हॉरर किलिंग के बाद नयी दिल्ली में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं आसपास के इलाकों में भी पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। अंकित सक्सेना शादी में फोटोग्राफी का काम करता था तथा यू-ट्यूब पर आवारा बॉयज नाम से एक चैनल भी चलाता था।
अंकित सक्सेना की किस तरह गला रेत कर हत्या होने पर #not in my name, mob lynching, award wapsi gang आदि के घरों में मातम होने के कारण किसी की आवाज़ नहीं निकल रही। क्योकि मुस्लिम मॉब ने एक हिन्दू की हत्या की है, न कि हिन्दुओं ने किसी अख़लाक़ या किसी रोहित वेमुला की? क्या इसी को धर्म-निरपेक्षता कहते हैं? आखिर कब तक ये गैंग साम्प्रदायिकता का नंगा नाच करते रहेंगे? यही हाल इन साम्प्रदायिक झुण्ड का विकासपुरी में डॉ नारंग की हत्या के समय था। इन साम्प्रदायिकों के मरोड़ केवल किसी अख़लाक़ के मरने पर ही होती है।
क्या है घटना
मुस्लिम समुदाय की लड़की के साथ इश्क के बदले युवक को अपनी जान देनी पड़ी. युवती के परिजन ने फरवरी 1 की रात ख्याला रोड पर 23 वर्षीय अंकित पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने अंकित की सरेआम बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के समय चारों ओर लोगों भीड़ थी। अंकित लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन कोई आगे नहीं आया। बेटे को बचाने आई मां को भी आरोपियों ने जमकर पीटा और भीड़ के बीच से आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद घायल अवस्था में अंकित को उसके माता-पिता ही लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र को फिलहाल छावनी में तब्दील कर दिया गया है। न सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि अर्द्ध सैनिक बलों को भी घटनास्थल व आसपास तैनात किया गया है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर तीन आरोपियों और जबकि युवती के नाबालिग भाई को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
बेटे को बचाने के चक्कर में मां घायल
![]() |
| पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर स्थित घर में शोक-संतप्त अकित की मां |
फरवरी 1 की शाम युवती के माता-पिता, मामा व छोटा भाई युवक के घर पहुंचे और युवक के माता-पिता से झगड़ा करने लगे। युवती के परिजन ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी पिछले दो दिनों से घर से गायब है। उन्होंने इसके लिए अंकित को आरोपी ठहराया। इसके बाद उन्होंने अंकित के माता-पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी देते हुए बोला कि अंकित का भी बुरा हश्र कर देंगे। यह कहकर वे निकल गए। अंकित की मां ने घटना की जानकारी बेटे को दी। घर पर हंगामे की जानकारी मिलते ही अंकित अपने घर की ओर निकल पड़ा. ख्याला रोड के किनारे ही युवती के माता- पिता, मामा और छोटा भाई मिल गए. आरोप है कि यहां आरोपियों ने अंकित का रास्ता रोका और उससे लड़की के बारे में पूछा. इसपर अंकित ने कहा कि वह इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ है. उसे नहीं पता कि युवती कहां है. अगर आप चाहें तो इस मामले की शिकायत पुलिस से भी कर सकते हैं. अंकित के यह कहने पर युवती के परिजन उग्र हो गए और उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. बेटे की पिटाई की सूचना के बाद अंकित की मां भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद दो लोगों ने अंकित को पकड़ा और अन्य दो ने पहले उसकी मां की पिटाई कर दी. जब मां जमीन पर गिर पड़ी तो उसके बाद तीन आरोपियों ने अंकित का हाथ और सिर पकड़ा व एक अन्य ने उसका गला काट दिया.
![]() |
| फरवरी 5 को अंकित सक्सेना के परिवार से मुलाकात करते हुए कायस्थसमाज के शिरोमणि एवं #राज्यसभासांसद #आरके सिन्हा जी एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (2150) के राष्ट्रीय अध्यक्ष #मनीषश्रीवास्तव ने आज सोमवार को रघुवीर नगर में युवा फोटोग्राफर अंकित सक्सेना जिसकी निर्मम हत्या करी गयी थी उनके परिजनों से भेंट कर महासभा परिवार की तरफ से संवेदना प्रकट की है। |
प्रेम के दुश्मन
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के अनुसार अंकित अपने माता-पिता के साथ रघुवीर नगर इलाके में रहता था. अंकित शादी में फोटोग्राफी का काम करता था तथा यू-ट्यूब पर आवारा बॉयज नाम से एक चैनल भी चलाता था. अंकित को अपनी गली में ही रहने वाली एक युवती से प्यार करता था. मृतक के परिजनों व दोस्तों का कहना है कि युवती के परिवार वाले को दोनों के बीच मेलजोल बिल्कुल पसंद नहीं था.
प्राप्त ताज़ा समाचार के अनुसार पुलिस ने लडकी के मां-बाप और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है । तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार, 16 साल के भाई को पकडकर बाल-सुधार गृह में भेजा गया है ।
प्राप्त ताज़ा समाचार के अनुसार पुलिस ने लडकी के मां-बाप और उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया है । तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । पुलिस के अनुसार, 16 साल के भाई को पकडकर बाल-सुधार गृह में भेजा गया है ।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, लडकी का परिवार ने अंकित पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया । एक गवाह ने कहा, ‘‘अंकित ने झगडा रोकने का प्रयास किया और उसने लडकी के परिवारवालों से कहा कि, लोकल पुलिस स्टेशन जाकर मामला सुलझाना चाहिए । मगर लडकी के पिता ने चाकू निकाला और उसका गला रेत दिया ।”
पूछताछ के दौरान लडकी के परिवार ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गुरुवार शाम ७.४५ बजे गायब हुई । इससे उन्हें यकीन हो गया कि अंकित ने उसका अपहरण किया है । हालांकि पुलिस ने कहा कि लडकी, अंकित का टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर इंतजार कर रही थी । दोस्तों ने उसे बताया कि अंकित की हत्या कर दी गई जिसके बाद वह घर की ओर भागी । सूत्रों ने कहा कि दोस्तों ने उसे ख्याला पुलिस थाने जाने को मनाया ।
युवती को भी हत्या का भय
अंकित की हत्या की सूचना मिलने के बाद युवती खुद ही सामने आ गई. युवती ने पुलिस के सामने आकर बयान दिया और पूरी वारदात को पूर्व नियोजित ठहराते हुए खुद की भी हत्या होने की अाशंका जाहिर की. पुलिस अधिकारी के मुताबिक युवती ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को अपने घर में थी और अंकित से मिलने जा रही थी. इसकी जानकारी परिजन को लग गई थी. ऐसे में उन्होंने युवती का अंकित ने मिलने का विरोध जताया और उसे घर में बंद कर दिया व गुस्से में सब बाहर चले गए.
#जस्टिसफॉर #अंकित सक्सेना के परिवार को न्याय मिलने तक हम लोग चुप नही बैठेंगे।
परिजनों से मुलाकात के दौरान श्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा-" देश की राजधानी में इस प्रकार की घटना और उस पर राजनेताओं सहित अनेक गैर सरकारी संगठनों की चुप्पी यह दर्शाती है कि कहीं न कहीं ऐसी दुखद घटनाओं के पीछे भी राजनीति की जाती है।अंकित सकेसना जिनकी भरे बाजार में निर्मम हत्या करि गईं वह बेहद निंदनीय है।"
#जस्टिसफॉर #अंकित सक्सेना के परिवार को न्याय मिलने तक हम लोग चुप नही बैठेंगे।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (2150) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने फरवरी 4 को रघुवीर नगर में युवा फोटोग्राफर अंकित सक्सेना जिसकी निर्मम हत्या करी गयी थी उनके परिजनों से भेंट कर महासभा परिवार की तरफ से संवेदना प्रकट की है।
परिजनों से मुलाकात के दौरान श्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा-" देश की राजधानी में इस प्रकार की घटना और उस पर राजनेताओं सहित अनेक गैर सरकारी संगठनों की चुप्पी यह दर्शाती है कि कहीं न कहीं ऐसी दुखद घटनाओं के पीछे भी राजनीति की जाती है।अंकित सकेसना जिनकी भरे बाजार में निर्मम हत्या करि गईं वह बेहद निंदनीय है।"
मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि-" ये घटना शर्मनाक है, हम लोग केंद्र और दिल्ली सरकार से ये मांग करते है कि तत्काल पीड़ित परिवार को 5 करोड़ रूपये मुआवजा व सुरक्षा प्रदान की जाए एवं ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिए कठोर कानून बनाया जाए। दोषियों को फास्टट्रेक कोर्ट के माध्यम से त्वरित न्याय दिया जाए। अगर सरकार ने हमारी मांग जल्द नहीं मानी तो मजबूरन हम लोगों को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। क्यूंकि देश में दलितों, मुस्लिमों, ओबीसी के चिंता करने वाले नेता है लेकिन उनको 11 करोड़ आबादी वाला कायस्थ समाज नजर नहीं आता है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की आँखे कायस्थ समाज को नजरंदाज कर रही है जिसके दूरगामी दुष्परिणाम होंगे। कायस्थ समाज सदैव बुद्धिजीवी वर्ग रहा है उसने हमेशा देश हित सर्वोपरि माना है लेकिन, वर्तमान हालात भयावह हो चले है
रत्नेश श्रीवास्तव
छात्र रालोसपा के #राष्ट्रीयसचिव सह #युवानेता,
#राष्ट्रीयमहामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(युवा इकाई) सह #संगतपंगत
WhatsApp-7033585866(रत्नेश श्रीवास्तव की वॉल से)
रत्नेश श्रीवास्तव
छात्र रालोसपा के #राष्ट्रीयसचिव सह #युवानेता,
#राष्ट्रीयमहामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(युवा इकाई) सह #संगतपंगत
WhatsApp-7033585866(रत्नेश श्रीवास्तव की वॉल से)


Comments