शाहिद ने किया सैफ अली खान पर चाकू से हमला, करीना कपूर थी घर से बाहर: मीडिया रिपोर्ट में नाम आया सामने; शाहरुख़ खान के घर में भी घुसने की फ़िराक में था
मुंबई पुलिस ने एक्टर सैफ अली खान के घर में घुस कर उनपर हमला करने वाले कथित हमलावर को पकड़ लिया है। आज तक के मुताबिक, पकड़े गए हमलावर का नाम शाहिद है। उस पर पहले से 4-5 केस पहले से दर्ज हैं।
मुंबई पुलिस अभी शाहिद से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि हमले के समय करीना कपूर घर पर नहीं थी। जानकारी के मुताबिक, वो हमले वाली रात को 1.37 बजे सीसीटीवी में भी कैद हुआ है, जिसमें वो सीढ़ियों के सहारे ऊपर जाता दिख रहा है। बता दें कि सैफ का घर 12वीं मंजिल पर है।
इससे पहले जानकारी आई थी कि वो शाहरूख खान के घर में भी घुसने की फिराक में था, हालाँकि वो सफल नहीं हो पाया।
वहीं, सैफ के बेटे जहाँगीर की नैनी ने बताया था कि हमलावर ने कमरे में घुसकर उसे चुप रहने को कहा था और 1 करोड़ रुपए देने की माँग की थी। नैनी ने जब जहाँगीर को बचाने की कोशिश की, तो उसने ब्लेड से हमला कर दिया था। उसी ने सैफ को भी चोट पहुँचाई।
मीडिया में माना जा रहा है कि यह वही शख्स है, जिसने देर रात सैफ के घर घुस हमला किया और बाद में फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। इसका हूलिया भी सीसीटीवी में कैद हुए शख्स से मिलता-जुलता है।
सैफ अली खान के घर पर हुए हमले के बाद फैली सनसनी अभी खत्म नहीं हुई कि जानकारी आई है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के घर की भी रेकी हुई है। पुलिस को संदेह है कि ये काम उसी शख्स का है जिसने सैफ के घर में घुस उनपर हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 14 जनवरी 2025 को किसी अनजान शख्स ने शाहरुख खान के बंगले के पास रेकी की और मन्नत के नजदीक स्थित रिट्रीट हाउस के पीछे की तरफ 6 से 8 फीट लंबी लोहे की सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखने की कोशिश की।
पुलिस के हाथ इस व्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। सीसीटीवी में दिखने वाला व्यक्ति उसी शख्स जैसा है जिसने सैफ के घर में एंट्री की। पुलिस को शक है कि ये व्यक्ति अकेला नहीं था क्योंकि जिस लोहे की सीढ़ी लगाकर रेकी की गई वह अकेले इंसान से उठाना संभव नहीं है।
Comments