सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सबसे ज्यादा मुखर अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला किया है। मुंबई स्थित दफ्तर तोड़े जाने से पहले कंगना सिर्फ मुंबई पुलिस और सरकार को निशाना बनाती थी, लेकिन अब वह सीधा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर वार करने लगी है। कंगना ने अब उद्धव ठाकरे की दुखती रग को छेड़ दिया है। कंगना रनौत ने इस लड़ाई में काफी आक्रामक रूप से उद्धव ठाकरे के बेटे को भी लपेट लिया है। कंगना ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों, मूवी माफियाओं और उसके ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है और इन लोगों के साथ सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी करते हैं। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की असल समस्या यह है कि मैंने मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिनके साथ सीएम के प्यारे बेटे आदित्य ठाकरे पार्टी करते हैं। यही मेरा सबसे बड़ा अपराध है। इसलिए वे मुझे फिक्स करना चाहते हैं। देखते हैं कौन किसको फिक्स करता है।’
इतना ही नहीं कंगना ने राज्य की गठबंधन सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में कुछ भी स्थायी नहीं है। एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा कि क्या आपको लगता है कि आप इस तरह से तानाशाही कर सकते हैं? यह आपके और आपकी पूरी सोनिया सेना के सत्ता से बाहर होने का समय भी हो सकता है। नहीं? क्या यह राजनीति में आम नहीं है, सत्ता गतिशील है और हर वक्त बदलती है। क्या आपको लगता है कि यह आपके पास स्थायी रूप से रहने वाली है?
Basic problem of Maharashtra CM is why I exposed movie mafia, murderers of SSR and its drug racket, who his beloved son Aaditya Thakeray hangs out with, this is my big crime so now they want to fix me, ok try let’s see who fixes who!!! https://t.co/KzfVPfx5s8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
Kangana, everything gone with sad demise of Respected Balasaheb.. Netizens must watch this for better clarity..on Tiger —> Cat conversion of ...Sena.https://t.co/WVztZXr2F2#Justice4SSRIsGlobalDemand
— Atul Kumar (@AtulKum59463627) September 14, 2020
What makes you think you can dictate like this? It could also be your and your entire Sonia Sena’s time to exit from power? Nahin ? Isn’t it common in politics, power dynamics changes all the time, what makes you think place you hold is permanently yours? https://t.co/oNLGhKRIAG
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 14, 2020
बाला साहेब की विचारधारा को बेच शिव सेना से सोनिया सेना बना दिया
इसके पहले कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।’
जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जीन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो 🙏 https://t.co/ZOnGqLMVXC
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
उद्धव ठाकरे के पास 143 करोड़ की संपत्ति है, जिसमे 104 करोड़ की संपत्ति मुम्बई मे बाकी "39 करोड़" की संपत्ति दिल्ली बंगलोर और "यूपी" में है, सरकार को चाहिए इन संपत्तियो मे अगर एक भी मकान बंगला ऑफिस "एक इंच" भी मानको के आधार से अधिक हो तो उसे गिराकर तुरंत ध्वस्त कर दे.!
— Kangana Ranaut (@kangana_office) September 10, 2020
तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2020
बॉलीवुड पूरे देश की जनता की भीख पर ऐश कर रहा है।
— Sunil Nunia (@Sunilnunia11) September 10, 2020
मुम्बई ने तो जिन्ना, हाजी मस्तान, दाऊद, गवली, करीम लाला, छोटा शकील, राजन, अबू सलेम, वरदराजन, ज़ाकिर नाइक, ड्रग माफ़िया, स्मगलर, कोठे और सभी तरह की गंदगी इस देश को दी
पूरे देश का 50% अनैतिक कारोबार और गंदगी मुम्बई से ही फैलती है
एक अन्य ट्वीट में उद्धव ठाकरे की बखिया उधेड़ते हुए कंगना ने कहा कि तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हो सिरर्फ वंशवाद का एक नमूना हो।’
बीएमसी ने 9 सितम्बर को कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़ दिया। कंगना ने बीएमसी की इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like 🙂#DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
Imagine BJP government doing this to illegal constructions in Sonam Kapo, Sonakshi Sinha, Taapsee and Anurag Kashyap's house! It'll become an international issue. Libbies will return awards, protests march will be organised, wokes will change DPs, Swara will post crying videos..
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) September 9, 2020
तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कमाल देखिये,
— नीतू - जय श्री राम 🙏....🖋 (@Nitu643) September 9, 2020
जिनके बाप की एक दहाड़ पर पूरी मुम्बई हिल जाती थी
आज वे एक "स्त्री" की आवाज से फ़टे जा रहे हैं।😝 pic.twitter.com/kD30dZ4Ngo

Comments