![]() |
| मनीषा दयाल |
मनीषा दयाल की एक तस्वीर जेडीयू नेता श्याक रजक के साथ भी वायरल हो रही है। जिसके बाद उन्हें उस पर सफाई देनी पड़ी है। श्याक रजक ने कहा, 'मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और मेरे पास सामाजिक जिम्मेदारियां हैं। ये 2 व्यक्ति आए और मुझे महिला क्रिकेट कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। मैं गया और इसमें भाग लिया जिसके दौरान इस तस्वीर को क्लिक किया गया। मुझे उनके आश्रय घर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।'
I am a social worker&I have social responsibilities.These 2 persons came&invited me for women cricket program.I went&attended it during which this photo was clicked.I had no clue about their shelter home:Shyam Rajak,JDU on his name&photo with owner of Patna's 'Aasra Home' #Bihar
मनीषा की पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम के साथ भी तस्वीर है। इसके अलावा एक तस्वीर में वो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ भी हैं। वर्तमान में एनडीए सरकार में मंत्रियों के साथ भी उनके फोटोज हैं।मनीषा खुद को अनुमाया ह्यूमन रिर्सोसेज फाउंडेशन की डायरेक्टर बताती हैं। उसने खुद को भामा शाह फाउंडेशन का कमेटी मेंबर भी बताया है। इसके अलावा वो स्पर्श डी एडीक्शन एंड रिसर्च सोसायटी में भी काउंसलर हैं।
मनीषा पटना की हाई प्रोफाइल सोसायटी में चर्चित हैं। एनजीओ चलाने के अलावा वो मैगजीन भी निकालती हैं। मनीषा की पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता शिवचंद्र राम के साथ भी तस्वीर है। इसके अलावा एक तस्वीर में वो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी के साथ भी हैं। कई फोटो में वो मंत्रियों के साथ भी हैं। उनका पॉलिटिकल कनेक्शन मजबूत माना जा रहा है।
मृतक महिलाओं की उम्र 17 और 40 साल थी। 17 साल की मृतक लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि जिस महिला का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है उसके शव का पोस्टमार्टम फिर से मेडिकल बोर्ड द्वारा कराए जाने का निर्देश दिया गया है। शुरुआती जांच में शेल्टर होम में रहने के दौरान दोनों महिलाओं के इलाज में लापरवाही बरते जाने की बात सामने आ रही है।

Comments