Skip to main content

मुसलमानों को क़ुरान के साथ सभी धार्मिक चीजें जमा करने का फरमान

चीनी अधिकारियों ने कथित तौर पर शिनजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मुसलमानों के खिलाफ अपना अभियान चलाया है। चीन सरकार ने अपने देश के मुसलमानों को अपने नमाज की चटाई और कुरान की प्रतियां सौंपने का आदेश दिया है। डेली मेल के मुताबिक, साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर बाद में चटाई और कुरान पाई गईं तो गंभीर सजा दी जाएगी। रेडियो फ्री एशिया के मुताबिक, पिछले सप्ताह कशगर, होतन अन्य क्षेत्रों से भी इसी तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं। निर्वासन विश्व उईगर कांग्रेस ग्रुप के प्रवक्ता दिलक्सत रक्षित ने कहा कि उन्हें एक नोटिफिकेशन मिला है, उईगर मुस्लिम जाति के सभी लोगों के धर्म से जुड़ी कोई सामग्री नहीं मिलनी चाहिए। कुरान और धर्म से जुड़ी सभी चीजें सरकारी ऑथरिटीज को देनी हैं। इसे लेकर चीन के सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया ऐप से भी नोटिफिकेशन दिया गया है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, शिनजियांग के अधिकारियों ने इस वर्ष के शुरूआती दिनों में पांच साल पहले प्रकाशित हुए सभी कुरानों को हटाना शुरू कर दिया था, जिनमें उग्रवादी सामग्री थी। कुरान को शिनजियांग में “तीन अवैध और एक आइटम” अभियान के तहत लाया गया। यह अभियान अवैध धार्मिक सामग्री को लेकर चलाया जा रहा है। जो ज्यादातर ‘मुस्लिम उईगर’ के स्वामित्व वाली ‘अवैध’ धार्मिक वस्तुओं के खिलाफ है।
कलकत्ता हाई कोर्ट भी लगा चुकी है कुरान पर बैन 
सरकार के इस आदेश का विरोध करने कोई कुर्सी का भूखा नेता नहीं आएगा, न ही अब तक लगाए प्रतिबन्धों के विरोध में आया है। यह केवल भारत में ही सम्भव है, जहाँ कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा कुरान से आपत्तिजनक आयतों को हटाने या कुरान बैन के आदेश को तत्कालीन प्रधानमन्त्री राजीव गाँधी ने संसद के माध्यम से उस आदेश को निरस्त करवा दिया था। जिस पर राजीव गाँधी का घोर विरोध भी हुआ था।

Chandmal Chopra stated in his writ petition: "The cited passages in the Quran... arouse in Muslims the worst sectarian passions and religious fanaticism, which has manifested itself in murders, massacres, plunder, arson, rape and destruction or desecration of sacred places both in historical and in the contemporary period, not only in India but in large parts of the world."

The petition created a lot of furore in Calcutta and abroad. Muslims created street riots. The government intervened and put heavy pressure on the judicial process. 
End of paste

.... Enough of appeasement. History has shown that appeseasement of muslims is suicidal. Europeans are learning the hard way.
( Book "Calcutta Quran Petition" can be read on faithfreedom.org)
चीन ने मुहर्रम से ठीक पहले मुस्लिमों के लिए एक और फ़रमान ज़ारी कर दिया है और इस फ़रमान के बाद ये माना जा रहा है कि चीन अब मुस्लिमों के ख़िलाफ़ सख्त कदम उठा रहा है l चीनी अधिकारियों ने देश में रह रहे मुस्लिमों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चीन के मुस्लिमों का कहना है कि उनसे नमाज पढ़ने की चटाई और कुरान पुलिस को सौंपने को कहा गया है और ऐसा न करने पर उन्हें सजा भुगतने को भी कहा गया है। चीनी अधिकारियों का कहना है कि कुरान में चरमपंथ को बढ़ावा देने वाली सामग्री है।चीन के शिन्जियांग प्रांत के अधिकारियों ने उईगुर समुदाय को चेतावनी दी है कि उन्हें अपनी सभी धार्मिक चीजें देनी होंगी वरना कड़ी सजा के लिए तैयार रहना होगा। हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक शिन्जियांग में कुरान जब्त करने वाली खबरें आधारहीन हैं। उईगुर कांग्रेस के एक निर्वासित नेता ने अमेरिकी सरकार द्वारा चलाए जा रहे रेडियो फ्री एशिया (RFA) को बताया कि ‘हमें एक नोटिफिकेशन मिला है जिसके मुताबिक उईगुर समुदाय के सभी लोगों को उनके घर में मौजूद इस्लाम धर्म से जुड़ी एक-एक चीज, जैसे कुरान, नमाज पढ़ने वाली चटाई वगैरह अधिकारियों को सौंपना है। उन्हें स्वेच्छा से सभी धार्मिक सामान वापस देना है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें इसके लिए कड़ी सजा दी जाएगी।’ यह निर्देश देश में रह रहे कजाखस्तान और किर्गिस्तान के मुस्लिमों को भी दिए गए हैं और इस आदेश की घोषणा कथित तौर पर सोशल नेटवर्किंग साइट वीचैट के जरिए की गई है। आपको याद ही होगा कि भारत में कुछ वक़्त पहले एक मुहिम सी छेड़ी गयी थी।  जिसमें वामपंथी पत्रकारों और लेखकों ने अवार्ड लौटाकर तो कुछ अभिनेताओं ने भारत को असहिष्णु देश घोषित कर दिया था और ऐसे दोगले लोग तब अपने बिलों में छुप जाते है। जब डीएसपी अय्यूब पंडित की मुस्लिम भीड़ मस्जिद के बाहर पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर देती है l असली असहिष्णु देश देखने के लिए ऐसे लोगों को चीन को देखना चाहिए जिसने मुहर्रम से ठीक पहले मुसलमानों के ख़िलाफ़ बहुत बड़ा तुगलकी फरमान सुनाया है।  लेकिन अब कोई मुस्लिम संगठन की भावनाएं आहत नहीं होंगी और ना ही किसी वामंपथी पत्रकार या नेता के पेट में दर्द होगा और हाँ ऐसे मौके पर मानवाधिकार आयोग वालों को कैसे भूल सकते है।  उन्हें रोहिंग्या मुस्लिम पर आंसू बहाना याद रहता है। लेकिन मजाल है कि चीन पर ऊँगली उठा दे कोईl खबर के मुताबिक पाकिस्तान के अज़ीज़ दोस्त चीन की सरकार ने अपने देश के मुसलमानों के ख़िलाफ़ मुहर्रम से पहले बड़ा अभियान चलाया है और सभी मुसलमानो को अपने नमाज की चटाई और कुरान की प्रतियां जब्त कराने का आदेश दिया है l डेली मेल के मुताबिकयह सख्त चेतावनी भी दी गई है कि अगरबाद में किसी की भी चटाई और कुरान पाई गईं तो गंभीर सजा दी जाएगी l आपको बता दें कि चीन के शिनजियांग प्रांत में पिछले कई सालों से धार्मिक कट्टरपंथ का संघर्ष चल रहा है और अकेले शिन्जियान प्रांत में ही उइगर मुस्लिमों की जनसख्या एक करोड़ के पार पहुंच गयी है l इसी के चलते इस बार चीन ने मुहर्रम से पहले मुस्लिमों के धार्मिक अधिकार पर बड़ी पाबंदी लगायी है, लेकिन अभी तक ना तो टीवी मीडिया इस पर बहस कर रही है और दिन रात रोहिंग्या के अधिकार पर अपनी वोटबैंक की राजनीति चमकाने वाले नेताओं के मुँह से कुछ फूटा है l ख़बरों के मुताबिक़ निर्वासन विश्व उईगर कांग्रेस ग्रुप के प्रवक्ता दिलक्सत रक्षित ने कहा है कि उन्हें एक नोटिफिकेशन मिला है और इसमें लिखा है कि उईगर मुस्लिम जाति के सभी लोगों के धर्म से जुड़ी कोई सामग्री नहीं मिलनी चाहिए l कुरान और धर्म से जुड़ी सभीचीजें सरकारी अधिकारी को देनी हैं l शिनजियांग के अधिकारियों ने इस वर्ष के शुरूआती दिनों में पांच साल पहले प्रकाशित हुए सभी कुरानों को हटाना शुरू कर दिया था, जिनमें उग्रवादी सामग्री थी l कुरान को शिनजियांग में “तीन अवैध और एक आइटम” अभियान के तहत लाया गया अभियान अवैध धार्मिक सामग्री को लेकर चलाया जा रहा है, जो ज्यादातर ‘मुस्लिम उईगर’ के स्वामित्व वाली ‘अवैध’ धार्मिक वस्तुओं के ख़िलाफ़ है l आपको बता दें कि इससे पहले भी चीन ने कुछ ऐसी ही कानून पाबंदियां लगादी थीं, जिससे चीन के मुस्लिमों ने चीन को “खुली हवा वाला जेल” कहना शुरू कर दिया था l इन फ़ैसलों में सेकुछ सबसे बड़ी मस्जिद में इबादत करने जा रहे मुस्लिम अब मेटल डिटेक्टर से तलाशी देकर प्रवेश करेंगे l 24 घंटे मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा सुरक्षा पहरा और CCTV से निगरानी रहती है और यही नहीं शिनजियांग प्रांत में मुस्लिम लोगों के रमजान महीने में रोज़ा रखने पर पाबन्दी लगाने का फरमान भी सुना दिया गया था l और तो और चीन में दाढ़ी रखने पर आंशिक प्रतिबंध लगा हुआ है साथ ही सभी सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने की भी मनाही है और किसी को भी सार्वजनिक तौर पर नमाज़ पढ़ने पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी।  युवाओं को मस्जिदों से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है और उन्हें बताया जा रहा है कि नमाज सेहत के लिए नुकसानदायक है।  चीन के अधिकारियों का मानना है कि उइगर मुसलमान अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों में शामिल हो रहे है। वैसे ऑस्ट्रिया में बुर्के पर लगी रोक, नियम न मानने पर देना होगा भारी जुर्माना।
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 2016-2017 में जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि बीजिंग सरकार अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार कर रही है। उनकी धार्मिक आजादी को छीना जा रहा है। चीन में उईगर मुसलमानों और हान चीनी समुदाय के बीच 2009 से संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी चीन ने शिनजियांग प्रांत में रहने वाले मुसलमानों को लंबी दाढ़ी रखने और बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। गौरतलब है कि उईगर मुसलमान आम तौर पर टर्की भाषा बोलते हैं। शिनजियांग प्रांत, वर्ष 1949 से पहले तुर्किस्तान का हिस्सा हुआ करता था।
चीन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। पिछले कुछ वर्षों से लगभग हर रमजान के महीने में मुसलमानों पर कोई न कोई पाबन्दी लगती रहती है। मस्जिदों पर लाउडस्पीकर, अज़ान, सड़क या किसी सार्वजनिक स्थान पर नमाज़, रोज़ा न रखना, बुर्का हो या टोपी आदि पर पाबन्दी लगती रहती है और विश्व के किसी भी मुस्लिम देश में चीन द्वारा लगाई जाने वाली पाबंदियों का विरोध करने का साहस नहीं दिखा।
   

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी