Skip to main content

खत्‍म होना चाहि‍ए 28% GST का स्‍लैब, समान दर से लागू हो सेस : अरविंद सुब्रमण्‍यन

GST 28 per cent tax slab has to go says Subramanian
सरकार के मुख्‍य आर्थि‍क सलाहकार अरविंद सुब्रमण्‍यन ने जून 27 को कहा GST को और सहज बनाने के लि‍ए सबसे पहले 28 फीसदी के टैक्‍स स्‍लैब को हटाना होगा और समान दर से सेस लागू करना होगा। उन्‍होंने कहा, 'अभी जीएसटी की दरें 0 फीसदी, 3 फीसदी, 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28फीसदी हैं। हमें इन्‍हें तर्कसंगत करना होगा, मगर मेरा मानना है कि‍ सबसे पहले 28 फीसदी वाली दर को खत्‍म करना होगा।' अरविंद ने यह बात इंडि‍यन एक्‍सप्रेस के आइडि‍या एक्‍सचेंज प्रोग्राम में कही। 
सेस में कई तरह के रेट ना हों 
अरविंद से जब यह पूछा गया कि क्‍या सभी प्रकार के सेस को खत्‍म कर देना चाहि‍ए तो उन्‍होंने कहा कि मैं कह रहा हूं कि एक आदर्श सि‍स्‍टम के लि‍ए 28 फीसदी के स्‍लैब को जाना होगा। सेस बरकरार रह सकता है क्‍योंकि कुछ प्रोडक्‍ट पर ज्‍यादा रेट रखना होगा मगर तब भी कई तरह के रेट नहीं होने चाहि‍ए। अपनी रि‍पोर्ट में हमने एक 18 फीसदी और दूसरा 40 फीसदी रेट रखा था। सेस दरअसल 40 फीसदी के रेट को लागू करने का एक अन्‍य तरीका है। 
बड़े स्‍तर पर हो रही GST की चोरी
इस बीच GST, इंटेलिजेंस के डीजी जॉन जोसेफ का कहना है कि इन्‍वेस्टिगेशन विंग ने दो महीने के भीतर 2,000 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्‍स चोरी का पता लगाया है, लेकिन यह बहुत कम है। डाटा विश्लेषण से पता चला है कि अब तक GST में रजिस्‍टर्ड 1.11 करोड़ से अधिक कारोबारियों में से केवल 1 फीसदी कारोबारी 80 फीसदी टैक्‍स का भुगतान करते हैं। 
सिस्‍टम में खामियों की स्‍टडी जरूरी 
जॉन जोसेफ, जो CBEC के सदस्य भी हैं ने कहा कि छोटे कारोबारी तो जीएसटी रिटर्न दाखिल करते समय गलतियां कर ही रहे हैं, बल्कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बड़े कॉरपोरेट भी गलती कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास 1 करोड़ से अधिक एंटरप्राइजेज का पंजीकरण है, लेकिन यदि आप यह देखते हैं कि टैक्‍स कहां से आ रहा है, तो टैक्‍स के 80 प्रतिशत हिस्‍से का भुगतान करने वाले 1 लाख से भी कम लोग हैं। ऐसे में यह स्‍टडी करना बेहद जरूरी है कि सिस्‍टम में कहां खामी है। 

अरविंद सुब्रमण्‍यन के 5 बड़े कदम, मोदी सरकार भी है इनकी मुरीद

अरविंद सुब्रमण्‍यन ने अपने कार्यकाल में अमीरों को सब्‍सि‍डी छोड़ने का सुझाव देने से लेकर जीएसटी दरों का कॉन्‍सेप्‍ट देने और इकोनॉमि‍क सर्वे को नया लुक देने तक का काम कि‍या। हालांकि‍, कई जगहों पर सु्ब्रमण्‍यन के सुझाव प्रभावशाली नहीं रहे। फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली अपनी एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सुब्रमण्‍यन के पद छोड़ने की जानकारी दी है।
इकोनॉमि‍क सर्वे का बदला अंदाज
अरविंद सुब्रमण्‍यन ने इकोनॉमि‍क सर्वे का लुक बदल दि‍या और उसे नए तरीके से पेश कि‍या। उन्‍होंने पुराने डाटा की जगह नए मुद्दों को उठाने की कोशि‍श की है। उन्‍होंने नए आइडि‍या को पेश कि‍या जि‍समें क्‍लाइमेट चेंज, भारत की महि‍लाओं का योगदान, लो स्‍कि‍ल मैन्‍युफैक्‍चरिंग, यूनि‍वर्सल बेसि‍क इनकम, बि‍ना एग्‍जि‍ट कैपि‍टलि‍ज्‍म आदि‍ शामि‍ल हैं। 
जनधन योजना-आधार मोबाइल (JAM) 
सुब्रमण्‍यन ने जनधन-योजना-आधार मोबाइल फ्रेमवर्क के लि‍ए वि‍त्‍तीय समावेश को बढ़ाने में मदद की थी।
जीएसटी
उन्‍होंने जीएसटी को नि‍ष्‍पक्ष दर के करीब पहुंचाने का फ्रेमवर्क का कॉन्‍सेप्‍ट दि‍या। इसके अलावा, उन्‍होंने जीएसटी दरों पर एक समानता लाने और संवैधानि‍क संशोधनों में मदद भी की। 
देश की बैलेंस शीट पर नजर 
अरविंद सुब्रमण्‍यन ने कर्ज में दबी कंपनि‍यों और एनपीए प्रभावि‍त बैंकों की पहचान की। इसे देखते हुए सरकार ने फाइनेंशि‍यल ईयर 2016 बजट में पब्‍लि‍क इन्‍वेस्‍टमेंट को बढ़ा दि‍या। 
अमीरों के लि‍ए कोई सब्‍सि‍डी नहीं 
2015 इकोनॉमि‍क सर्वे में इस बात की ओर इशारा कि‍या कि‍ अमीरों को सब्‍सि‍डी छोड़ देनी चाहि‍ए। सब्‍सि‍डी रि‍फॉर्म और बेहतर टारगेट के लि‍ए आधार तैयार कि‍या। इसके अलावा, उन्‍होंने फर्टि‍लाइजर्स, पावर, केरोसि‍न, दाल और कपड़ों के लि‍ए पॉलि‍सी इनपुट उपलब्‍ध कराया। 
बैड बैंक का सुझाव 
उन्‍होंने बैड बैंक का सुझाव दि‍या लेकि‍न सरकार ने नया दि‍वालि‍या कानून पेश कि‍या जि‍से पूरी तरह से लागू कर दि‍या गया।
दरों को कम करने का सुझाव
जब महंगाई दर कम थी तो इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लि‍ए सुब्रमण्‍यन ने ब्‍याज दरों को कम करने का सुझाव दि‍या। लेकि‍न आरबीआई ने उनकी यह बात नहीं सुनी।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा

रानी चटर्जी की बोल्ड तस्वीरों ने हिलाया इंटरनेट

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अलग अदांज से धाक जमाने वाली रानी चटर्जी अब तक 300 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की गिनती इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस में होती है. उनकी हर अदा पर फैंस की नजर बनी रहती हैं. इस बीच वो अपनी लेटेस्ट फोटो के चलते चर्चा का विषय बन गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी किसी हॉट फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हो. बल्कि ऐसा हर बार देखने को मिलता है. वहीं इस बार भी एक्ट्रेस की नई तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ वो इस नई तस्वीर में बेहद हॉट और बोल्ड नजर आ रही हैं. फोटो में रानी काफी प्यारी दिख रही है. तस्वीरों में रानी का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फॉलोअर्स का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है. रानी चटर्जी सोशल मी़डिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनके फैंस भी उनकी नई अपडेट पर नजर बनाए बैठे रहते हैं. अक्सर रानी के बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं. हाल ही में रानी के नए लुक ने इंटरनेट को हिला दिया है. इस फोटो में रानी लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में रानी अपने सेक्सी