Skip to main content

राज्‍यसभा में कौन लेगा रेखा की जगह?

akshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo gallery
आर.बी.एल.निगम, फिल्म समीक्षक 
एक समय था, जब राज्य सभा में केवल प्रतिष्ठित, प्रतिभाशाली एवं कमर्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया जाता था। फिल्म जगत से राज्य सभा में स्थान पाने वाले अभिनेता पृथ्वीराज कपूर थे। परन्तु 80 के दशक से राजनीति के गिरते स्तर ने राज्य सभा की मर्यादा भी धूमिल कर दी है। आज केवल उन्ही को लोकसभा अथवा राज्यसभा में भेजने के प्रयास होते हैं, जो सत्ता के गलियारों की शोभा बढ़ाते हैं। जिसका प्रमाण आज यानि मार्च 23 को हुए राज्यसभा चुनाव हैं। यदि प्रतिष्ठित, प्रतिभाशाली एवं कमर्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया होता, किसी जोड़-तोड़ की जरुरत नहीं थी। क्योकि राजनीति आज समाजसेवा नहीं, बल्कि एक व्यापार में परिवर्तित हो चुकी है। एक से बढ़कर एक करोड़पति लोकसभा एवं राज्यसभा में विराजमान है, जो एक चिन्ता का विषय है। 
राज्यसभा में नामित अभिनेत्री रेखा, क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और सोशल ऐक्टिविस्ट अनु आगा का कार्यकाल इस महीने(मार्च) के आखिर में खत्म होने जा रहा है। फिल्म, खेल और सामाजिक क्षेत्र में ये तीनों बड़े चेहरे हैं। इसी वजह से इन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब खाली हो रही सीटों पर नामांकन के लिए संबंधित क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों के नामों की चर्चा है। 
akshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo galleryakshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo galleryरिपोर्ट्स के मुताबिक इन नामों में अक्षय कुमार, जूही चावला और गजेंद्र कुमार के नामों पर विचार चल रहा है। जबकि सलीम खान, सुरेश ओबेराय, ऋषि कपूर, मधुर भंडारकर, अनुपम खेर के नाम की भी चर्चा है। कुछ हस्तियों की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करने की भी बात कही जा रही है। बता दें कि राज्यसभा में ढाई सौ सदस्य होते हैं। जिसमें राष्ट्रपति की ओर से कला, विज्ञान, साहित्य आदि क्षेत्रों से कुल 12 सदस्यों को नामित किया जाता है। 2012 में अभिनेत्री रेखा और सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था। राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल छह साल के लिए होता है।
akshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo galleryऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। इनके ट्वीट पर कई बार हंगामा खड़ा हो जाता है।
akshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo galleryअभिनेत्री जूही चावला के भी नाम की चर्चा है।
akshay kumar, Anupam Kher, Madhur Bhandarkar, Rishi Kapoor, Suresh Oberoi, salim khan, juhi chawla, rajya sabha, rajya sabha members, rajya sabha new members, rajya sabha seats, rajya sabha election, actors in rajya sabha, bollywood in rajya sabha, rajya sabha election 2018, rajya sabha pics, rajya sabha members pic, photo galleryराज्यसभा के लिए एक्टर अक्षय कुमार का नाम भी चल रहा है।
अनुपम खेर की बीजेपी से नजदीकियां जाहिर हैं। उनकी पत्नी बीजेपी से सांसद भी हैं।
सलीम खान फिल्मी दुनिया के चर्चित लेखक और सलमान खान के पिता भी हैं।
निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर भी दावेदार बताए जा रहे हैं।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...