उन्होंने कहा कि हरपाल सिंह चीमा ही विपक्ष के नेता रहेंगे। वहीं असंतुष्ट विधायक खैहरा को फिर से जिम्मेदारी देने की मांग कर रहे थे। लेकिन, इसपर एक राय नहीं बन सकी। नाराज गुट के कंवर संधु ने कहा कि बठिंडा में दो अगस्त को होने वाला सम्मेलन होगा। पार्टी के नाराज नेता सुखपाल सिंह खैहरा रविवार शाम दूसरी बार हुई सिसोदिया के यहां बैठक में देर रात शामिल हुए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा उपस्थित नहीं थे।
उधर, आम आदमी पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई कर सकती है। वहीं खैहरा ने आरोप लगाया कि दिल्ली के नेता पंजाब के सभी विधायकों को धमका रहे हैं। विधायकों को दिल्ली के नेता कह रहे हैं, खैहरा का साथ नहीं छोड़ा तो अगली बार आपको टिकट नहीं देंगे, झूठे केस में फंसा देंगे। इस बार विधानसभा सदस्यता रद करवा देंगे।
वैसे तो पार्टी के टूटने के आसार पंजाब विधानसभा चुनावों से दिखने लगे थे, जब पार्टी में यौन-शोषण के समाचार सुर्ख़ियों में थे। पार्टी में हो रहे महिला उत्पीड़न ने पार्टी को बहुत पीछे धकेल दिया। उस कारण महिला वोट भी लगभग पार्टी से छीन ही गया था।
Comments