Skip to main content

कर्णाटक में हुए सामूहिक बलात्कार पर कैंडल मार्च कब होगा?

आर.बी.एल.निगम, वरिष्ठ पत्रकार  
भारत में होती बलात्कार की घटनाओं पर यकायक महान कवि जयशंकर प्रसाद की ये पंक्तियाँ स्मरण हो रही है:--
हाय अबला तेरी यही कहानी,
आंचल में है दूध और आँखों में पानी। 


This is extremely shameful and such a sad commentary on 70yrs of our failed justice system. Journalists who communalise such heinous crimes must be punished equally.
आप जानते है की टीवी मीडिया इस खबर पर कभी डिबेट नहीं करेगी, न ही कोई बॉलीवुड वाला इस मामले पर एक भी ट्वीट करेगा, और न ही मीडिया के लोग ट्वीट करेंगे, और न ही ये खबर देश में बताई जाएगी, इसके उलट इस खबर को जितना हो सके उतना दबाने की कोशिश की जाएगी, क्योकि ये मामला है कर्णाटक का जहाँ राहुल गाँधी की सरकार है, और यहाँ पीडिता हिन्दू समाज से है और 9 बलात्कारी मुस्लिम समाज से, इसलिए इस मामले पर कोई कुछ नहीं बोलेगा। 
मामला है कर्णाटक का, जहाँ पर एक विधवा हिन्दू महिला को उसी के घर में बंधक बनाकर 9 मुस्लिम व्यक्तियों ने 9 दिन तक बलात्कार किया, इन लोगों को पता चल गया की महिला विधवा है और अकेली है, तो उसी के घर में घुसकर 9 दिन तक इन्होने उसके साथ अनगिनित बार बलात्कार किया। 
इनमे से 8 तो गिरफ्तार कर लिए गए है, पर 1 नियाज मुल्ला नाम का व्यक्ति फरार है, और कोई भी सेक्युलर ब्रिगेड वाला उसकी गिरफ़्तारी के लिए 1 ट्वीट तक नहीं करेगा, ये मामला इतना भयानक है, 1 महिला के घर में 9 अत्याचारी घुस गए, उसे बंधक बना लिया, मुँह बंद कर कर के उसका 9 दिन तक अनगिनित बार बलात्कार किया, और सभी एक ही समुदाय से, और इस खबर को जो भी बताएगा वो सांप्रदायिक भी घोषित हो जायेगा। 
अवलोकन करें:--


विभाजन से ठीक पहले, पश्चिमी पंजाब में जब हिंदू और सिख महिलायें बड़ी संख्या में मुसलमानों द्वारा बलात्कार की जा रही थी, तब गांधी ने महिलाओं ...
NIGAMRAJENDRA28.BLOGSPOT.COM
आखिर कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ महिलाओं के प्रति कब सचेत होंगी? केवल "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" नारे से इसका समाधान नहीं होना, क्योकि यहाँ सियासतखोर हर अपराध में धर्म पहले टटोलते हैं, सजा की बात बाद में। आखिर कब तक भारतीय महिला धर्म के नाम पर तुष्टिकरण की शिकार होती रहेंगी? जब कोई मुस्लिम आतंकवादी पकड़ा जाता है, कहते हैं, आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और पिछली युपीए सरकार बेकसूर हिन्दू साधु-संतों को जेलों में भर हिन्दू आतंकवाद के नाम से हिन्दू समाज को अपमानित करती रही, और पार्टी में बैठे जयचन्दी हिन्दू  सरकार का समर्थन करते रहे। 
Image may contain: 1 person, text
जो राहुल गाँधी रात्रि के 12 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाल महिला हितैषी बनने का स्वाँग करते हैं, अब कर्णाटक, जहाँ उनकी खुद की सरकार है, वहां एक विधवा का सामूहिक बलात्कार होने पर क्यों साँप सूंघ गया? क्या उस विधवा हिन्दू महिला का कोई सम्मान नहीं? लोग किसी विधवा के साथ सहानुभूति रखते हैं, लेकिन जब उसका इनका वोट बैंक सामूहिक बलात्कार करता है, चुप्पी साध लेते हैं। अब इसको पाखंड नहीं कहा जाए तो क्या नाम दिया जाए। 
पेड-मीडिया ने रफा-दफा की वास्तविकता   
Image may contain: 1 person, textमीडिया तो कुछ बता ही नहीं रही की कांग्रेस के लोगों ने कल प्रियंका वाड्रा और एक महिला पत्रकार के साथ रात में दिल्ली में क्या किया, मीडिया ने इस मामले को बस इतना कहकर रफादफा कर दिया की प्रियंका वाड्रा के साथ धक्का मुक्की हुई थी, पर ये सरासर झूठ है, इसके अलावा मौसमी सिंह नाम की एक महिला पत्रकार के साथ भी काफी कुछ गलत हुआ, पर चूँकि कांग्रेस पार्टी से मीडिया इतना पैसा ले चुकी है, कि कांग्रेस ने मीडिया की महिला कर्मचारी की इज्ज़त तार तार की पर मीडिया अपने ही सहकर्मी को न्याय दिलाने के लिए नहीं चिल्ला रही, जबकि मीडिया महिला सम्मान पर पुरे देश को ज्ञान बाँट रही है।  प्रियंका वाड्रा का अब एक विडियो सामने आया है, 1 मीडिया चैनल ने इसे दिखाया है, विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की प्रियंका खुद को बचाने के लिए जल्दी जल्दी भाग रही है, उनको पता चल चूका है की कांग्रेसी लोग उनके साथ बुरा करने वाले है, और प्रियंका ने कांग्रेसियों से बचने के लिए कोहनी भी मारी पहले देखिये विडियो :--





Congress workers march to protest crimes against women. In the march, they molest and grope women. Such a shame! Will Rahul Gandhi speak up?
Image may contain: textहुआ ये की कांग्रेस के लोगों ने और राहुल गाँधी ने महिला सम्मान को लेकर कैंडल मार्च निकाला था, राहुल गाँधी बोल रहे थे की मेरे दिल में महिलाओं के लिए दर्द है, पर कैंडल मार्च के दौरान राहुल गाँधी खुद मसखरी करते हुए और हँसते हुए दिखाई दिए, अब जिस पार्टी का मुखिया ऐसा हो तो कार्यकर्त्ता भी तो ऐसे ही होंगे, रात के समय कांग्रेसियों के अन्दर का नेहरु डीएनए और शैतान जाग गया, और मौसमी सिंह के अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका वाड्रा को भी दबोचना शुरू कर दिया। 
प्रियंका को भी वो खींचने लगे, पकड़ने लगे, प्रियंका वाड्रा को अहसास हो गया की इन लोगों के इरादे ठीक नहीं है, इसलिए वो आगे की तरफ भागी, पर एक कांग्रेसी कार्यकर्त्ता ने उनका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की तो प्रियंका वाड्रा ने उसे कोहनी भी मारी जो आप ऊपर विडियो में देख सकते है, चूँकि प्रियंका के साथ सुरक्षा के लोग भी रहते है, तो वो किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रही, पर मौसमी सिंह को काफी गलत तरीकों से कांग्रेस के लोगों ने पकड़ा।  कांग्रेस पार्टी और उसके नेता तथा कार्यकर्त्ता महिलाओं के सम्मान के कार्यक्रम में अपनी ही महिला नेता और एक पत्रकार को नहीं छोड़ रहे, इनकी दूसरी महिलाओं के प्रति क्या सोच होगी, इसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है। जब पार्टी कार्यकर्ताओं की ही ऐसी मानसिकता होगी, देश की महिलाओं को कोई उम्मीद भी नहीं रखनी चाहिए। 

पश्चिम बंगाल में कुछ शांतिदूत महिलाओं के साथ बहुत दुर्व्यवहार करते हुए पहले महिला को घसीटा गया उसके बाल काटे गए फिर उसके कपड़े फाड़े गए।।
अब कहां गए वो बुद्धिजीवी अवार्ड वापसी गैंग के लोग जो कल जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे
कठुआ केस बोल पड़े स्थानीय मुस्लिम – ‘हिन्दू भाइयों को फंसाया जा रहा है।
सबसे पहली चीज – कठुवा में बच्ची के साथ बलात्कार हुआ भी है इस बात का किसी के पास क्या सबूत है, जम्मू कश्मीर की पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता, वहां की पुलिस का इतिहास रहा है झूठी रिपोर्ट बनाने का, यहाँ तक की जो सैंपल पुलिस लेती है वो भी फर्जी निकले हैं। 
पुलिस कहती है की मंदिर में तहखाना है, कोई भी मीडिया वाला तहखाना खोज के दिखा दे मंदिर में, वहां कोई तहखाना नहीं, तीसरी चीज – जम्मू कश्मीर पुलिस 3 बार अपनी ही रिपोर्ट बदल चुकी है, और 2 बार डॉक्टर अपनी रिपोर्ट बदल चूका है। 
चौथी चीज कोई भी सेक्युलर और महबूबा मुफ़्ती इस मामले में सीबीआई जांच नहीं चाहते – क्या लोगों को मुर्ख समझ कर रखा है, कठुवा मामले में इतना सफ़ेद झूठ चलाया जा रहा है, इतना खुला षड्यंत्र किया जा रहा है की वहां आसपास में रहने वाले मुस्लिम लोग भी बोल रहे है की हिन्दुओ को फंसाया जा रहा है, पहले आप एक स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति की बात ही सुनिए..
ये कदाचित वो स्थानीय मुस्लिम है जो अभी तक मुफ़्ती, अब्दुल्ला, कांग्रेस और हुर्रियत वालों की साजिश के खिलाडी नहीं है, इसलिए ये ईमानदारी से अपनी बात को कह रहे है, बच्ची का रेप हुआ भी है ये नहीं अब ये सबसे बड़ा सवाल बन गया है। 
और महबूबा मुफ़्ती कोई सीबीआई जांच नहीं चाहती, पूरा मामला ही फर्जी तरीके से देश के सामने एक षड्यंत्र की तरह पेश किया जा रहा है, और इस मामले की या तो सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में किसी SIT द्वारा जांच की सख्त जरुरत है।

Comments

AUTHOR

My photo
shannomagan
To write on general topics and specially on films;THE BLOGS ARE DEDICATED TO MY PARENTS:SHRI M.B.L.NIGAM(January 7,1917-March 17,2005) and SMT.SHANNO DEVI NIGAM(November 23,1922-January24,1983)

Popular posts from this blog

राखी सावंत की सेक्सी वीडियो वायरल

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी अजीबो गरीब हरकत से सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बोल्ड फोटो के लिए चर्चे में हैं. उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटो शेयर की जिसमें वह एकदम कहर ढाह रही हैं. फोटो के साथ-साथ वह कभी अपने क्लीवेज पर बना टैटू का वीडियो शेयर करती हैं तो कभी स्नैपचैट का फिल्टर लगाकर वीडियो पोस्ट करती हैं. वह अपने अधिकतर फोटो और वीडियो में अपने क्लीवेज फ्लांट करती दिखती हैं. राखी के वीडियो को देखकर उनके फॉलोवर्स के होश उड़ जाते हैं. इसी के चलते उनकी फोटो और वीडियो पर बहुत सारे कमेंट आते हैं. राखी अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.राखी अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहतीं हैं. राखी कभी दीपक कलाल से शादी और लाइव हनीमून जैसे बयान देती हैं तो कभी चुपचाप शादी रचाकर फैंस को हैरान कर देती हैं. हंलाकि उनके पति को अजतक राखी के अलावा किसी ने नहीं देखा है. वह अपने पति के हाथों में हाथ डाले फोटो शेयर करती हैं लेकिन फोटो में पति का हाथ ही दिखता है, शक्ल नहीं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर राखी जो भी शेयर करती हैं वह भी चर्चा ...

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु का MMS…सोशल मीडिया पर हुआ लीक

सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर त्रिशा कर मधु का MMS लीक हो गया है, जिससे वो बहुत आहत हैं, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है, त्रिशा मधु ने इस बात को कबूल किया है कि वीडियो उन्होंने ही बनाया है लेकिन इस बात पर यकीन नहीं था कि उन्हें धोखा मिलेगा। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिशा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वह एक शख्स के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभिनेत्री ने इसे डिलीट करने की गुहार लगाई साथ ही भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों पर उन्हें बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया। त्रिशा मधु कर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है जिसमें कहा, आप लोग बोल रहे हैं कि खुद वीडियो बनाई है। हां, हम दोनों ने वीडियो बनाया थ। पर मुझे ये नहीं मालूम था कि कल को मेरे साथ धोखा होने वाला है। कोई किसी को गिराने के लिए इतना नीचे तक गिर जाएगा, यह नहीं पता था। इससे पहले त्रिशा ने वायरल हो रहे वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और कहा था कि उनको बदनाम करने को साजिश की जा रही है। त्रिशा मधु कर ने सोशल मीडिया पर ए...

Netflix फैला रहा हिन्दू घृणा : ‘हल्लिलूय्याह’ बन गया ‘अनंत आनंदम्’, बच्चों का यौन शोषण करने वाला हिन्दू बाबा

                             Netflix लो वेब सीरीज 'राणा नायडू' में वेंकटेश और राणा दग्गुबती भारत में आजकल गालियों और सेक्स को ही वेब सीरीज मान लिया गया है। इसमें अगर हिन्दू घृणा का छौंक लग जाए तो फिर कहना ही क्या। चाहे ‘पाताल लोक’ में पंडित के मुँह से माँ की गाली बुलवाने वाला दृश्य हो या फिर ‘मिर्जापुर’ में ब्राह्मण को लालची बता कर उसे उठा कर भगाने का, OTT पर धड़ाधड़ रिलीज हो रहे ये वेब सीरीज इन मामलों में निराश नहीं करते। ऐसी ही एक नई वेब सीरीज Netflix पर आई है, ‘राणा नायडू’ नाम की। हिन्दू भावनाओं के प्रति जितनी जागरूकता सरकार और हिन्दुओं में देखी जा रही है, उतनी कभी नहीं। 70 के दशक में वैश्यवृत्ति पर आधारित निर्माता-निर्देशक राम दयाल की फिल्म 'प्रभात' का प्रदर्शन हुआ, जिसे विश्व हिन्दू परिषद द्वारा नायक और नायिका के राम एवं सीता होने पर आपत्ति करने राम दयाल को दोनों के नाम परिवर्तित होने को मजबूर होना पड़ा था। इसके अलावा कई फिल्में आयी जिनमें हिन्दू मंदिरो को बदनाम किया जाता रहा है। यही कारण है कि राहुल गाँधी द्वा...