क्या अपने ही जाल में फंसेगा सैफ? सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर घुसा चाकू, 6 घंटे चला ऑपरेशन… फिर 5 दिन में ही इतने फिट कैसे: शिवसेना नेता ने Video शेयर कर उठाए सवाल
सैफ मामले पर संजय निरुपम ने उठाया सवाल
किसी पर भी जानलेवा हमला होने पर सभी को सहानुभूति होती है, लेकिन जब कोई षड़यंत्र होने की बू आनी शुरू हो जाए, शक होना स्वाभाविक है। चर्चा यह भी हो रही है कि अगर सैफ कांड की गंभीरता से जाँच की गयी, सैफ और घर में मौजूद नौकर, नौकरानी और परिवार के अन्य सदस्यों सभी इस षड़यंत्र में शामिल हो सकते हैं। पहले खबर थी कि करीना वारदात के समय घर पर नहीं थी, फिर खबर आयी कि शोर सुनकर नीचे आयी। अगर इस बात में सच्चाई है तो जब शोर सुनकर सैफ और करीना नीचे आ सकती है तो क्या अपार्टमेंट में दूसरे लोगों ने शोर सुन पुलिस को फोन क्यों नहीं किया?
संजय निरुपम ने एक ट्वीट में लिखा, “डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फँसा था। लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। यह सब 16 जनवरी की बात है। आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में? कमाल है!” उन्होंने सैफ का वीडियो भी शेयर किया।
गौरतलब है कि सैफ अली खान को 16 जनवरी को बांग्लादेशी हमलावर ने उनके घर में चाकू मार दिया था। सैफ के रीड में भी चोट आई थी। उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 21 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया जिसके बाद वह प्रशंसकों का अभिवादन करते नजर आए।
उन्होंने आगे कहा कि 8 नौकर उनके घर में थे, फिर भी इतना बड़ा हमला कैसे हो गया. पुलिस ने भी 3 दिन में 3 अभियुक्त पकड़ लिए. पुलिस के रवैये से भी हम परेशान हैं. क्या अभियुक्त सच में बांग्लादेशी है भी या नहीं? देखना होगा कि क्या कोई खेल चल रहा है क्या?
Comments