उत्तर प्रदेश में सबसे बाद में चुनाव होगा, आप पंजाब और गोवा में चुनाव लड़ रही है, दोनों जगह पहले चुनाव समाप्त हो जाएगा इसलिए केजरीवाल के पास उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करने के लिए काफी समय रहेगा, दिल्ली में तो उनके पास कोई काम नहीं है क्योंकि दिल्ली को उन्होंने राम भरोसे छोड़ दिया है इसलिए वे अपना समय उत्तर प्रदेश में लगायेंगे और बीजेपी को रोकने की कोशिश करेंगे।
दिल्ली में अपनी होती बेइज़्ज़ती से केजरीवाल और उनकी पार्टी अब दिल्ली से बाहर गोवा और पंजाब में जनता को भ्रमित करने निकल पड़े हैं। दिल्ली में इनकी ईमानदारी और चरित्र जगजाहिर हो चुका है। दिल्लीवासियों ने इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर 70 में से 67 सीटें दी और आज कितनी सीटें हैं।
आज दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में ईमानदार छवि वाली आम आदमी पार्टी के हवाला में लिप्त स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर उग्र प्रदर्शन किया। जिसमे सांसद प्रवेश वर्मा, उदित राज एवं मीनाक्षी लेखी, दिल्ली विधान सभा में विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता, ज़िला चांदनी चौक अध्यक्ष अरविन्द गर्ग, उपाध्यक्ष जयप्रकाश, रमेश विदुड़ी आदि के अतिरिक्त 4000 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
सांसद प्रवेश ने केजरीवाल द्धारा अपने दागी मंत्रियों
और विधायकों को बचाए जाने पर तीखा प्रहार किया। जो केजरीवाल चुनावों में कहते थे कि "मैंने सब ईमानदारो को टिकट दिए हैं।" सत्ता में आते ही जिस विधायक या मंत्री पर हाथ रखो, वही दागी निकल रहा है। अब तक कितने ही विधायक और मंत्री जेल जा चुके हैं। दिल्ली को भ्रष्टाचार और हवाला कारोबारियों के हवाले छोड़ पंजाब और गोवा जाकर दिल्ली की भांति वहां की जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

श्रीमति मीनाक्षी ने कहा कि दिल्ली से बाहर अपने उम्मीदवारों को दिए टिकट में एक तो ऐसा उम्मीदवार है जिस पर 300 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोई मंत्री घोटाले में लिप्त है तो कोई फ़र्ज़ी प्रमाणों में। तो कोई हवाला में।
रामवीर विदुड़ी ने कहा, कहते थे कोई लाल बत्ती नहीं लेगा, कोई बंगला नहीं लेगा, शीला दीक्षित 70 एयर कंडीशन में रहती है , और आज 32 एयर कंडीशन में रहते हैं। कार का नंबर वीआईपी, लोगो को मुफ्त पानी, सस्ती बिजली दूंगा, बिजली के मोटे बिल का भुगतान न किये जाने पर कटी बिजली के तार जोड़ना, बहुत तीसमारखाँ बना फिर रहे थे , जनता इसके झूठे झाँसों में फंस गयी।
अवलोकन करें:--
विपक्ष नेता विजेंद्र ने कहा जो चुनाव आयोग में अपनी पत्नी के दो लाख रूपए दिखा रहा हो, उसी पत्नी के पास उधार देने के लिए 6 लाख रूपए कहाँ से आ गए? असीम अहमद जिसे रिश्वत के इल्जाम में मंत्री पद से हटाया, वही असीम विधान सभा गैलरी में बताता है, कि इमरान हाश्मी ने मंत्री बनने के लिए करोडो में पैसा दिया है। जो साबित करता है कि दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा हो, वही करोड़ों रुपयों में अपने मंत्री पद बेच रहा है। इसमें दो राय भी नहीं, असीम अपने क्षेत्र में ढंग से काम इसलिए नहीं कर रहा। साफ कहता है, पहले टिकट और मंत्री बनने पर जो पैसे दिए, उसे तो वसूल लूँ। कोई मंत्री राशन कार्ड के बहाने महिलाओं का शोषण कर रहा है। केजरीवाल का एक बोर्ड की अध्यक्षा के साथ भी सम्बन्ध है।
आर. पी.सिंह ने जनता को सम्बोधित करते बताया कि केजरीवाल आयकर विभाग में रह कर घोटालों और हवाला आदि से नोट बनाने के सब तरीके सीख कर आये हैं। केजरीवाल इस गलतफैमी में थे कि आयकर विभाग से आया हूँ और मेरी चोरी को कोई पकड़ नहीं पाएगा। लेकिन उनके सारे घोटाले सामने आ रहे हैं।
इसमें दो राय भी नहीं कि एक दिन जब वाटर मीटर रीडर से अपने मौहल्ले में कुल कितने मीटर लगे हैं? बताया कुल 29, जबकि मोहल्ले की एक गली में बोरिंग पाइप में ही 70 कनेक्शन है। एक झुग्गी वाले हैं, जो पानी की खातिर मीटर भी लगवाने को तैयार हैं। मनोज तिवारी आप नेता सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर केजरीवाल के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुँच गए. जहाँ पुलिस ने उनको, विजेंद्र,दलित राज, प्रवेश वर्मा, और विदुड़ी को गिरफ्तार कर मौरिस नगर पुलिस स्टेशन ले गयी।
हालाँकि पुलिस ने केजरीवाल के घर के दरवाजे पर पहुंचने से पहले ही बैरिकेट लगाकर तिवारी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया, साथ ही चेतावनी भी दे दी कि अगर जबरदस्ती आगे जाने की कोशिश की, तो ठंड में वाटर कैनन से पानी की बौछार से रोक दिया जाएगा.
दिल्ली में अपनी होती बेइज़्ज़ती से केजरीवाल और उनकी पार्टी अब दिल्ली से बाहर गोवा और पंजाब में जनता को भ्रमित करने निकल पड़े हैं। दिल्ली में इनकी ईमानदारी और चरित्र जगजाहिर हो चुका है। दिल्लीवासियों ने इनकी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर 70 में से 67 सीटें दी और आज कितनी सीटें हैं।
आज दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के नेतृत्व में ईमानदार छवि वाली आम आदमी पार्टी के हवाला में लिप्त स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर उग्र प्रदर्शन किया। जिसमे सांसद प्रवेश वर्मा, उदित राज एवं मीनाक्षी लेखी, दिल्ली विधान सभा में विपक्ष नेता विजेंद्र गुप्ता, ज़िला चांदनी चौक अध्यक्ष अरविन्द गर्ग, उपाध्यक्ष जयप्रकाश, रमेश विदुड़ी आदि के अतिरिक्त 4000 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सांसद प्रवेश ने केजरीवाल द्धारा अपने दागी मंत्रियों
और विधायकों को बचाए जाने पर तीखा प्रहार किया। जो केजरीवाल चुनावों में कहते थे कि "मैंने सब ईमानदारो को टिकट दिए हैं।" सत्ता में आते ही जिस विधायक या मंत्री पर हाथ रखो, वही दागी निकल रहा है। अब तक कितने ही विधायक और मंत्री जेल जा चुके हैं। दिल्ली को भ्रष्टाचार और हवाला कारोबारियों के हवाले छोड़ पंजाब और गोवा जाकर दिल्ली की भांति वहां की जनता को भ्रमित कर रहे हैं।

श्रीमति मीनाक्षी ने कहा कि दिल्ली से बाहर अपने उम्मीदवारों को दिए टिकट में एक तो ऐसा उम्मीदवार है जिस पर 300 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। कोई मंत्री घोटाले में लिप्त है तो कोई फ़र्ज़ी प्रमाणों में। तो कोई हवाला में। रामवीर विदुड़ी ने कहा, कहते थे कोई लाल बत्ती नहीं लेगा, कोई बंगला नहीं लेगा, शीला दीक्षित 70 एयर कंडीशन में रहती है , और आज 32 एयर कंडीशन में रहते हैं। कार का नंबर वीआईपी, लोगो को मुफ्त पानी, सस्ती बिजली दूंगा, बिजली के मोटे बिल का भुगतान न किये जाने पर कटी बिजली के तार जोड़ना, बहुत तीसमारखाँ बना फिर रहे थे , जनता इसके झूठे झाँसों में फंस गयी।
अवलोकन करें:--
विपक्ष नेता विजेंद्र ने कहा जो चुनाव आयोग में अपनी पत्नी के दो लाख रूपए दिखा रहा हो, उसी पत्नी के पास उधार देने के लिए 6 लाख रूपए कहाँ से आ गए? असीम अहमद जिसे रिश्वत के इल्जाम में मंत्री पद से हटाया, वही असीम विधान सभा गैलरी में बताता है, कि इमरान हाश्मी ने मंत्री बनने के लिए करोडो में पैसा दिया है। जो साबित करता है कि दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा हो, वही करोड़ों रुपयों में अपने मंत्री पद बेच रहा है। इसमें दो राय भी नहीं, असीम अपने क्षेत्र में ढंग से काम इसलिए नहीं कर रहा। साफ कहता है, पहले टिकट और मंत्री बनने पर जो पैसे दिए, उसे तो वसूल लूँ। कोई मंत्री राशन कार्ड के बहाने महिलाओं का शोषण कर रहा है। केजरीवाल का एक बोर्ड की अध्यक्षा के साथ भी सम्बन्ध है।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में केजरीवाल सरकार के एक नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस समय 5 सीबीआई केस पहले ही चल रहे हैं।
तिवारी आम आदमी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किए जाने को लेकर दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से कहा, "यह केजरीवाल का राज है, जो चोर हैं वे सत्ता में हैं और जो उस पर उंगली उठाते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।"
तिवारी आम आदमी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किए जाने को लेकर दिल्ली के गृह और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान संवाददाताओं से कहा, "यह केजरीवाल का राज है, जो चोर हैं वे सत्ता में हैं और जो उस पर उंगली उठाते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।"
जैन पर आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की सलाहकार के रूप में अपनी बेटी की नियुक्ति के लिए भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया गया है।
जैन के अनुसार उनकी बेटी मानद पद पर थी और उन्होंने कोई वेतन नहीं लिया। उन्होंने पिछले साल जुलाई में इस्तीफा दे दिया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सचिवालय में निकुंज अग्रवाल के कार्यालय पर छापा मारा था।
मनोज बोले "झूठ केजरीवाल बोले, भ्रष्टाचार केजरीवाल पार्टी करे, हवाला इसके मंत्री करें, उसमे मनोज तिवारी क्या करें?" सत्येंद्र जैन का 17 करोड़ का हवाला है। लाखो में खरीदी गयी जमीन करोड़ों की है। अपने भ्रष्टाचार के धन को सफ़ेद करने के लिए हवाला का सहारा लेकर इसके मंत्री जैन ने 17 कंपनियाँ बना रखी हैं। आज का प्रदर्शन केवल इसलिए है की केजरीवाल अपने मंत्री का त्यागपत्र ले, वरना हमें सीबीआई जाँच के लिए प्रदर्शन करना होगा। तिवारी ने झुग्गी वालों की दिक्कतों की एक वीडियो जनता को सुनाई। जब नलों में पानी ही नहीं होगा, पानी तो हो गया न माफ़।
इसमें दो राय भी नहीं कि एक दिन जब वाटर मीटर रीडर से अपने मौहल्ले में कुल कितने मीटर लगे हैं? बताया कुल 29, जबकि मोहल्ले की एक गली में बोरिंग पाइप में ही 70 कनेक्शन है। एक झुग्गी वाले हैं, जो पानी की खातिर मीटर भी लगवाने को तैयार हैं। मनोज तिवारी आप नेता सत्येंद्र जैन के इस्तीफे की मांग को लेकर केजरीवाल के घर पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुँच गए. जहाँ पुलिस ने उनको, विजेंद्र,दलित राज, प्रवेश वर्मा, और विदुड़ी को गिरफ्तार कर मौरिस नगर पुलिस स्टेशन ले गयी।
हालाँकि पुलिस ने केजरीवाल के घर के दरवाजे पर पहुंचने से पहले ही बैरिकेट लगाकर तिवारी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोक दिया, साथ ही चेतावनी भी दे दी कि अगर जबरदस्ती आगे जाने की कोशिश की, तो ठंड में वाटर कैनन से पानी की बौछार से रोक दिया जाएगा.
बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के सीनियर मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला कारोबार में शामिल होने के सबूत सामने आए हैं और इनकम टैक्स विभाग की तरफ से उन्हें दो बार नोटिस भी दिया जा चुका है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक अब ये साफ है कि सत्येंद्र जैन ने हवाला के जरिए पैसा इधर उधर किया है, साथ ही इनकम टैक्स में भी अपनी आमदनी छुपायी है. उन्होंने आगे कहा कि दूसरों को बेईमान बताने वाली पार्टी की अब कलई खुल गई है, ऐसे में केजरीवाल अपने मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें, नहीं तो वो इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग करेंगे.






Comments