Skip to main content

क्यों मायावती ने पुरे जीवन अपने पिता से नफरत की

मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में हुआ। मायावती का पूरा नाम मायावती नैना कुमारी है। उनका बचपन दिल्ली के इंद्रपुरी में बनी जेजे (झुग्गी-झोंपड़ी) कॉलोनी में बीता। उनकी 2 बहनें और 6 भाई हैं। मायावती के पिता प्रभुदास पोस्ट ऑफिस में क्लर्क थे। सरकारी नौकरी की वजह से उनका परिवार दिल्ली में आ बसा था।
यह बात अपने आप में चौंकाने वाली है की बसपा सुप्रीमो मायावती के दादा जी उनके मार्गदर्शक व आदर्श थे।और अपने पिता से नफरत करती थी और उनकी बातों को अनसुना कर दिया करती थीं। मायावती की मां रामरती ने लगातार 3 बेटियों को जन्म दिया था। बेटा न होने की वजह से मायावती के पिता प्रभुदास अपनी पत्नी को ताने दिया करते थे। यही नहीं, पड़ोसियों और रिश्तेदारों के दबाव में आकर उन्होंने वारिस के लिए दूसरी शादी तक करने का मन बना लिया था। मायावती के दादाजी ने प्रभुदास को दूसरी शादी करने से रोका था। वो कहते थे देखना ये बेटियां ही हमारा कुल आगे बढ़ाएंगी। यही वजह थी कि मायावती अपने पिता से नफरत और दादाजी से बेहद प्यार करती थीं।मायावती के पहले आइडल थे उनके दादाजी मंगलसेन। मंगलसेन अंग्रेजी सेना में सिपाही थे। सेकंड वर्ल्ड वॉर के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के लिए इटली में लड़ाई लड़ी थी।
इनका पैतृक गांव बादलपुर है जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित है। बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के कालिन्दी कॉलेज से एलएलबी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बीएड भी किया। अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक स्कूल में एक शिक्षिका के रूप में की। उसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेस की तैयारी भी की। वह अविवाहित हैं और अपने समर्थकों में ‘बहनजी’ के नाम से जानी जाती हैं।
साल 1984 में काशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की शुरुआत की. मायावती ने उसी समय बीएसपी पार्टी ज्वाइन कर ली. मायावती ने अपने पूरे करियर के दौरान सरकारी और निजी सेक्टर में आरक्षण की मांग करती रहीं.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हाराव ने मायावती के राजनीतिक करियर को लोकतंत्र का चमत्कार बताया था. साल 1995 को मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं. उस समय वो इतिहास में किसी भी राज्य की सबसे युवा महिला मुख्यमंत्री थीं. उस समय वो पहली महिला दलित मुख्यमंत्री बनी थीं.

राजनीतिक जीवन में चन्द्रावती से नामकरण हुआ मायावती 

  • मायावती का असली नाम चन्द्रावती था और इसी नाम से उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई थी। लेकिन जब वे कांशीराम के संपर्क में आईं और सक्रिय राजनीति में भाग लेने लगीं तब कांशीराम ने उनका नाम मायावती रख दिया।
  • 1977 में मायावती, कांशीराम के सम्पर्क में आयीं। वहीं से उन्होंने एक नेता बनने का निर्णय लिया। कांशीराम के संरक्षण में 1984 में बसपा की स्थापना के दौरान वह कांशीराम की कोर टीम का हिस्सा बनीं।
  • मायावती ने अपना पहला चुनाव उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के कैराना लोकसभा सीट से लड़ा था। 3 जून 1995 को मायावती पहली बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं। वे पहली दलित महिला हैं जो भारत के किसी राज्य की मुख्यमन्त्री बनीं। उन्होंने 18 अक्टूबर 1995 तक राज किया।
  • बतौर मुख्यमंत्री इनका दूसरा कार्यकाल 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक, तीसरा कार्यकाल 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक और चौथी बार 13 मई 2007 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद ग्रहण किया। उन्होंने पूरे पांच साल तक राज किया, लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी से हार गयीं।
  • कु. बहन मायावती ने जब से राजनीति में कदम रखा, तब से आज तक कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मायावती के आगे बढ़ते हुए राजनीति में उस समय के कुछ बसपा नेता जो बसपा के अन्दर ही रहकर मायवती से जलन रखने लगे तथा इनकी शिकायत कांशीराम से करने लगे।
  • कांशीराम मायावती के क्रांतिकारी स्वभाव को जान चुके थे, इसलिये वे बिना परवाह किये बहन मायावती को बराबर आगे बढ़ाते गये।
  • इससे चिढ़कर कुछ बसपा समर्थक नेता पार्टी तक छोड़ गये। मायावती तमाम विरोधों को झेलते हुए आगे बढ़ती गयी, जिससे इनका आत्मविश्वास बढ़ता गया और इनमें संघर्ष करने की क्षमता भी बढ़ती गयी।
  •  जिससे इनके विचार लौह की तरह मजबूत हो गये। जिसका परिणाम है कि पूरे भारत में नहीं बल्कि पुरे विश्व में बहनजी लोह महिला (आयरन लेडी) के रुप में स्थापित हो चुकी है।
  • मायावती को पहली बार देश के सबसे बड़े राज्य उ.प्र. की मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त है। भारतीय इतिहास एवं परंपरा को झूठा साबित करते हुए प्रथम दलित महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया। हिन्दू धर्म के अनुसार कोई दलित शासक बन ही नहीं सकता, वह केवल सेवा करने के लिए पैदा होता है। यह धारण भी सवर्णों की टूट गयी, मनुवादियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी।
  • अछूतों के योग्यता पर हमेशा प्रश्न चिन्ह लगते थे कि दलित शासक नहीं बन सकता और नही अच्छा।



















Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...