इसके बाद सोनू ने अपना सर खुद मुंडवा दिया और मौलवी से कहा कि वो 10 लाख रूपये दे लेकिन मौलवी अब बातों को घुमाने लगा. सोनू ने अपने अंदाज़ में मौलवी के मुंह पर तमाचा मार दिया। अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें सिनेमा जगत के जाने-माने सिंगर अभिजीत उस मौलवी को खरी खोटी सुना रहे हैं वो इतने गुस्से में आ गए कि तू तड़ाक करके मौलवी को चुप कराने लगे।
तू चुप हो जा
ज़ाहिर है कि सोनू ने तो केवल अपने विचार रखे थे किसी को आहत करने का उनका कोई इरादा नहीं था. उनका मतलब था कि किसी पर जबरन धार्मिक भावना थोपना ठीक नहीं है. जब एक मौलवी ने सोनू पर फ़तवा जारी कर दिया तो ये विवाद और बढ़ गया. अब गायक अभिजीत ने उसी मौलवी को आड़े हाथों ले लिया है।
देखें वीडियो
Subscribe
वीडियो देखकर आपको पता चल गया होगा कि कैसे अभिजीत ने मौलवी की बोलती बंद कर दी.
सोनू निगम के ट्वीट के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है और हालत तो ये है कि सोनू निगम के ऊपर फतवा भी जारी हो गया है l पश्चिम बंगाल के मौलाना शाह फ़तेह अली कादरी ने सोनू निगम पर फतवा जारी करते हुए कहा था कि जो सोनू निगम का बाल मुंडवायेगा उसे वो 10 लाख रूपये देंगेl सोनू निगम ने मौलाना के इस फतवे को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपने बाल मुंडवाने के लिए तैयार हूं, आप 10 लाख रूपये दीजिये l
सोनू निगम ने बात-बात पर फतवा जारी करने वाले मौलवियों को जोरदार जवाब देते हुए अपने बाल मुंडवा लिए हैं, लेकिन जब मौलाना ने देखा कि सोनू निगम ने उनके फतवे की पोल खोल दी है तो फतवा जारी करने वाले मौलना शाह फ़तेह अली कादरी अब बैकफुट पर नजर आ रहे हैं l
कुमार विश्वास भी आये सोनू के समर्थन में
अब इस बात को लेकर एक बार फिर लोगों ने जमकर सोनू निगम का ट्विटर पर समर्थन किया है लेकिन इसी बीच कुमार विश्वास ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर फतवा जारी करने वाले मौलवी की नींद उड़ जाएगी l हम आपको बता दें कि कुमार विश्वास कई मौकों पर देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ कर चुके हैं l उन्होंने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा लहराने को लेकर मोदी जी की भूमिका की सराहना की, उन्होंने मोदी जी के सियाचिन पर जाकर जवानों के साथ त्योहार मनाने की भी तारीफ कीl होली के एक कार्यक्रम में उन्होंने हाल ही में हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी के द्वारा की गई कड़ी मेहनत का गुणगान किया l इतना ही नही उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने जिस तरीके से प्रचार किया उसे देखते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि “बाबा भोलेनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री होकर यह इतनी मेहनत कर रहा है जाओ इसे छप्पर फाड़कर क्या आसमान फाड़कर वोट दे दो”, और हुआ भी वही, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली l अब कुमार विश्वास सोनू निगम के पक्ष में आकर बात-बात पर फतवा जारी करने वाले मौलवियों को आईना दिखाया है l
सोनू निगम के समर्थन में जहां लाखों लोग ट्वीट कर रहे हैं वहीं कुमार विश्वास ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था l इस ट्वीट के आने के कुछ देर बाद ही सोनू निगम ने भी उनको रिप्लाई दिया है l
अवलोकन करें :--
आपको बता दें कि कुमार विश्वास और सोनू निगम में अच्छी दोस्ती है और सोशल मीडिया पर कई बार उनकी बातचीत देखी गई है l सोनू निगम ने तो कई बार कवि विश्वास के गीतों को गाने के लिए भी कहा है l जब मौलवी ने सोनू निगम पर फतवा जारी किया तो देखिए कुमार विश्वास ने सबसे पहले क्या ट्वीट किया था !

कुमार विश्वास ने पार्टी से ऊपर जाकर सोनू निगम का समर्थन किया और इस मुश्किल की घड़ी में उनके साथ खड़े दिखाई दिए l कुमार विश्वास के ट्वीट्स के आने के कुछ देर बाद ही सोनू निगम ने भी रिप्लाई देते हुए कुमार विश्वास को कुछ ऐसा कहा जिसे देखकर कई लोगों को झटका लगेगा l
कुमार विश्वास की ट्वीट आने के कुछ देर बाद ही सोनू निगम ने अपने ट्विटर अकाउंट से उनको रिप्लाई किया और जवाब दिया l आपको बता दें कि सोनू निगम ने कुमार विश्वास को रिप्लाई करते हुए कहा कि कवि विश्वास भाई को मेरा प्यार l वैसे जिस तरीके से सोनू निगम ने इस पूरे मामले में मोर्चा संभाला है वो काबिले तारीफ हैl क्योंकि जिस तरीके से आये दिन कोई भी मौलवी बात-बात पर फतवा जारी करता रहा है उस हिसाब सोनू निगम ने इस मौलवी की बैंड बजा दीl

इसी बीच लोगों ने कुमार विश्वास की ट्वीट के ऐसे-ऐसे रिप्लाई किए के आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे ! आपको बता दें कि इस मामले में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दी है और फतवा जारी करने वाले मौलवी की काफी खिंचाई भी की है l
ट्विटर पर एक एक्टिव यूजर हैं जिनका नाम अर्पित आलोक मिश्रा है उन्होंने क्या लिखा है ! आपको बता दें अर्पित आलोक मिश्रा ने हमेशा से ही ऐसे मुद्दों पर वो ट्वीट किए हैं जो व्यंग के साथ-साथ समाज के लिए एक सन्देश भी होते हैं !
मुझे लगता था कि सोनू निगम जी को गाना ही आता है लेकिन आज उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें सिर्फ गाना ही नही बल्कि बजाना भी आता है @sonunigam
देखिए और भी कुछ मजेदार रिप्लाई !

Comments