Skip to main content

कठुआ बलात्कार: ‘केवल एक केस को हाइलाइट मत करो’-- परिणीति चोपडा

कठुआ में ८ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर निर्मम हत्या कर देने से देश के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है। काफी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कर रहे हैं।
Its not just !!! Alll these women and their families need help too!!! Lets not highlight just one case, lets try and help as many as we can ... https://twitter.com/kpnewschannel/status/984421426521411584 
वहीं इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री ने भी सामने आकर आवाज उठाई है । बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध को घिनौना बताते हुए अपराधियों को फांसी देने की मांग उठ रही हैं। इसी बीच अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने भी ट्विटर के माध्यम से बलात्कार पीडिता को न्याय दिलाने की बात करते हुए कश्मीरी पंडितों के साथ बलात्कार की दास्तां को याद कराया और कहा कि केवल एक केस को ही हाइलाइट न किया जाए।
अवलोकन करें:-- 

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार कठुआ गैंगरेप को लेकर सोशल मीडिया पर अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं .....
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
परिणीति का यह ट्वीट जावेद अख्तर जैसे बॉलीवुड कलाकारों और उन नेताओं को करारा जवाब है, जो कठुआ की एक घटना पर शोर मचाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं, दरअसल इन जैसों की रोजी-रोटी का माध्यम साम्प्रदायिकता फैलाना ही है। परिणीति ने कश्मीरी औरतों के हुए अत्याचारों को उजागर कर जनता के समक्ष इन छद्दम धर्म-निरपेक्षों को बेनकाब करने का बहुत ही साहसिक कार्य किया है। जिस समय कश्मीर घाटी में कश्मीरी महिलाओं के साथ इसी तरह की घिनौनी हरकतें हो रही थीं, इन सबको उस समय साँप सूंघ गया था, किसी का मुँह नहीं खुला, क्योकि बलात्कारी मुस्लिम थे और बलात्कार का शिकार होने वाली हिन्दू महिलाएं।
इसी तरह अख़लाक़ पर सब चीखने-चिल्लाने लगे, लेकिन विकासपुरी दिल्ली में डॉ नारँग की हत्या पर ख़ामोशी ! क्यों? क्योकि डॉ नारंग एक हिन्दू था और हत्यारे मुसलमान, क्या इसी को समाजवाद या धर्म-निरपेक्षता कहते हैं? लगता है, ये लोग समाजवाद और धर्म-निरपेक्षता का भावार्थ तक नहीं जानते। चले हैं, समाजवाद और धर्म-निरपेक्षता का पाठ पढ़ाने।    
Some unfortunate daughters of India who will never get justice . Please go through the below thread.

Prana Ganjoo ws abducted along wid her husband.She ws gang raped for a number of days & then her body was thrown in the river .
Mrs. Rupawati Bhan was tortured to death in her house and her body was flung into a field from the third storey onto the road.

Girja Tikoo a kashmiri Pandit working as a Lab Assistant, was abducted, gang raped for many days and shred into pieces on a bar and saw mill by Islamic terrorists.
KashmirRapes
Prana Ganjoo ws abducted along wid her husband.She ws gang raped for a number of days & then her body was thrown in the river .
परिणीति चोपडा ने कश्मीरी पंडित न्यूज नाम के ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “बस बच्ची ही नहीं, इस तरह की सभी महिलाओं और परिवारों को मदद की आवश्यकता है । केवल एक केस को हाइलाइट मत करो, कोशिश करो और जितना हो सके उतनी मदद करो ।”
परिणीति ने जो कश्मीरी पंडित न्यूज ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर किया है उसमें कई ऐसे केसों का उल्लेख किया गया है जिनमें कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ कश्मीर में बलात्कार की वारदात हुईं परंतु उन्हें इंसाफ नहीं मिल सका ।
इन केसों को शेयर करते हुए कश्मीरी पंडित न्यूज ने लिखा, “भारत की कुछ अभागी बेटियां जिन्हें कभी इंसाफ नहीं मिलेगा ।” आपको बता दें कि, कठुआ गैंगरेप की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है । इस मामले में चार पुलिसवालों के अलावा तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...