Skip to main content

Patna Shelter Home Case: मनीषा दयाल, पॉलिटिकल कनेक्शन है मजबूत

Manisha Dayal
मनीषा दयाल 
बिहार के पटना में स्थित आसरा शेल्टर होम में 2 महिलाओं की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने शेल्टर होम के संचालक चिरंतन कुमार और उसे संचालित करने वाली एनजीओ की कोषाध्यक्ष मनीषा दयाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद से ही मनीषा दयाल खबरों में आ गई है। दरअसल, उसके राजनीतिक संबंध काफी मजबूत बताए जा रहे हैं। सत्ताधारी दलों के साथ-साथ आरजेडी नेताओं के साथ भी उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मनीषा दयाल की एक तस्वीर जेडीयू नेता श्याक रजक के साथ भी वायरल हो रही है। जिसके बाद उन्हें उस पर सफाई देनी पड़ी है। श्याक रजक ने कहा, 'मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और मेरे पास सामाजिक जिम्मेदारियां हैं। ये 2 व्यक्ति आए और मुझे महिला क्रिकेट कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। मैं गया और इसमें भाग लिया जिसके दौरान इस तस्वीर को क्लिक किया गया। मुझे उनके आश्रय घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।' View image on Twitter

View image on Twitter

I am a social worker&I have social responsibilities.These 2 persons came&invited me for women cricket program.I went&attended it during which this photo was clicked.I had no clue about their shelter home:Shyam Rajak,JDU on his name&photo with owner of Patna's 'Aasra Home'
मनीषा की पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम के साथ भी तस्वीर है। इसके अलावा एक तस्वीर में वो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ भी हैं। वर्तमान में एनडीए सरकार में मंत्रियों के साथ भी उनके फोटोज हैं।
मनीषा खुद को अनुमाया ह्यूमन रिर्सोसेज फाउंडेशन की डायरेक्टर बताती हैं। उसने खुद को भामा शाह फाउंडेशन का कमेटी मेंबर भी बताया है। इसके अलावा वो स्पर्श डी एडीक्शन एंड रिसर्च सोसायटी में भी काउंसलर हैं।
मनीषा पटना की हाई प्रोफाइल सोसायटी में चर्चित हैं। एनजीओ चलाने के अलावा वो मैगजीन भी निकालती हैं। मनीषा की पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम के साथ भी तस्वीर है। इसके अलावा एक तस्वीर में वो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ भी हैं। कई फोटो में वो मंत्रियों के साथ भी हैं। उनका पॉलिटिकल कनेक्शन मजबूत माना जा रहा है। 
मृतक महिलाओं की उम्र 17 और 40 साल थी। 17 साल की मृतक लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि जिस महिला का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है उसके शव का पोस्टमार्टम फिर से मेडिकल बोर्ड द्वारा कराए जाने का निर्देश दिया गया है। शुरुआती जांच में शेल्टर होम में रहने के दौरान दोनों महिलाओं के इलाज में लापरवाही बरते जाने की बात सामने आ रही है।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...