नवाब सैफ अली खान पर हमले में रोज नए twist आ रहे हैं ; कल तक वारिस अली राज खोलने वाला था, अब मोहमद शहजाद (बांग्लादेशी) खोलेगा; बांग्लादेशी मुस्लिम नाम आने पर छद्दम धर्म-निरपेक्ष और Left Liberal Kabad गैंग में मातम
पटौदी के छोटे नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान पर हमले में रोज twist आ रहे है।
वो स्टोरी दबा दी गई जिसमें कहा गया था कि हमले के समय करीना कपूर सोनम कपूर अन्य मित्रों के साथ पार्टी कर रही थी। उसे एक राज बना दिया गया।
अब करीना ने कल के बयान में कहा कि वह हमले से डर गई थी और उसे और बच्चों को लेकर करिश्मा के साथ उसके घर चली गई थी। मगर तैमूर तो अपने पिता को लेकर अस्पताल गया था।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
जाहिर है करिश्मा भी गाड़ी में आई होगी और दोनों बहने साथ मिलकर सैफ को अस्पताल ले जा सकती थी लेकिन लेकर गया 6 साल का तैमूर वह भी ऑटो में।
और जैसे करिश्मा को फ़ोन करके बुलाया होगा करीना ने, वैसे ही किसी पडोसी को भी बुला सकती थी सैफ को अस्पताल ले जाने में मदद करने के लिए। लेकिन लगता है किसी पड़ोसी से कोई संबंध हैं ही नहीं।
सुनने में तो यह भी आया कि जो 3 नौकर घर में मौजूद थे हमले के समय उसमें एक सैफ का ड्राइवर था इसलिए बच्चे का ऑटो में बाप को ले जाने की स्टोरी समझ से परे है।
17 जनवरी की रात तक एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पहले शाहिद बताया गया। फिर उसका नाम वारिस अली सलमानी बता दिया गया उसकी बीवी ने कहा कि सैफ के मैनेजर ने उसे कारपेंटर के काम के लिए बुलाया था। दावा किया गया कि अब सलमानी सारे राज खोलेगा लेकिन पूछताछ में कोई बात नहीं बनी तो कल उसे छोड़ दिया। जबकि पहले उसकी शक्ल CCTV में उतरते व्यक्ति से मिला दी गई।
क्योंकि ये एक मुस्लिम था Left Liberal Kabad गैंग में सन्नाटा छा गया।
फिर देर शाम को खबर दी गई कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्टेशन पर एक दूसरा व्यक्ति दबोच लिया गया। वह भी हूबहू हमलावर लगता था और उसके बैग को सबूत मान लिया गया।
RPF ने उसे मुंबई पुलिस की निशादेही पर पकड़ा और जैसे मामला सुलझ गया। उसके पास पुलिस को उसके पास संदिग्ध सामान मिला और मुंबई पुलिस ने उसकी फोटो में शक्ल देख कर पुष्टि भी कर दी। ये भी कहा गया कि उसने दादर से हमले के बाद ईयरफोन खरीदा और दुकानदार से भी गवाही ले ली।
इस व्यक्ति का नाम आकाश कैलाश कनौजिया था। बस मुझे लगा अब Left Liberal Kabad गैंग और Bollywood के मुस्लिम कलाकार पट्ठे उसे RSS का आदमी बता देंगे।
लेकिन जनवरी 19 की सुबह नई गिरफ़्तारी की खबर आ गई। ठाणे से देर रात 30 साल के एक व्यक्ति को पकड़ा जो झाड़ियों में छुपा हुआ था। अब इसका नाम भी मोहमद शहजाद था - पूरा नाम मोहमद शरीफुल इस्लाम शहजाद। अब कहा जा रहा है कि शहजाद सारे राज खोलेगा।
पुलिस को उसके बांग्लादेश होने का शक है। 5/6 महीने पहले मुंबई आया था।
किसी Housekeeping agency में काम करता था और पहचान छिपाने के लिए नाम बदलता था। पहले अपना नाम विजय दास बताया। रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था कहा गया।
उसके पास कोई वैध भारतीय कागज नहीं थे।
ये चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था जबकि करीना ने कहा कुछ चोरी नहीं हुआ।
अब इसकी शक्ल भी CCTV कैमरे की शक्ल जैसी बताई जा रही है।
अब Left Liberal Kabad Gang की एक और मुसीबत हो गई। एक तो यह भी मुस्लिम और फिर बांग्लादेशी। लेकिन वो गैंग वाले भी शातिर हैं, वो भाजपा सरकार पर आरोप लगा देंगे कि सरकार बांग्लादेशियों को निशाना बना रही है।
यदि यह बांग्लादेशी निकलता है तो क्या सैफ और करीना को अपने बच्चों के नाम “आक्रमणकारियों” के रखने में कुछ गलत समझ आएगा क्योंकि एक विदेशी ने ही सैफ पर हमला किया है और यदि वह सैफ को मारने में सफल हो जाता तो क्या होता।
Comments