ब्राह्मणों पर पेशाब करने का ऐलान करने वाले अनुराग कश्यप ने अब माफ़ी माँग ली है। अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपने एक कमेंट में लिखा था, “ब्राह्मणों पर मु%गा।” इसके बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। यहाँ तक कि माफ़ी माँगने से इनकार करते हुए अनुराग कश्यप ने उलटा अपने बयान का बचाव किया था। लेकिन, मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को ‘X’ पर एक पोस्ट में उन्होंने माफ़ी माँग ली। ‘देव डी’ (2009) और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) जैसी फ़िल्में बना चुके अनुराग कश्यप ने कहा कि वो गुस्से में किसी को जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गए थे और इसी कारण पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।
अनुराग कश्यप ने लिखा, “वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी ज़िंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कंट्रीब्यूट करते हैं – आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूँ, मेरे उस गुस्से में मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने ख़ुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी माँगता हूँ – इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।”
अनुराग कश्यप ने अपनी ख़ुद ही अपने द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को अभद्र करार देते हुए कहा कि वो अपने तमाम सहयोगियों, दोस्तों, परिवार और समाज से माफ़ी माँगते हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि वो आगे इसपर काम करेंगे ताकि अबसे ऐसा न हो। उन्होंने मुद्दे की बात करने व सही शब्दों का इस्तेमाल करने का भी वादा किया। अनुराग कश्यप ने आशा जताई कि सब लोग उन्हें माफ़ कर देंगे। अनुराग कश्यप ने इस कमेंट के लिए अपने गुस्से को जिम्मेदार ठहराया है और इसपर काम करने की बात कही है।
मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत…
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 22, 2025
इससे पहले इंस्टाग्राम पर अनुराग कश्यप ने माफ़ी के नाम पर अपने घृणित एजेंडे को आगे बढ़ाया था। उन्होंने एक बार फिर ब्राह्मणों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से ‘संस्कार के सरगना’ बताते हुए कहा था कि किसी कमेंट के कारण उनके द्वारा किसी की बेटी को बलात्कार की धमकियाँ नहीं मिलनी चाहिए। याद दिलाते चलें कि अनुराग कश्यप को एक यूजर ने लिखा था कि ब्राह्मण से तुम्हारी जितनी सुलगेगी, उतनी सुलगाएँगे। इसी कमेंट का रिप्लाई देते हुए उन्होंने एक पूरे समुदाय पर टिप्पणी कर डाली।
ये पूरा मामला ‘फुले’ फ़िल्म की रिलीज से जुड़ा हुआ है। बता दें कि महाराष्ट्र के ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी फिल्म ‘फुले’ की रिलीज में देरी को लेकर सेंसर बोर्ड पर भी वो बरसे थे। साथ ही फ़िल्म में हिन्दू धर्म के नकारात्मक चित्रण को लेकर विरोध का गुस्सा उन्होंने ब्राह्मणों पर भद्दी टिप्पणी करके निकाला था। इस प्रकार की टिप्पणियों के बाद लोगों ने अनुराग कश्यप को सनकी तक बताया था। ब्राह्मण समाज उनसे माफ़ी माँगने की लगातार माँग कर रहा था।
Comments