कश्मीरी लड़कियां बोलीं- घरों में घुसकर लड़कियां छेड़ता था दुजाना, सेना ने मारकर अच्छा किया
अबु दुजाना की मौत पर कश्मीरी लड़कियों ने सेना को धन्यवाद दिया है। लड़कियों ने खुलासा किया कि अबु घाटी के किसी भी घर में घुसकर अय्याशी करता था। आज सेना ने उसे मार दिया। जिसके बाद हम सुरक्षित रहेंगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी सेना को धन्यवाद कहा जा रहा है।अबु दुजाना की मौत पर फारूख अबदुल्ला खुश बोले- अब घाटी में शांति रहेगी
हमेशा अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर फारुख अबदुल्ला ने भी आतंकी दुजाना के मारे जाने पर खुशी जताई, कहा- सेना इसी तरह कार्रवाई जारी रखें । ये भी सच है कि ये ही फारुख अबदुल्ला हैं जिन्हें कैमरा इतना पसंद है कि ये कुछ भी बोलने को तैयार रहते हैं, अभी कुछ दिन पहले ही कश्मीर के निपटारे के लिए चीन-अमेरिका का सहयोग मांग रहे थे । हालांकि कश्मीर में पार्टी कोई भी हो सभी अलगाववादियों पर बोलने से कतराते हैं ।नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुख अबदुल्ला ने लश्कर- ए-तैयबा के चीफ कमांडर आतंकी अबु दुजाना के आज पुलवामा में मारे जाने पर खुशी जताई । और साथ ही आतंकी को मारने के लिए भारतीय सेना को भी बधाई दी । फारुख अबदुल्ला ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारतीय आर्मी इसी तरह आतंकियों को मारने का काम करती रहेगी, जब तक ये गद्दार, आतंकी नहीं मारे जाते, घाटी में शांति नहीं कायम रह सकती । जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए और राज्य में शांति-व्यवस्था के लिए आतंकियों का खात्मा होना जरूरी है ।
हालांकि आपको बता दें कि हाफिज के करीबी सईद जट के इशारे पर काम करता था आतंकी दुजाना, दुजाना के शव के पास से बरामद मोबाइल से कई पाकिस्तानी आतंकियों और हाफिज के करीबियों का भी नंबर मिला है । आतंकी के बारे में कहा जा रहा है कि वो ना सिर्फ सेना और पुलिस बल्कि घाटी की लड़कियों और महिलाओं के लिए भी बड़ा खतरा था, पाकिस्तानी आतंकी दुजाना घाटी में अय्याशी करता था ।
हमेशा की तरह घाटी में आतंकी के मारे जाने पर कश्मीरी नौजवानों ने सेना पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे सेना के कई जवान भी घायल हो गए और जवाबी कार्रवाई में एक नागरिक की मौत और पांच लोग घायल हुए ।
Comments