राज्यसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने आज 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बिहार से जनता दल यूनाइटेड ने भी दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
भाजपा को यूपी से बड़ा फायदा
भारतीय जनता पार्टी ने 23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर अपने 18 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी. छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और झारखंड से कुल 18 उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई. भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से सरोज पांडे, उत्तराखंड से अनिल बलूनी, राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा और मदन लाल सैनी, महाराष्ट्र से नारायण राणे और वी मुरलीधरन, हरियाणा से लेफ्टिनेंट जनरल डी पी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे. उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा हुआ है और विधायकों की संख्या को देखते हुए पार्टी अपने 8 प्रत्याशियों को आसानी से राज्यसभा भेज सकती है. वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम पहले ही सार्वजनिक हो चुका था. उत्तर प्रदेश से आज जिन प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की गई उनमें अशोक वाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन, जीवीएल नरसिम्हा राव और हरनाथ सिंह यादव शामिल हैं. कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर और झारखंड से समीर उरांव पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भाजपा पहले ही बिहार से अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
जदयू और राजद से भी उम्मीदवार फाइनल
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल भाजपा की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने राज्यसभा के मौजूदा सदस्य किंग महेंद्र और वशिष्ठ नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. किंग महेंद्र अभी भी राज्यसभा के सदस्य हैं और वशिष्ठ नारायण सिंह राज्यसभा सदस्य होने के साथ ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने भी दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और सीमांचल इलाके के चर्चित नेता अशफाक करीम को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने उतारे आज 10 उम्मीदवार
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आज राज्यसभा चुनाव में 10 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रभारी ऑस्कर फर्नांडिस ने बताया कि गुजरात से नारायण भाई राठवा, अमी याग्निक, झारखंड से धीरज प्रसाद साहू, कर्नाटक से एल हनुमनथैया, डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे. मध्य प्रदेश से राजमणि पटेल, महाराष्ट्र से कुमार केतकर, तेलंगाना से पोरिका बलराम नायक और पश्चिम बंगाल से अभिषेक मनु सिंघवी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार होंगे.
प्रकाश जावेड़कर का नाम नहीं है तालिका में
23 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी से 18 लोग सफल रहे. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, विजयपाल सिंह तोमर, सकलदीप राजभर, कांता करदम, अनिल जैन, जीवीएल नरसिंहा राव और हरनाथ सिंह यादव (उत्तर प्रदेश), केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी (मध्य प्रदेश), केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला (गुजरात), केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (हिमाचल प्रदेश) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (बिहार), किरोड़ी लाल मीणा और मदन लाल सैनी (राजस्थान), नारायण राणे और वी मुरलीधरन (महाराष्ट्र), रिटायर्ड जनरल डीपी वत्स (हरियाणा), सरोज पांडे (छत्तीसगढ़), राजीव चंद्रशेखर (कर्णाटक), समीर उर्णव (झारखंड), अनिल बलूनी (उत्तराखंड) और बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव (राजस्थान). बहरहाल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 मार्च तक केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. बीजेपी द्वारा दो बार में घोषित 18 लोगों की तालिका में उनका नाम नदारद है. गौरतलब है कि यूपी से रिटायर हो रहे एकमात्र सांसद विनय कटियार का टिकट पार्टी काट दी है.
सैम पित्रोदा को नहीं मिला टिकट
राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहते थे कि सैम पित्रोदा और जनार्दन द्विवेदी कर्नाटक से राज्यसभा पहुंचें. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दो टूक कह दिया बाहरी आदमी नो एंट्री. राहुल गांधी चाहते थे राजीव शुक्ला महाराष्ट्र या बिहार से राज्यसभा पहुंचे. दोनों जगहों से ना सुनने को मिली. अशोक गहलोत को भी गुजरात से नही भेज पाए न ही मीरा कुमार को बिहार से. कांग्रेस खेमे से राज्यसभा जाने की गाड़ी पकड़ने में सबसे भाग्यशाली अभिषेक मनु सिंघवी रहे. कांग्रेस से पहले तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ही सिंघवी के नाम की घोषणा कर दी. बहरहाल, कांग्रेस पार्टी ने भी 7 राज्यों से अपने 10 प्रत्याशियों की तालिका जारी की. एल हनुमंथप्पा, सईद नसीर हुसैन, जीसी चंद्रशेखर (कर्नाटक), नारनभाई राठवा और डॉ अमी याग्निक (गुजरात), धीरज प्रसाद साहू (झारखंड), राजमणि पटेल (मध्य प्रदेश), कुमार केतकर (महाराष्ट्र), पर्रिकर बलराम नायक (तेलांगना) और अभिषेक मनु सिंघवी (पश्चिम बंगाल). बिहार से कौन होगा अभी भी पिक्चर क्लियर नहीं है. वैसे, पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह के नाम की चर्चा है.
जदयू राजद सपा बसपा पर एक नजर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जदयू ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों पर मुहर लगाई है. इन उम्मीदवारों में महेंद्र प्रसाद सिंह (किंग महेंद्र) और वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी अपने दो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. पार्टी ने मनोज झा और अशफाक करीम के नाम का ऐलान किया है. मनोज झा सहरसा के रहने वाले हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पसंद माने जाते हैं. वहीं अशफाक करीम राजद से पहले रामविलास पासवान की पार्टी में एलजेपी में रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सपा के उम्मीदवार के तौर पर राज्यसभा से नामांकन भरा है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.
भाजपा ने पहले ही उतारे थे 8 उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 8 उम्मीदवारों के नाम पहले ही जारी कर चुकी थी. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को उत्तर प्रदेश से, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाएगा. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से, रविशंकर प्रसाद बिहार से और भूपेंद्र यादव राजस्थान से राज्यसभा जाएंगे. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला के नामों की घोषणा भी पहले ही हो चुकी थी.
Comments