Skip to main content

ऑरी की एक रात में 20 से 30 लाख रुपए सेल्फी से कमाई


उसका नाम ओरहान अवत्रामणि है। पर दुनिया जानती है ऑरी के नाम से। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स के साथ उसकी तस्वीरें हैं। हिरोइनें उसके साथ फोटो क्लिक करती हैं। करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में उसकी बातें करते हैं। सब जानना चाहते हैं कि ये ऑरी करता क्या है? ऑरी की माने तो वह एक रात में 20 से 30 लाख रुपए सेल्फी से कमा लेता है।

वाइल्डकार्ड एंट्री से बिग बॉस 17 के घर पहुँचे ऑरी ने शो के होस्ट सलमान खान से बातचीत में कई खुलासे किए। इन्हें सुन सलमान भी हैरान रह गए। उसने अपनी हत्या की कोशिशों से लेकर अपने काम के बारे में बात की।

सलमान खान के सवालों का ऑरी ने अपने अंदाज में अजीबोगरीब जवाब दिए। मसलन, जब सलमान ने पूछा कि वे कितने फोन इस्तेमाल करते हैं तो जवाब में ऑरी ने कहा कि उनके सुबह, दिन और रात के इस्तेमाल के लिए 3 अलग फोन होते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इससे फोन्स की बैटरी खत्म नहीं होती। दावा किया कि उनके 5 मैनेजर हैं।

सलमान के ये पूछने पर की वो इतने सारे फोन का क्या करते हैं। ऑरी ने कहा, “अच्छी तस्वीरों के बहुत सारे फायदे हैं। तस्वीरें वाले पल खत्म हो सकते हैं, लेकिन तस्वीरें जिंदगी भर रहती हैं। अच्छा एडिट करो, अच्छे फोटो डालो।” सलमान ने जब उनसे सवाल किया कि वो ये तस्वीरें किसके लिए अपलोड करते हैं तो ऑरी ने कहा, “दुनिया के बच्चों के लिए। मैं यह सब उनके लिए कर रहा हूँ। एक दिन वहाँ 1000 ऑरी होंगे। मैं इसके लिए तैयारी कर रहा हूँ।”

कुछ ऐसा ही जवाब ऑरी ने पैसे कमाने को लेकर भी दिया। उन्होंने कहा, “नाचता हूँ, गाता हूँ, मैं वह आदमी हूँ जिसने अपनी जिन्दगी जी है। मैंने बहुत काम किया है। मैं एक वेटर, एक्टर, ग्राफिक डिजाइनर था। मैंने पैसे कमाने के लिए बहुत सारे अजीब काम किए हैं। मैंने सब कुछ मेरी जवानी में कमाया। अब मैं अपने बुढ़ापे में रह रहा हूँ।”

उस वक्त सब ऑरी का जवाब सुन हैरान रह गए जब उसने होस्ट सलमान खान के काम क्या करते हो का जवाब देते हुए कहा, “मैं खुद पर काम करता हूँ। मैं उठता हूँ और सिर की मालिश करता हूँ। मैं जर्नलिंग करता हूँ और अपने चक्रों को अलाइन करता हूँ। मैं टैरो कार्ड पढ़ता हूँ, राशिफल पढ़ता हूँ। मैं जिम जाता हूँ, जनवरी में मेरा वजन 74 किलो था और अब मैं 51 साल का हूँ। मैं 47 किलो तक वजन कम करना चाहता हूँ। मैं अपने जिंदगी में पतला ऑरी का किरदार निभा रहा हूँ। इसलिए नवंबर और दिसंबर में मैं पतला ऑरी बन जाऊँगा और फिर देखते हैं अगले कुछ महीनों में मैं साँवला या माँसल हो जाऊँगा।”

इस पर सलमान सवाल किया कि उनकी उम्र क्या है?’ तो ऑरी ने कहा, “मैं 25 साल से अधिक का हूँ, 25 साल से ऊपर का हर कोई एक जैसा है।” इस दौरान सलमान खान को ऑरी ने अपने हत्या की कोशिशों के बारे में बता कर हैरान कर दिया। ऑरी ने बताया, “एक बार हैलोवीन पर मेरे दोस्त ने मुझे सीट से धक्का दे दिया, वह वीडियो वायरल हो गया क्योंकि मैं सीट के पीछे गिर गया था और मैं खिड़की से गिर सकता था और मर सकता था। मैंने पहले अपना फोन दिया और फिर उनसे मुझे बचाने के लिए कहा क्योंकि फ़ोन में सबूत थे।”

ऑरी ने दूसरी बार अपनी हत्या की बात पर कहा, “दूसरी बार, यह एक छत पर पार्टी थी और जिस लड़की को मैंने सोचा था कि वह मेरी करीबी दोस्त है, उसने मुझे शॉट्स पिलाए, और मैं नशे में इस कदर चूर हो गया कि मैं देख भी नहीं सकता था। 10 शॉट्स के बाद उसने मुझे अकेला छोड़ दिया। मैं छत से गिर सकता था और पूल में डूब गया होता।”

पार्टियों के लिए क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने के सवाल पर ऑरी का जवाब था, “मैं दिन में और यहाँ तक कि रात में भी कार्ड स्वाइप नहीं करूँगा। स्टार्स पेमेंट नहीं करते, कोई मुझे बिल नहीं देता। मैं एक स्टार हूँ, वो मुझे बिल नहीं देते, बल्कि वो मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और चले जाते। यह फ्री नहीं है, मैं उनसे अपनी सेल्फी के लिए फीस नहीं लेता।” सलमान के ये पूछने पर “आपकी सेल्फी का चार्ज क्या है?” ओरी ने कहा, “100 रुपए।” इस दौरान उसने इवेंट की तस्वीरों से एक रात में बीस से तीस लाख रुपए कमा लेने का दावा किया।

ऑरी स्टार किड्स के साथ बाँहों में बाँहें डाले कई बार देखा गया है। सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी उसके पोस्ट्स पर कमेंट करती हैं। ऑरी एक बड़े कारोबारी का बेटा भी बताया जाता है। वो अमीरी, टॉम फोर्ड, विजन ऑफ सुपर और प्रादा जैसे ब्रांड्स के साथ भी जुड़ा हुआ है। हॉलीवुड में किम कार्दशियन और काइली जेनर तक के साथ वो दिख चुका है।


Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

वरुण की वायरल होती आपत्तिजनक फोटुएं

सेक्स बहुत गन्दी चीज है, इसके बावजूद आज हम डेढ़ सौ करोड़ तक पहुँच गये है। बच्चों को सेक्स की शिक्षा देना चाहिए, तर्कपूर्ण सहमति है। लेकिन सेक्स की ताकत देखिये और उसका अंतर्विरोध, जब तक गोपनीय है, ग्राह्य है, परम आनंद की पराकाष्ठा है, उघर गया तो आपको समूल नष्ट कर देगा।  जो समाज इस अंतर्द्वंद पर खड़ा है, उसकी भ्रूण हत्या तय है। एक वाक्या सुनिये। बाबू जगजीवन राम बहुत बड़ी शख्सियत थे, उनके बेटे सुरेश राम किसी होटल में अपनी महिला मित्र के साथ नग्न अवस्था में देखे गए।  दुनिया में समय से बड़ा बलवान कोई नहीं। एक समय था जब मेनका ने अगस्त, 1978 में मेनका गांधी के संपादन में छपने वाली सूर्या मैगजीन में बाबू जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम का कथित 'सैक्स स्कैंडल' छापा गया। मैगजीन के दो पन्नों में सुरेश राम और दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा के अंतरंग पलों को बिना सेंसर किये हुए छापा गया था। खास बात यह है कि सुरेश राम अपने पिता की तरह राजनीति में नहीं थे। इस खबर का नकारात्मक असर तब के रक्षा मंत्री और दलित नेता बाबू जगजीवन राम पर पड़ना था और पड़ा भी। यह खबर सिर्फ तत्कालीन रक्षामंत्री और उस ...