आरोपी को देखते ही रोने लगी मासूम और बोली- अंकल मुझे मार देंगे
अगस्त 10 को पुलिस बच्ची को लेकर स्कूल पहुंची और सभी कर्मचारियों को लाइन में खड़ा कर पहचान कराई। बच्ची राम आसरे को देखकर रोने लगी और बोली- अंकल मुझे मार देंगे।
शिनाख्त के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के विरोध में अभिभावकों ने स्कूल में प्रदर्शन भी किया। अगस्त 13 को अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों के बीच बैठक होगी।
चहकते हुए स्कूल जाती थी, अब स्कूल के नाम से ही कांप उठती है
बच्ची के दादा जी ने आंसू पोछते हुए बताया- कभी हंसी-खुशी स्कूल जाने वाली उनकी बच्ची अब स्कूल के नाम से ही कांप उठती है, रोने लगती है। वह एक ही बात कहती है...मां मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, अंकल मुझे मार देंगे। सिर्फ बच्ची ही नहीं पूरा परिवार सदमे में है।
उनके मुताबिक, हर दिन स्कूल से आने के बाद सबसे पहले नमस्ते करती थी, उसके बाद ही बैग उतारती थी। लेकिन गुरुवार को उसने न तो नमस्ते किया और ना ही मुझसे बात की। मैं समझ गया था कि आज मेरी पोती के साथ स्कूल में कुछ हुआ है।
मैनें पूछा भी कि बेटा आज क्या हुआ, मुझसे बात क्यों नहीं की। तो उसने केवल इतना कहा कि दादा जी तबियत ठीक नहीं है और बिना कपड़े बदले ही लेट गई। खाना भी नहीं खाया। शाम को जब उसके पापा आए तो भी उससे बात नहीं की और गुमसुम ही रही। देर रात जब दर्द ज्यादा हुआ तो रोने लगी। फिर उसकी मम्मी ने देखा तो प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि बच्ची के साथ रेप हुआ है।
पिछले साल ही हटाया था मेल स्टाफ, अब पूरी तरह एंट्री बैन की
एनडीएमसी ने अप्रैल 2017 में ही स्कूल से पुरुष स्टाफ को हटा दिया था। इसमें टीचर, चपरासी, गार्ड आदि शामिल थे। हालांकि माली, इलेक्ट्रिशियन जैसा स्टाफ स्कूल में आते-जाते रहते थे। हादसे के बाद एनडीएमसी ने गर्ल्स स्कूल में पुरुष स्टाफ की एंट्री पूरी तरह बैन कर दी है।
एनडीएमसी सचिव गीताली तारे के मुताबिक, गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह का निर्माण, मरम्मत या बिजली का काम नहीं होगा। किसी भी विभाग का पुरुष कर्मचारी स्कूल में दाखिल नहीं होगा। बहुत इमरजेंसी होने पर सुपरविजन में एंट्री होगी। काम होते ही उसे बाहर कर दिया जाएगा।
एनडीएमसी के स्कूलों की निगरानी के लिए अभी तक क्लास रूम और बरामदों में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। मगर अब स्कूल के हर हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि एनडीएमसी के स्कूलों के एंट्री और एक्जिट गेट भी सीसीटीवी की निगरानी में हों।सिर्फ क्लासरूम में लगे हैं कैमरे
Comments