Skip to main content

राजनीति में उथल-पुथल मचाते सेक्स-स्कैंडल

केजरीवाल के मंत्री संदीप कुमार के सेक्स कांड के बाद  गलियारों में राजनेताओं के सेक्स स्कैंडल्स की चर्चा तेज हो गई है। 
Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडलकोई कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी की बात कर रहा है तो कोई बीजेपी के राघवजी कांड याद दिला रहा है। तो कोई सुशील शर्मा(तंदूर कांड), नारायणदत्त तिवारी, चन्द्रमोहन आदि के नाम ही दिमाग में आते हैं। लेकिन पृष्ठ अवलोकन करने पर गन्द हाथ आना शुरू हो गया।   
हरियाणा के पूर्व मन्त्री गोपाल कांडा 
बाबू लाल नागर 
गोपाल कांडा-गीतिका शर्मा 

और उनकी एयरलाइन कंपनी में एयर-होस्टेस रही गीतिका शर्मा की रहस्यमयी आत्महत्या का विवाद काफी दिनों तक गहराया रहा था। प्रेस में आ रही खबरों के मुताबिक दोनों के बीच अवैध संबंध थे जबकि गीतिका मंत्री गोपाल कांडा की एक अन्य महिला अंकिता से बढ़ती नजदीकियों को लेकर ईष्र्यालु हो गई थी। इसके चलते उसका कई बार गोपाल कांडा और अंकिता से भी झगड़ा हो चुका था। आखिर में एक दिन वह अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई। जहां पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया वहीं कुछ लोगों ने इसे हत्या बताते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की।कत्ल. सेक्स. ठगी केरल के सोलर घोटाले में किसी बड़े स्कैंडल के तमाम पहलू हैं। प्रदेश और केंद्र के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत यूडीएफ के कई नेताओं को सरिता के सैकड़ों फोन करने की ही तर्ज पर अब राज्य के गृह मंत्री तिरुवंचुर राधाकृष्णन और केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री कोडिकुन्निल सुरेश की शालू से दोस्ती ने राज्य की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। इनसे निबटना मुख्यमंत्री ओमन चांडी की 24 महीने पुरानी सरकार के लिए मुश्किल साबित हो गया।
राजस्थान के ही वरिष्ठ नेता बाबूलाल नागर पर भी एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में नागर को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे पहला सेक्स स्कैंडल किसका था। 
आम आदमी पार्टी के मुखर प्रवक्ता और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास पर एक महिला ने संबंध होने का आरोप लगाया है। एक समुदाय विशेष की इस महिला ने विश्वास पर आरोप लगाया कि वह उनके साथ संबंध में है। कुछ दिन पहले ही विश्वास की एक आपत्तिजनक फोटो भी सामने आई थी जिसे फोटो एडिटिंग का कमाल बताया गया था। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन महिला के कथित दावे से कुमार विश्वास पर संदेह मंडरा रहा है।
 अमरमणि और मधुमिता का सेक्स स्कैंडल
उत्तरप्रदेश की 24 साल की कवयित्री मधुमिता शुक्ला की नौ अप्रेल 2003 को लखनऊ स्थित उसके अपार्टमेंट में दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया कि मधुमिता राज्य में मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की प्रेमिका थी। यह भी पता चला कि मधुमिता की हत्या अमरमणि की पत्नी मधुमणि के इशारे पर हुई थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया व उम्रकैद की सजा हुई। मधुमिता हत्या के वक्त प्रेग्नेंट थी और उसने अपने पेट में पल रहे अमरमणि के बच्चे को गिराने से इंकार कर दिया था। डीएनए टेस्ट में खुलासा हुआ था कि मधुमिता के पेट में पल रहा बच्चा अमरमणि का है।
176
लव, सेक्स और धोखा केवल बॉलीवुड फिल्मों की कहानी हीं नहीं है बल्कि भारतीय राजनीति की भी हकीकत है। राजनीति और सेक्स का जब भी कॉकटेल हुआ है तो देश में भूचाल आ गया है। कुछ स्कैंडल्स में मर्डर हुए तो कुछ ने तो राजनीति का नक्शा हीं बदल दिया। 


Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडलसन 1977 में एक सेक्स स्कैंडल ने एक बाप से पीएम बनने का सपना छीन लिया था। हम बात कर रहे हैं सुरेश राम स्कैंडल के बारे में। 1977 में दलितों के सबसे बड़े नेता जगजीवन राम को शर्मसार होना पड़ा था। जब उनके पुत्र सुरेश राम की अश्लील तस्वीरें एक मैगजीन ने छापी थीं। वह देश के रक्षा मंत्री थे। उस समय के पीएम मोरारजी देसाई ने कहा था कि ये मामला क्रिमिनल केस से कम नहीं है। ऐसा कहा जाता है कि अगर ये सेक्स स्कैंडल ना लीक होता तो शायद जगजीवन राम पहले दलित पीएम बन जाते। जनता पार्टी की लहर में इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थीं। जिस सूर्या नाम की मैगजीन ने सुरेश की अश्लील तस्वीरें छापी थीं। उसकी संपादक गांधी परिवार की बहू मेनका गांधी थीं। भारत में दलित राजनीति के बडे नाम बाबू जगजीवन राम भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री होते अगर उनके बेटे सुरेश राम का नाम सेक्स स्कैंडल में नहीं फंसता। 1977 में जनता पार्टी की लहर में जब इंदिरा गांधी की हार हुई तो जगजीवन राम प्रधानमंत्री पद के लिए पहली पसंद थे। लेकिन, दुर्भाग्य से एक पत्रिका में उनके बेटे के कुछ अश्लील तस्वीरें प्रकाशित हुई। जगजीवन राम के 46 साल के बेटे सुरेश राम के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में पढऩे वाली सुषमा चौधरी नाम की 21 साल की लडक़ी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें एक पत्रिका में छपी थीं। इन तस्वीरों ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था। उस समय केंद्र की सत्ता पर काबिज तत्कालीन जनता पार्टी सरकार में जगजीवन रक्षा मंत्री थे। 
कहा जाता है जगजीवनराम का राजनीतिक  करियर खत्म करने के उद्देश्य से कांग्रेस ने पत्रकार खुशवंत सिंह के साथ मिलकर ये सारा खेल रचाया था, क्योंकि बाबू जगजीवन राम की वजह से देश में बड़े पैमाने पर कांग्रेस का दलित वोट कट गया था। सत्ता का नाश शराब के नशे से कहीं अधिक होता है। जिसके पिता एवं भाई का जीवन जिस पार्टी ने कलंकित किया, उसी परिवार की मीरा कुमार(जगजीवन राम की पुत्री) ने कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा।  
ap politicians bureaucrats rattled by actress sex scandal- India Tv
आंध्रा राजनीति में भूचाल लेने वाली
तेलुगु अभिनेत्री तारा चौधरी  
Top 15 sex scandals involving Indian politicians - News in Hindi
सत्यनारायण पटेल 
Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडलखुशवन्त सिंह ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने अपने "न काहू से दोस्ती, न काहू से प्यार" स्तम्भ से कुछ खुशहाल परिवारों को बिखड़ने के कगार पर ला दिया था। लेकिन जब उनको मालूम होता कि उनके लेखन के कारण परिवार विभाजित होने को हैं, तुरन्त माफ़ी मांग कर उन परिवारों को पुनः एक होने के लिए विवश कर देते थे। यह उनके विशेषता भी थी। परंतु अपने अगले स्तम्भ में उस दर्द का उल्लेख भी कर दिया करते थे।
परन्तु यह राजनीतिक खेल था। जिसमे माफ़ी का दूर तक कोई मतलब ही नहीं था। क्योंकि परिवार से उनके पुराने सम्बन्ध भी थे।मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण पटेल की कथित सेक्स सीडी ने इंदौर में बखेड़ा खड़ा दिया है। यह मामला भी राघव जी के सेक्स स्कैंडल के कुछ दिन बाद ही सामने आया था।   
Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडल Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडलवास्तव में यदि सेक्स स्कैंडल की बात की जाए, देश में इस श्रेणी में कांडों की भरमार है। जो कांग्रेस प्रभुत्व के कारण उजागर होते ही दफ़न कर दिए गए। कई पुस्तको पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया। फिर भी वर्तमान में अभी भी कई नेता हैं, जिन्हें अपने कांड के उजागर होने का डर जरूर सता रहा होगा कि यदि किसी तरह केजरीवाल के हाथ किसी ने सबूत दे दिए, अपने मन्त्री संदीप को बचाने उन कांडों का प्रयोग कर सकते हैं।
Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडल
Image result for सुरेश राम सेक्स स्कैंडल
एन.डी. तिवारी 
शिल्पी जैन और गौतम सिंह के दोहरे सुसाइड मामले के छींटे बिहार की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं के दामन पर भी लगे थे। दोनों के शव एक गैराज में खड़ी कार से बरामद किए गए थे। प्रेम त्रिकोण से उपजी दोहरी खुदकुशी का मामला घोषित कर दिया। इस मामले में यह बात भी सामने आई थी कि मौत से पहले शिल्पी जैन के साथ बलात्कार किया गया था। शिल्पी और गौतम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधू यादव के दोस्त बताए जाते थे।1982 बिहार सचिवालय में काम करने वाली श्वेतनिशा त्रिवेदी उर्फ बॉबी नाम की युवती की हत्या में तत्कालीन जगन्नाथ मिश्रा सरकार के कई मंत्रियों पर आरोप लगे थे। इस मामले में शक की सुई कई युवा कांग्रेसी नेताओं पर भी गई थी। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष राधा नंदन झा के परिवार का एक सदस्य भी शक के दायरे में था। आशंका जाहिर की गई थी कि बॉबी का कई नेताओं ने यौन शोषण किया था। बॉबी के बारे में बताया जाता था कि वह बेहद महत्वाकांक्षी महिला थी।शिल्पी पटना के एक व्यापारी की बेटी थी जबकि गौतम साधू यादव के कारोबारी सहयोगी थे।
Top 15 sex scandals involving Indian politicians - News in Hindi
1987 में आईसक्रीम सेक्स पार्लर स्कैंडल से केरल में हंगामा मच गया था। कोझिकोड की एक एनजीओ ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि एक आईसक्रीम पार्लर को को वेश्यालय के तौर पर संचालित किया जा रहा है। वहां राजनीतिज्ञों, न्यायिक अधिकारियों और अन्य वीआईपीज समेत समाज के पावरफुल वर्ग के लोग बड़ी संख्या में लड़कियों का यौन शोषण करते हैं।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...