉडलिंग करियर बढि़या चल रहा हो, लेकिन बॉलीवुड में उनकी जगह तय नहीं हो पाई है।
वैसे शेरलीन द्वारा इन फोटो को प्रदर्शित करना, कोई अनोखी बात नहीं। एक बार एक निर्माता से नायिका को मात्र एक सेक्स सिम्बल क्यों दिखाया जाता है, उस निर्माता ने बड़ी बेबाकी से प्रमाण सहित उत्तर देकर, बोलती बंद कर दी। "देखिए कोई भी एल्बम, फिर किसी निर्माता या निर्देशक पर किसी भी नायिका को कम वस्त्रों में दिखाने के लिए मत पूछिए। हम तो फिर भी इनके तन पर कपडे डाल देते हैं, और ये देखिए, फिल्मों में काम करने के लिए किस तरह की फोटो भेज रही हैं? किसने कहा था, इस तरह के निर्वस्त्र चित्र भेजने के लिए? इल्ज़ाम हम फिल्म वालों पर लगता है।"
इन वायरल होती फोटो के बारे में क्या कहा जा सकता है?
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी फिल्म जूली 2 में लीड रोल निभाया है. 15 साल की उम्र से ही इन्होंने फिल्मों में करियर बनाना शुरू कर दिया था. इनकी पहली फिल्म ‘करका कसाद्रा’ थी, जो तमिल में थी. राय लक्ष्मी ने तेलगू, कनाडा और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. अब जूली 2 की वजह से राय लक्ष्मी चर्चा में आ गयी हैं. उनकी कुछ Unseen फोटोज़ भी लीक हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ में राय लक्ष्मी कैमियो कर चुकी हैं. ‘जूली 2’ राय लक्ष्मी की 50वीं फिल्म है.फिल्म ‘जूली’ के डायरेक्टर दीपक शिवदासानी ने ही इसके सीक्वल को डायरेक्ट किया है. राय लक्ष्मी को क्रिकेटर एम एस धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड भी माना जाता है. जूली 2 के समय इनको कई बार वज़न बढ़ाना-घटाना पड़ा था.इस बोल्ड फिल्म के साथ पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी जुड़े हैं.निहलानी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं.पहलाज निहलानी बोल्ड फिल्मों में कट लगाने के लिए मशहूर थे. अब लोग सवाल कर रहे हैं कि पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष इस बोल्ड फिल्म के साथ कैसे जुड़ गये?पहलाज का कहना है कि यह फिल्म एक साफ-सुथरी एडल्ट फिल्म है, जिसे देखा जा सकता है.फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ हुई है. इसके कुछ अनसेंसर्ड वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
Comments