आमिर खान हिन्दू लड़कियों से ही क्यों निकाह करता है? रीना, किरण के बाद अब गौरी चली जिंदगी बर्बाद करने ; क्या तीसरा निकाह करेंगे आमिर खान?
आमिर खान, गौरी स्प्राट (फोटो साभार: HT)
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की जिंदगी में नई कहानी शुरू हो गई है। 60 साल के होने से ठीक एक दिन पहले, गुरुवार को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्राट को मीडिया से मिलवाया। आमिर ने कहा कि वो गौरी के साथ पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं और अब छुपाने की जरूरत नहीं है।
ये मुलाकात मुंबई में एक छोटे से प्रोग्राम में हुई। आमिर ने हँसते हुए बताया, “मुझे लगा ये सही मौका है कि आप सब उनसे मिल लें। वैसे भी, कल रात वो शाहरुख और सलमान से मिली थीं।” आमिर 14 मार्च को 60 साल के हो रहे हैं और इस मौके पर वो सबके सामने गौरी को लाए।
गौरी के साथ सुकून मिलने की कही बात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं। वो और आमिर 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। डेढ़ साल पहले गौरी मुंबई आईं, तो दोनों की फिर से मुलाकात हुई। आमिर ने कहा, “हमारी मुलाकात अचानक हुई, फिर बातचीत चलती रही और सब अपने आप आगे बढ़ गया।” गौरी का एक 6 साल का बेटा है और वो अब आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में काम करती हैं।
आमिर ने बताया कि गौरी के साथ वो बहुत खुश और सुकून में हैं। उन्होंने अपनी पुरानी शादियों का जिक्र करते हुए कहा, “मैं खुशकिस्मत हूँ कि मेरे रिश्ते हमेशा मजबूत रहे। रीना के साथ 16 साल, फिर किरण के साथ 16 साल गुजारे। किरण के साथ आज भी अच्छा रिश्ता है। गौरी के साथ अब सुकून मिलता है।”
एक्स वाइफ्स के साथ रिश्ता अच्छा
गौरी ने कहा कि वो एक समझदार और दयालु इंसान चाहती थीं, जो उन्हें आमिर में मिला। आमिर ने मजाक में शादी के बारे में कहा, “60 की उम्र में पता नहीं शादी मुझे शोभा देती है कि नहीं।” उन्होंने ये भी बताया कि उनके बच्चे इस रिश्ते से खुश हैं। आमिर की दो शादियाँ हो चुकी हैं। पहली पत्नी रीना दत्ता फिल्म प्रोड्यूसर थीं और दूसरी पत्नी किरण राव डायरेक्टर हैं। दोनों से उनके रिश्ते आज भी अच्छे हैं। आमिर ने कहा, “मेरी एक्स-वाइफ्स के साथ रिश्ता बहुत अच्छा है, मैं सचमुच खुशकिस्मत हूँ।”
मुंबई में सैलून चलाती हैं गौरी स्प्राट
आमिर के फैंस के लिए ये खबर चौंकाने वाली थी, क्योंकि डेढ़ साल तक किसी को भनक नहीं लगी। अब वो अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को खुलकर जी रहे हैं। गौरी को बॉलीवुड की चमक-धमक की आदत नहीं है, लेकिन वो धीरे-धीरे इसे समझ रही हैं। गौरी स्प्राट बेंगलुरु की रहने वाली हैं। उनके पिता तमिल-ब्रिटिश और माँ पंजाबी-आयरिश हैं, लेकिन वो खुद को भारतीय कहती हैं। गौरी ने लंदन से फैशन कोर्स किया और मुंबई में BBlunt सैलून चलाती हैं। उनकी माँ रीटा बेंगलुरु में सैलून चलाती थीं। गौरी को एक 6 साल का बेटा है। वो भी तलाकशुदा हैं।
आमिर की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ जून में रिलीज होगी, जो उनकी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है। इसके अलावा वो ‘लाहौर 1947’ नाम की एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। 60वाँ जन्मदिन वो परिवार और दोस्तों के साथ डिनर करके मनाएँगे, जिसमें गौरी भी शामिल होंगी।
Comments