सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज के चलते शमा सिकंदर एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने में हैं। इस बार रमजान महीने में ऐसी फोटो शेयर करने के लिए शमा को ट्रोल किया गया। इससे पहले बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान भी रमजान के महीने में एक डांस वीडियो के चलते ट्रोलर्स के निशाने में आ गई थीं।
दरअसल सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए नायिकाओं को क्या कुछ करना पड़ता है, उसे समझना बहुत मुश्किल है। यह कोई अब नया काम नहीं है, बहुत पुराना है। सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कुछ ऐसे काम किये जाते हैं, कि फिल्म मैगज़ीन से लेकर हर जगह प्राथमिकता से इन्हे जगह मिले।
शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटो शेयर की है। फोटो के साथ शमा ने लिखा- हमेशा अपने दिल की सुनो और जैसे जीना चाहते हो वैसे जियो। इस फोटो पर कई कमेंट्स आएं जिसमें से ज्यादातर ने शमा सिकंदर को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा- कम से कम बाकी महीनों का नहीं, रमजान का तो एहतरम करें।
अल्लाह हू अखबर। वहीं, एक अन्य यूजरने लिखा- खूबसूरती जिस्म से नहीं रूह से होती है। सिखाए कोई इंडस्ट्री वालों को थोड़ा। यूजर ने लिखा- रमजान में तो मान जाती कम से कम
हिना खान भी हुई थी ट्रोल
हिना खान भी इस रमजान के महीने पर डांस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो में ब्लैक कलर का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में एक यूजर ने लिखा- हिना इस तरह के कपड़े और ये हरकत आपको शोभा नहीं देते, रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है, खुद को पाक कर लो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- हिना तुम रोजे तो रख नहीं होगी, लेकिन कम से कम इस महीने का लिहाज करो।
दरअसल सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए नायिकाओं को क्या कुछ करना पड़ता है, उसे समझना बहुत मुश्किल है। यह कोई अब नया काम नहीं है, बहुत पुराना है। सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए कुछ ऐसे काम किये जाते हैं, कि फिल्म मैगज़ीन से लेकर हर जगह प्राथमिकता से इन्हे जगह मिले।
शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटो शेयर की है। फोटो के साथ शमा ने लिखा- हमेशा अपने दिल की सुनो और जैसे जीना चाहते हो वैसे जियो। इस फोटो पर कई कमेंट्स आएं जिसमें से ज्यादातर ने शमा सिकंदर को ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा- कम से कम बाकी महीनों का नहीं, रमजान का तो एहतरम करें।
अल्लाह हू अखबर। वहीं, एक अन्य यूजरने लिखा- खूबसूरती जिस्म से नहीं रूह से होती है। सिखाए कोई इंडस्ट्री वालों को थोड़ा। यूजर ने लिखा- रमजान में तो मान जाती कम से कम
हिना खान भी हुई थी ट्रोल
हिना खान भी इस रमजान के महीने पर डांस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस करती नजर आ रही थीं। वीडियो में ब्लैक कलर का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में एक यूजर ने लिखा- हिना इस तरह के कपड़े और ये हरकत आपको शोभा नहीं देते, रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है, खुद को पाक कर लो। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- हिना तुम रोजे तो रख नहीं होगी, लेकिन कम से कम इस महीने का लिहाज करो।
वेब सीरीज में नजर आएंगी शमा सिकंदर
शमा सिकंदर नई वेब सीरीज अब दिल की सुन में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज में शमा का डबल रोल है। इसमें से एक 56 साल की महिला का है। वहीं, दूसरा रोल 26 साल की एक लड़की का है। शमा ने कहा, मैं एक 56 वर्षीय महिला का किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है तो एक कलाकार के रूप में यह चुनौतीपूर्ण भी है। मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। ये वेब सीरीज शमा के अपने प्रोडक्शन हाउस शमा सिकंदर के बैनर तले बनी है।
शमा सिकंदर नई वेब सीरीज अब दिल की सुन में नजर आने वाली हैं। इस वेब सीरीज में शमा का डबल रोल है। इसमें से एक 56 साल की महिला का है। वहीं, दूसरा रोल 26 साल की एक लड़की का है। शमा ने कहा, मैं एक 56 वर्षीय महिला का किरदार निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया है तो एक कलाकार के रूप में यह चुनौतीपूर्ण भी है। मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। ये वेब सीरीज शमा के अपने प्रोडक्शन हाउस शमा सिकंदर के बैनर तले बनी है।
Comments