‘दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म न हो रिलीज, उसमें हमें आतंकी दिखाया गया’ : दिल्ली हाईकोर्ट पहुँचा शरजील इमाम
दिल्ली हिंसा पर बनी फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की रिलीज रुकवाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के पास दो याचिकाएँ पहुँचीं। कोर्ट ने दोनों पर सुनवाई करते हुए फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया। अब मामले की सुनवाई 31 जनवरी को होनी है। इन दो याचिकाओं में से एक याचिका दिल्ली हिंसा के आरोपित शरजील इमाम द्वारा दायर की गई। उसने आरोप लगाया कि फिल्म का प्लॉट पक्षतापूर्ण है। उसकी याचिका में दावा किया गया कि फिल्म निर्माताओं ने कानूनी प्रक्रियाओं की अनदेखी की है और जानबूझकर दंगों की घटनाओं को गलत तरीके से दिखाया है। आखिर दंगाई हर तरफ से घिरने पर victim card खेल अपने आपको निर्दोष साबित करने लगता है। लेकिन यह भूल जाता है कि अपने आकाओं के कहने पर कुछ रुपयों के लालच में जो आगजनी और हिन्दुओं पर जानलेवा हमला करने वाला बेकसूर नहीं हो सकता। दूसरे, उस दंगे को रोकने कर्फ्यू आदि पर कितना सरकारी खर्च होता है उसका आंकलन न कोई दंगाई करता है और न ही इनका कोई आका। शरजील ने फिल्म की रिलीज पर रोक की माँग करते हुए कहा कि इस फिल्म रिलीज से उसकी जमानत याचिका प्रभावित हो सकती है जो हाईकोर्ट में लंबित है...