राजस्थान के जयपुर में एक आरएसएस कार्यकर्ता और युवा व्यापारी रघुवीर प्रसाद गुप्ता ने आग लगाकर ख़ुदकुशी करने का प्रयास किया है। 70 प्रतिशत तक उनका शरीर जल गया है। एसएमएस हॉस्पिटल में रघुवीर का इलाज चल रहा है, जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को दिए बयान के अनुसार आरक्षण प्रणाली और समाज में फैल रहे जातिवाद से आहत होकर रघुवीर ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस के अनुसार रघुवीर ने भारत माता को संबोधित एक पत्र भी लिखा है।अवलोकन करें:--
![]() |
| लगभग 28 वर्ष पूर्व सितम्बर 1990 में मंडल कमीशन के विरोध में इस युवक की जान गयी थी |
उधर, दोस्तों का भी कहना है कि भारत बंद प्रदर्शन से आहत होकर रघुवीर ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
इस घटना को देख ऐसा आभास होता है कि अब भविष्य में होने वाले चुनावों में आरक्षण विरोधी NOTA को अधिक वोट देंगे, न कि किसी उम्मीदवार को।
इस घटना को देख ऐसा आभास होता है कि अब भविष्य में होने वाले चुनावों में आरक्षण विरोधी NOTA को अधिक वोट देंगे, न कि किसी उम्मीदवार को।

Comments